IND vs SA T20 live score : तिलक-अभिषेक ने मचाया धमाल, भारत ने पावरप्ले में ठोके 70 रन
इंडिया वर्सेस साउथ अफ्रीका तीसरा टी20 मैच बुधवार को सुपरस्पोर्ट पार्क में खेला जा रहा है। अफ्रीका के कप्तान एडन मार्करम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। भारत पहले बल्लेबाजी करेगा। रमनदीप सिंह डेब्यू कर रहे हैं, हार्दिक ने उन्हें भारतीय कैप सौंपी। रमनदीप ने आवेश खान की जगह ली है। भारत की शुरुआत खराब रही। टीम ने पहले ओवर की दूसरी गेंद पर संजू सैमसन का विकेट गंवाया। संजू बिना खाता खोले आउट हुए।
चार मैचों की टी20 सीरीज 1-1 से बराबरी पर है। अंतिम दोनों मैच में फैंस को कांटे की टक्कर के मुकाबले देखने को मिल सकते हैं। पहले मैच में भारत ने 61 रनों से जीत हासिल की थी, जबकि दूसरे मैच में साउथ अफ्रीका ने शानदार वापसी करते हुए 3 विकेट से मैच अपने नाम किया।
INDIA 219/5 Overs 20
IND vs SA live score : भारत ने बनाए 219 रन
IND vs SA live score : भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 219 रन बनाए हैं। तिलक वर्मा 107 रन बनाकर नाबाद लौटे।
IND vs SA live score : तिलक वर्मा ने लगाया शतक
IND vs SA live score : तिलक वर्मा ने 51 गेंद में शतक जड़ दिया है। तिलक का टी20 इंटरनेशनल में ये पहला शतक है। उन्होंने अपनी पारी में 6 छक्के और आठ चौके लगाए हैं।
India vs South Africa LIVE Score : रिंकू सिंह हुए आउट
India vs South Africa LIVE Score : रिंकू सिंह की धीमी पारी का अंत हुआ है। रिंकू 13 गेंद में आठ रन बनाकर आउट हुए।
India vs South Africa LIVE Score : भारत का स्कोर 180 के पार
India vs South Africa LIVE Score : भारत ने 17.3 ओवर में 4 विकेट खोकर 190 रन बना लिए हैं। तिलक 95 और रिंकू सिंह 8 रन बनाकर खेल रहे हैं।
India vs South Africa LIVE Score : तिलक वर्मा 80 के पार
India vs South Africa LIVE Score : तिलक वर्मा ने 80 से ज्यादा रन बना लिए हैं। उनकी इस पारी की बदौलत भारत ने 170 से ज्यादा रन बना लिए हैं।
IND vs SA live score : हार्दिक पांड्या लौटे पवेलियन
IND vs SA live score : स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या 16 गेंद में 18 रन बनाकर पवेलियन लौट गए हैं। उन्हें केशव ने आउट किया।
IND vs SA live score : अभिषेक के बाद कप्तान सूर्या भी हुए आउट
IND vs SA live score : भारत ने सात गेंद के अंदर दो विकेट गंवा दिए हैं। अभिषेक 25 गेंद में 50 रन और कप्तान सूर्यकुमार सिर्फ एक रन बनाकर पवेलियन लौट गए हैं।
IND vs SA live score : अभिषेक ने लगाई फिफ्टी
IND vs SA live score : अभिषेक शर्मा ने 24 गेंद में अर्धशतक लगाया है। पिछले कुछ मैचों में उनके बल्ले से रन नहीं निकले थे लेकिन इस मैच में उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया।
IND vs SA live score : भारत ने पावरप्ले में ठोके 70 रन
IND vs SA live score : भारत ने पावरप्ले में 70 रन बनाए हैं। संजू के आउट होने के बाद तिलक और अभिषेक ने ताबड़तोड़ शॉट लगाए। दोनों के बीच 80 से ज्यादा रन की साझेदारी हो चुकी है।
IND vs SA live score : तिलक-अभिषेक ने पारी को संभाला
IND vs SA live score : तिलक वर्मा और अभिषेक शर्मा ने पहला विकेट जल्दी गिरने के बाद पारी को संभाला है और तेजी से रन बटोरे हैं।
IND vs SA live score : भारत को दूसरी ही गेंद पर लगा झटका
IND vs SA live score : भारतीय टीम को तीसरे टी20 मैच के पहले ओवर में ही झटका लगा है। सलामी बल्लेबाज संजू सैमसन बिना खाता खोले पवेलियन लौटे।
IND vs SA live score : दक्षिण अफ्रीका (प्लेइंग इलेवन
रयान रिकेल्टन, रीजा हेंड्रिक्स, एडेन मार्करम (कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, हेनरिक क्लासेन (विकेट कीपर), डेविड मिलर, मार्को जेनसन, एंडिले सिमेलाने, गेराल्ड कोएट्जी, केशव महाराज, लूथो सिपामला
India vs South Africa LIVE Score: भारत (प्लेइंग इलेवन)
संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, रमनदीप सिंह, अर्शदीप सिंह, रवि बिश्नोई, वरुण चक्रवर्ती
Post a Comment