Header Ads

इस डिफेंस कंपनी के IPO का GMP 200 पर पहुंचा, अगले हफ्ते खुलेगा… जान लीजिए प्राइस बैंड

 

C2C Advanced Systems IPO:- डिफेंस कंपनी के IPO का GMP 200 पर पहुंचा, अगले हफ्ते खुलेगा… जान लीजिए प्राइस बैंड



C2C Advanced Systems IPO GMP:- इन दिनों शेयर मार्केट में इनिशियल पब्लिक ऑफर (IPO) की धूम है. लगातार कंपनियां IPO के जरिए फंड जुटा रही हैं. हालांकि, हाल के दिनों में कई IPO की लिस्टिंग फीकी रही है, क्योंकि बाजार भारी बिकवाली का सामना कर रहा है. इस बीच आने वाले एक IPO के शेयरों ने ग्रे मार्केट में धूम मचा रखा है. सी2सी एडवांस्ड सिस्टम्स लिमिटेड का आईपीओ (C2C Advanced Systems IPO) 22 नवंबर से सब्सक्रिप्शन के लिए ओपन हो रहा है. 99.07 करोड़ रुपये का यह IPO 43.84 लाख शेयरों का पूरी तरह से फ्रेश इश्यू है.



सी2सी एडवांस्ड सिस्टम्स का प्राइस बैंड:-


सी2सी एडवांस्ड सिस्टम्स के आईपीओ के लिए 214-226 रुपये प्रति शेयर प्राइस बैंड तय किया गया है. देश में डिफेंस प्रोडक्ट इंडस्ट्री को सर्विस प्रोवाइड करने वाली इस कंपनी ने अपने इश्यू का आधा हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) के लिए रिजर्व कर रखा है. 35 फीसदी हिस्सा रिटेल निवेशकों के लिए रिजर्व है. बाकी का 15 फीसदी हिस्सा नॉन-इंस्टीट्यूशनल इंवेस्टर के लिए रखा गया है. इस इश्यू में निवेशक को कम से कम एक लॉट के लिए 1,35,600 रुपये निवेश करने होंगे.


यह भी पढें:-Stock Market News: बदल गया सबकुछ- सस्ते होते ही बड़े निवेशकों ने खरीदें करोड़ों रुपये के शेयर

क्या करती है कंपनी?


कंपनी प्रोसेसर, पावर, रेडियो फ्रीक्वेंसी (RF), रडार और माइक्रोवेव, एम्बेडेड सॉफ्टवेयर और फर्मवेयर सहित स्ट्रेटेजिक डिफेंस सॉल्यूशन के पूरे स्पेक्ट्रम के लिए डिजाइन प्रदान करती है. सी2सी एडवांस्ड सिस्टम्स लिमिटेड स्टॉक मार्केट में लिस्टेड एकमात्र कंपनी पारस डिफेंस एंड स्पेस टेक्नोलॉजीज के साथ प्रतिस्पर्धा करती है.



पैसे का क्या करेगी कंपनी?


कंपनी आईपीओ से आने वाले फंड में से 66.91 करोड़ रुपये अचल संपत्तियों (हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर दोनों) की खरीद, बेंगलुरु और दुबई दोनों में नए परिसरों में फिट-आउट, बेंगलुरु में नए परिसर के लिए सिक्योरिटी डिपॉजिट का भुगतान और वर्किंग कैपिटल की जरूरतों के लिए खर्च करेगी. बाकी के पंड का उपयोग सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए किया जाएगा.



सी2सी एडवांस्ड सिस्टम्स का GMP:-


सी2सी एडवांस्ड सिस्टम्स के शेयरों का ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) धमाल मचा रहा है. सी2सी एडवांस्ड सिस्टम्स का GMP आज यानी शुक्रवार को 200 रुपये पर नजर आ रहा है. यह इसके प्राइस बैंड से 88.50 फीसदी अधिक है. अगर यह GMP बरकरार रहता है, तो सी2सी एडवांस्ड सिस्टम्स की लिस्टिंग 426 रुपये पर होगी. मतलब पहले ही दिन निवेशकों को एक शेयर पर 200 रुपये का मुनाफा हो सकता है. कंपनी के शेयर NSE SME पर लिस्ट होने के लिए प्रस्तावित है. 29 नवंबर को इसकी लिस्टिंग हो सकती है.



Disclaimer: शेयर बाजार में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.

No comments

Powered by Blogger.