Aarti Industries Share Price : क्यों लगातार तीन दिन से फिसल रहा स्टॉक? ये है असली वजह
Aarti Industries Share Price : क्यों लगातार तीन दिन से फिसल रहा स्टॉक? ये है असली वजह
Aarti Industries Share Price:- केमिकल कंपनी Aarti Industries के शेयर में सोमवार को 10% तक की बड़ी गिरावट देखने को मिल रही है. इसके पहले शुक्रवार को भी इस स्टॉक में 8% और गुरुवार को 2% की गिरावट देखने को मिली है. 3 सेशन में अब तक यह स्टॉक करीब 16% तक फिसल चुका है. शुक्रवार को दूसरी तिमाही के नतीजे जारी होने से पहले शेयर में गिरावट देखने को मिली. वहीं, आज खराब नतीजों के बाद शेयर करीब 10% फिसलकर कामकाज कर रहा है.
मार्जिन और मुनाफे पर बड़ा दबाव:-
Aarti Industries की आय ग्रोथ साल-दर-साल 12% रही है. इस दौरान कंपनी की EBITDA ₹196 करोड़ से 16% बढ़कर ₹233 करोड़ रही. EBITDA मार्जिन 400 बेसिस प्वॉइंट की दबाव के साथ 12% पर रही. कंपनी का मुनाफा सालाना आधार पर करीब ₹90 करोड़ से करीब 43% गिरकर ₹51 करोड़ पर आ चुका है. कंपनी की अहम प्रोडक्ट Mono Methyl Aniline (MMA) के मार्जिन में बड़ी गिरावट से कंपनी की परफॉर्मेंस पर असर देखने को मिला है.
यह भी पढें:- Asian Paints Share Price : कमजोर नतीजों के बाद बड़ी गिरावट का अनुमान, 25% फिसल सकता है शेयर का भाव!
कहां है पॉजिटिव ग्रोथ:-
कहां है पॉजिटिव ग्रोथ:-
ज्यादा चैनल इन्वेंटरी के बीच कम यूटिलाइजेशन की वजह से MMA मार्जिन पर असर देखने को मिला है. तिमाही आधार पर MMA वॉल्यूम 35% तक फिसला है. चीन में नई क्षमता की वजह से भी कंपनी की मार्जिन पर दबाव देखने को मिला है. हालांकि, कंपनी ने यह भी कहा कि एनर्जी सेगमेंट को छोड़कर बाकी सभी सेगमेंट में दूसरी तिमाही के दौरान मजबूत ग्रोथ देखने को मिली है.
Disclaimer: शेयर बाजार में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.
Post a Comment