Header Ads

HEG Q2 results: नतीजों के साथ किया निवेश को लेकर बड़ा एलान, स्टॉक पर रखें नजर

 

HEG Share Price: Q2 results, नतीजों के साथ किया निवेश को लेकर बड़ा एलान, स्टॉक पर रखें नजर



HEG Q2 results:- HEG ने अपने दूसरी तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं. कंपनी का मुनाफा पिछले साल के मुकाबले 14 फीसदी से ज्यादा फिसला है. वहीं आय करीब 8 फीसदी घट गई है. एबिटडा 5 फीसदी से ज्यादा नीचे आया है. हालांकि मार्जिन पिछले साल के मुकाबले बेहतर हुए हैं. इसके साथ ही कंपनी ने अपनी एसोसिएट कंपनी भीलवाड़ा इंफोटेक्नोलॉजी में निवेश को लेकर बड़ा एलान किया है. कंपनी के बोर्ड ने अपनी एसोसिएट कंपनी में बाकी बची पूरी हिस्सेदारी खरीदने को मंजूरी दी है जिसके बाद एसोसिएट कंपनी HEG की पूर्ण स्वामित्व वाली कंपनी बन जाएगी. कंपनी ने ये एलान बाजार बंद होने के बाद किए हैं. बुधवार के कारोबार में कंपनी का स्टॉक 2.4 फीसदी की गिरावट के साथ 405.7 के स्तर पर बंद हुआ है.

कैसे रहे तिमाही नतीजे

कंपनी का तिमाही मुनाफा पिछले साल के मुकाबले 14.3 फीसदी की गिरावट के साथ 82.3 करोड़ रुपये के स्तर पर आ गया है. साल भर पहले कंपनी का मुनाफा 96 करोड़ रुपये के स्तर पर था. वहीं कंपनी की आय साल दर साल के आधार पर 7.6 फीसदी घटी है और 614.2 करोड़ रुपये से घटकर 567.6 करोड़ रुपये पर आ गई है. एबिटडा पिछले साल के मुकाबले 5.2 फीसदी गिरकर 96.6 करोड़ रुपये पर आ गया है. वहीं मार्जिन 17 फीसदी पर रहे हैं जो कि पिछले साल की इसी तिमाही में 16.6 फीसदी पर थे.

यह भी पढें:- Stock Markets Crash: शेयर बाजार में क्यों डूब रहे हैं पैसे? कौन है गिरावट का 'Villain'

क्या किया निवेश को लेकर एलान

कंपनी ने जानकारी दी है कि बोर्ड ने HEG की एसोसिएट कंपनी भीलवाड़ा इंफोटेक्नोलॉजी में निवेश को मंजूरी दी है. कंपनी निवेश के जिरए एसोसिएट कंपनी में बाकी बची हिस्सेदारी खरीदेगी फिलहाल HEG की भीलवाड़ा इंफोटेक में 38.59 फीसदी की हिस्सेदारी है. कंपनी के मुताबिक ये ट्रांजेक्शन 37.27 करोड़ रुपये में होगा जिसे एक से ज्यादा बार में पूरा किया जा सकता है. ट्रांजेक्शन पूरा होने के बाद भीलवाड़ा इंफोटेक्नोलॉजी HEG की पूर्ण स्वामित्व वाली सब्सिडियरी बन जाएगी.

Disclaimer: शेयर बाजार में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.

No comments

Powered by Blogger.