Stocks to Watch Today : आज इन शेयरों पर रहेगी नज़र, मंगलवार को बाजार बंद होने के बाद आई खबरें
Stocks to Watch Today : आज इन शेयरों पर रहेगी नज़र, मंगलवार को बाजार बंद होने के बाद आई खबरें
Stocks to Watch Today:- 13/Nov/2024
Dividend Stocks: कंपनी ने अपने इतिहास का सबसे बड़ा डिविडेंड दिया है. ये कंपनी Premco Global है. कंपनी टेक्सटाइल सेक्टर से जुड़ी है. कंपनी ने 39 रुपये प्रति शेयर का डिविडेंड दिया है. 10 रुपये की फेसवैल्यू पर 390 फीसदी का डिविडेंड दिया है. इससे पहले कंपनी ने अधिकतम 5 रुपये प्रति शेयर का डिविडेंड दिया था. कंपनी की मार्केट कैप महज 153 करोड़ रुपये है.
GREAVES COTTON Share: कंपनी का शेयर 2 फीसदी गिरकर 179 रुपये के भाव पर बंद. कंपनी ने बताया GFL के शेयर खरीदेगी. राइट्स इश्यू के जरिए 25 करोड़ रुपये में शेयर खरीदेगी.
Dilip Buildcon Share: कंपनी का शेयर 2 फीसदी बढ़कर 495 रुपये के भाव पर बंद. कंपनी ने एक्सचेंज को बताया कि BharatNet Phase III के लिए कंपनी ने सबसे कम बोली लगाईं है.
Ingersoll Rand Share: कंपनी ने 55 रुपये प्रति शेयर का डिविडेंड दिया है.
Awfis Space Solutions: कंपनी का शेयर 1.73 फीसदी गिरकर 764 रुपये के भाव पर बंद. कंपनी ने बताया कि NSE के लिए मुंबई में 1.65 लाख वर्ग फीट ऑफिस स्पेस डिजाइन और मैनेज करेगा.
UPL Share price: कंपनी का शेयर 2 फीसदी बढ़कर 528 रुपये के भाव पर बंद. UPL कॉर्प और CAC नानटोंग ने साइप्रोफ्लैनिलाइड कीटनाशक के वैश्विक व्यावसायीकरण के लिए रणनीतिक समझौते की घोषणा की.
Andhra Paper Share: कंपनी का शेयर 2 फीसदी गिरकर 95 रुपये के भाव पर बंद. कंपनी ने बताया किकादियाम इकाई में वार्षिक आउटेज की योजना 13 नवंबर से 4 दिसंबर तक बनाई गई है.
Federal Bank Share Price: कंपनी का शेयर 0.22 फीसदी गिरकर 207 रुपये के भाव पर बंद. कंपनी ने बताया 1500 करोड़ रुपये इंफ्रा बॉन्ड के जरिए जुटाने की तैयारी है.
MedPlus Health Services Q2 Results 2024: कंपनी का शेयर 0.30 फीसदी बढ़कर 677 रुपये के भाव पर बंद. कंपनी ने तिमाही नतीजों का एलान कर दिया है. सालाना आधार पर कंपनी का मुनाफा बढ़ा है. कारोबारी साल 2023-24 की जुलाई सितंबर तिमाही के मुकाबले कारोबारी साल 2024-25 की जुलाई सितंबर तिमाही में मुनाफा 14.5 करोड़ रुपये से बढ़कर 38.7 करोड़ रुपये हो गया है. आय 1,408.5 करोड़ से बढ़कर 1,576 करोड़ रुपये हो गया है. EBITDA 85 करोड़ से बढ़कर 124.3 करोड़ हो गया है. EBITDA मार्जिन 6% से बढ़कर 7.9% हो गए है.
NYKAA Q2 Results 2024: Fsn E-Commerce Ventures Ltd ने तिमाही नतीजों का एलान कर दिया है. सालाना आधार पर मुनाफा बढ़ा है. कंपनी ने एक्सचेंज पर बताया कि सालाना आधार पर कंपनी का मुनाफा बढ़ा है. कारोबारी साल 2023-24 की जुलाई सितंबर तिमाही के मुकाबले कारोबारी साल 2024-25 की जुलाई सितंबर तिमाही में मुनाफा 5.85 करोड़ रुपये से 10 करोड़ रुपये हो गया है. आय 1,507 करोड़ से बढ़कर 1,875 करोड़ रुपये हो गया है. EBITDA 80.63 करोड़ से बढ़कर 104 करोड़ हो गया है. EBITDA मार्जिन 5.35% से बढ़कर 5.53% हो गए है.
MTNL-Mahanagar Telephone Nigam Ltd Share: कंपनी का शेयर 3.25 फीसदी गिरकर 46.80 रुपये के भाव पर बंद. कंपनी ने बताया कि कंपनी ने लोन की किस्त नहीं चुका पाई है. 6 बैंक से लिए लोन की 5726 करोड़ रुपये की किस्त नहीं चुका पाई है.
MTNL Share Price :- ₹50 से सस्ते शेयर वाली सरकारी कंपनी का बिजनेस ट्रांसफर करने का एलान- शेयर पर असर
Varun Beverages Share: कंपनी का शेयर एक फीसदी गिरकर 584 रुपये भाव पर बंद. कंपनी ने एक्सचेंज पर बताया कि सब्सिडियरी Lunarmech Tech में 200 करोड़ रुपये में 39.33% हिस्सा खरीदेगी.
DCX Systems Ltd Share price: कंपनी का शेयर 335 रुपये के भाव पर बंद. कंपनी ने तिमाही नतीजे जारी कर दिए है. कंपनी ने तिमाही नतीजों का एलान कर दिया है. सालाना आधार पर कंपनी का मुनाफा बढ़ा है. कारोबारी साल 2023-24 की जुलाई सितंबर तिमाही के मुकाबले कारोबारी साल 2024-25 की जुलाई सितंबर तिमाही में मुनाफा 19.8 करोड़ रुपये से गिरकर 5.2 करोड़ रुपये पर आ गया है. आय 309.1 करोड़ से गिरकर 195.6 करोड़ रुपये पर आ गई है.
कंपनी के शेयर में जून 2023 से तेजी जारी है. शेयर 100 रुपये से बढ़कर 1000 रुपये के पार पहुंचा है. अगर रिटर्न की बात करें तो कई गुना रिटर्न है. हालांकि, एक महीने में शेयर 11 फीसदी गिरा है.
Jai Balaji Industries: कंपनी जय बालाजी ग्रुप से है, कंपनी कैप्टिव पावर जनरेशन में है. कंपनी मेगा स्टील, सीमेंट और पावर प्रोजेक्ट भी है. किसी शेयर की फेस वैल्यू को कम करना शेयर विभाजन कहलाता है. अब कंपनी ने 10 रुपये की फेस वैल्यू वाले शेयर की फेस वैल्यू 2 करने का एलान किया है. शेयर को 5 हिस्सों में विभाजित करना होगा. विभाजन के साथ ही रिकॉर्ड डेट पर शेयर का बाज़ार भाव भी 5 हिस्सों में एडजस्ट हो जाएगा. शेयर विभाजन ख़ास तौर पर लिक्विडिटी और वॉल्यूम बढ़ाने के मकसद से किया जाता है. शेयर विभाजन करने का मकसद अधिक से अधिक रीटेल निवेशकों को हिस्सेदार बनाना होता है
Disclaimer: शेयर बाजार में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.
Post a Comment