Header Ads

Hindalco Share Price :- Q2 Results, कंपनी के अनुमान से बेहतर नतीजे, मुनाफा 123% बढ़ा

 

Hindalco Share Price :- Q2 Results, कंपनी के अनुमान से बेहतर नतीजे, मुनाफा 123% बढ़ा



Hindalco Q2 Results:- Hindalco Industries तिमाही नतीजों का एलान कर दिया है. कंपनी ने अनुमान से बेहतर नतीजे पेश किए हैं. सितंबर 2024 में समाप्त तिमाही में कंपनी का मुनाफा बढ़कर 1,891 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है जो एक साल पहले इस तिमाही में 847 करोड़ रुपये पर था. कंपनी के मुनाफे में यह बढ़ोतरी 123 फीसदी की है. हालांकि कंपनी को 1,250 करोड़ रुपये का मुनाफा होने का अनुमान था. कंपनी की आय 7.7 फीसदी बढ़कर 22,262 करोड़ रुपये पर पहुंच गई है जो एक साल पहले इस तिमाही में 20,676 करोड़ रुपये पर था.


हिडाल्को का EBITDA 56.5 फीसदी बढ़कर 2,749 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है, जो एक साल पहले इस तिमाही में 1,756 करोड़ रुपये पर था. कंपनी का EBITDA मार्जिन साल दर साल 8.5 फीसदी से बढ़कर 12.4 फीसदी पर पहुंच गया है.

शेयर का प्रदर्शन

सोमवार को Hindalco का शेयर 0.71 फीसदी की तेजी के साथ 655.05 रुपये पर बंद हुआ. पिछले एक साल में कंपनी के शेयर में 34.37 फीसदी की बढ़ोतरी देखने को मिली है. शेयर का 52 वीक हाई 772.65 रुपये है.


Disclaimer: शेयर बाजार में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.

No comments

Powered by Blogger.