Header Ads

Share Market Crash: चौतरफा बिकवाली के बाद बाजार में हाहाकार! 3 दिन में डूब चुके हैं ₹20 लाख करोड़

 

Share Market Crash: चौतरफा बिकवाली के बाद बाजार में हाहाकार! 3 दिन में डूब चुके हैं ₹20 लाख करोड़



Share Market Crash Today:- निफ्टी बैंक की आखिरी वीकली एक्सपायरी के दिन घरेलू शेयर बाजार में जोरदार बिकवाली देखने को मिली. बुधवार को निफ्टी और सेंसेक्स लगातार 5वें दिन गिरावट पर बंद हुआ. BES के सभी सेक्टर इंडेक्स में बिकवाली दिखी. मिडकैप और स्मॉलकैप में भारी बिकवाली देखने को मिली. सेक्टोरल फ्रंट पर रियल्टी, मेटल, ऑटो इंडेक्स में बिकवाली दिखी. वहीं, बैंकिंग, फार्मा और इंडेक्स गिरकर बंद हुए.

बुधवार को बाजार में चौतरफा बिकवाली के बीच निफ्टी ने कई अहम स्तर तोड़े. 5 दिन की बिकवाली के बाद बाजार अब 5 महीने के निचले स्तरों पर फिसल चुका है. निफ्टी 27 सितंबर के शिखर से अब तक 10% तक टूट चुका है. केवल बुधवार को BSE पर लिस्टेड सभी कंपनियों की कुल मार्केट कैपिटलाइजेशन में आज ₹8 लाख करोड़ की गिरावट देखने को मिली.

निवेशकों को पिछले 3 सेशन में ₹20 लाख करोड़ डूब चुके हैं. निफ्टी बुधवार को 23,535 के 200-DMA को तोड़ते दिखा. वहीं, निफ्टी बैंक भी 50,000 के नीचे फिसला. निफ्टी के 50 में से 44 स्टॉक्स लाल निशान में बंद हुए. ऑटो और मेटल स्टॉक्स में सबसे ज्यादा बिकवाली दिखी.


आज किस स्तर पर बंद हुआ बाजार:-

बुधवार को दिनभर के कामकाज के बाद सेंसेक्स 984 अंक गिरकर 77,691 के स्तर पर बंद हुआ. निफ्टी 324 अंक गिरकर 23,559 के स्तर पर बंद हुआ. निफ्टी बैंक आज 1,069 अंक गिरकर 50,088 के स्तर पर बंद हुआ. निफ्टी मिडकैप इंडेक्स 1,457 अंक गिरकर 53,801 के स्तर पर बंद हुआ.


आज किन स्टॉक्स में दिखा एक्शन:-

निफ्टी के सबसे कमजोरी वाले स्टॉक्स की लिस्ट में टॉप पर Hero MotoCorp, Hindalco Industries, Tata Steel, M&M, BEL और Shriram Transport के नाम शामिल रहे. वोलेटिलिटी इंडेक्स आज 7% तक बढ़कर 100 और 200-DMAs को ऊपर पहुंच गया. आज की गिरावट के साथ निफ्टी50 में से 14 स्टॉक्स इस साल के लिए निगेटिव दायरे में फिसल चुके हैं.

आज सबसे कमजोरी वाले स्टॉक्स की लिस्ट में टॉप पर GNFC, Metropolis और NCC का नाम शामिल रहा. ज्यादा मिडकैप और स्मॉलकैप स्टॉक्स में गिरावट देखने को मिली. Samvardhan Motherson, Hyundai Motors India और Bosch में मैनेजमेंट की पॉजिटिव कमेंट्री के बाद भी गिरावट दिखी.

दूसरी तिमाही के नतीजे जारी होने के बाद Zydus Life और Alkem Labs हरे निशान में बंद हुआ. लिस्टिंग के बाद Swiggy में आज जबरदस्त खरीदारी देखने को मिली. लिस्टिंग के दिन ही यह स्टॉक 20% की बढ़त के साथ बंद हुआ.



Disclaimer: शेयर बाजार में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.

No comments

Powered by Blogger.