Header Ads

NTPC Green Energy IPO :- प्राइस बैंड और तारीख की जानकारी आई सामने, ये रही पूरी डिटेल

 

NTPC Green Energy IPO :-  प्राइस बैंड और तारीख की जानकारी आई सामने, ये रही पूरी डिटेल



NTPC Green Energy IPO:- देश में ग्रीन एनर्जी सेक्टर की और कंपनी शेयर बाजार में लिस्ट होने जारी रही है. ये कंपनी सरकारी क्षेत्र की NTPC Green Energy है. ये सरकारी कंपनी NTPC की ग्रीन एनर्जी कंपनी है. ₹10,000 करोड़ के IPO के इस IPO के लिए प्राइस बैंड ₹ तय हो चुका है. साथ ही सब्सक्रिप्शन की डिटेल भी आ गई है. NTPC Green Energy IPO के लिए प्राइस बैंड ₹102 - ₹108 प्रति शेयर है. निवेशक एक लॉट में 138 शेयर होंगे.

प्राप्त जानकारी के अनुसार, NTPC Green Energy IPO सब्सक्रिप्शन के लिए 19 नवंबर 2024 को खुलेगा और 22 नवंबर 2024 को बंद होगा.

एक दिन पहले ही बिजनेस न्यूज एजेंसी ब्लूमबर्ग ने सूत्रों के हवाले से कहा था कि कंपनी 12 अरब डॉलर के वैल्युएशन तय करने की तैायरी में है. 12 अरब डॉलर के वैल्युएशन के साथ ही ये रिन्युएबल एनर्जी सेक्टर में देश का सबसे बड़ा IPO होगा.


इस रिपोर्ट में यह भी कहा गया था कि इस IPO के लिए सलाहकारों से प्राइस ₹100 प्रति शेयर से ज्यादा रखने को लेकर बातचीत हो रही है. कंपनी ने पहले ही बताया है कि वो ₹10,000 करोड़ का IPO लाने की तैयारी में है.

बताते चलें कि पिछले महीने ही एक और ग्रीन एनर्जी कंपनी Waaree Energies की लिस्टिंग हुई है. Waaree Energies ने इस IPO के जरिए ₹4321.44 करोड़ जुटाए हैं. इस IPO को 70 गुना सब्सक्राइब किया गया था. इसमें छोटे रिटेल निवेशकों के अलावा Goldman Sachs, BlackRock और Morgan Stanley जैसे बड़े फर्म्स ने भी भाग लिया है.

भारतीय रिन्युएबल एनर्जी सेक्टर में निवेशकों का रुझान बढ़ता दिख रहा है. पीएम मोदी सरकार भी देश में रिन्युएबल एनर्जी को बढ़ावा देने पर जोर दे रही है. देश में रिन्युएबल एनर्जी को बढ़ावा देने की मुहिम के जरिए पिछले 1 दशक में करीब 100 गीगावॉट क्षमता बढ़ी है. ACME Solar Holdings भी 344 मिलियन डॉलर की IPO लाने की तैयारी में है. इस IPO को भी रिटेल और क्वॉलिफाईड इंस्टीट्यूशनल निवेशकों से मजबूत डिमांड देखने को मिल रही है.


Disclaimer: शेयर बाजार में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.

No comments

Powered by Blogger.