Swiggy India Share Price:- शेयर लिस्ट होते ही एक दिन में 500 लोग बन गए करोड़पति
Swiggy India Share Price:- शेयर लिस्ट होते ही एक दिन में 500 लोग बन गए करोड़पति
Swiggy IPO listing:- फूड डिलीवरी प्लैटफॉर्म और जोमैटो की कंपटीटर स्विगी ने 13 नवंबर यानि कि आज से शेयर मार्केट पर शुरूआत कर दी है. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर शेयर ₹420 पर लिस्ट हुआ है, जो ₹390 के IPO प्राइस से 7.7% ज्यादा है. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर, स्विगी के शेयर ₹412 के भाव पर खुले, जो IPO प्राइस से 5.64% ऊपर है. इस लिस्टिंग से एम्प्लॉइज स्टॉक ऑप्शन प्लान्स (ESOP) के रूप में कंपनी के कर्मचारियों को एक अच्छी वैल्यू मिलने की भी उम्मीद है.
कंपनी के ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) के अनुसार, सितंबर 2024 तक बकाया ESOP की कुल संख्या 231 मिलियन थी, जो IPO के अपर प्राइस बैंड ₹390 प्रति शेयर के आधार पर कुल 9,046.65 करोड़ रुपए के बराबर है.
इस कदम से स्विगी के लगभग 500 कर्मचारियों के ‘करोड़पति’ लीग में शामिल होने की उम्मीद है, जिनकी होल्डिंग अब करोड़ों रुपए की है. यह कंपनी के कर्मचारियों के लिए एक महत्वपूर्ण फाइनेंशियल माइल स्टोन है. इकोनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, ये कर्मचारी लगभग 5,000 कर्मचारियों के एक बड़े ग्रुप का हिस्सा हैं, जिन्हें ESOP पेमेंट से लाभ मिलने वाला है. रिपोर्ट में बताया गया है कि ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट ने पिछले कुछ सालों में कई किस्तों में कुल 1.5 बिलियन डॉलर के ESOP बायबैक किए हैं.
इस कदम से स्विगी के लगभग 500 कर्मचारियों के ‘करोड़पति’ लीग में शामिल होने की उम्मीद है, जिनकी होल्डिंग अब करोड़ों रुपए की है. यह कंपनी के कर्मचारियों के लिए एक महत्वपूर्ण फाइनेंशियल माइल स्टोन है. इकोनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, ये कर्मचारी लगभग 5,000 कर्मचारियों के एक बड़े ग्रुप का हिस्सा हैं, जिन्हें ESOP पेमेंट से लाभ मिलने वाला है. रिपोर्ट में बताया गया है कि ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट ने पिछले कुछ सालों में कई किस्तों में कुल 1.5 बिलियन डॉलर के ESOP बायबैक किए हैं.
Swiggy IPO Share Price:-
इस बीच, स्विगी की प्रबल कंपटीटर कंपनी जोमैटो ने अपने 9,375 करोड़ रुपए के IPO के जरिए 18 लोगों को करोड़पति बनाया. जोमैटो जुलाई 2021 में शेयर बाजार में लिस्ट हुई थी. इसके अलावा रिपोर्ट में बताया गया है कि नवंबर 2021 में पेटीएम के IPO से लगभग 350 मौजूदा और पूर्व कर्मचारी करोड़पति बन गए. सेबी की छूट से कर्मचारी जल्दी बेच सकेंगे शेयर
यह भी पढें:- ACME Solar IPO: रिन्यूएबल एनर्जी कंपनी की मार्केट में सुस्त एंट्री, 10% डिस्काउंट पर हुई लिस्ट, आगे क्या करें
स्विगी की DRHP रिपोर्ट से पता चला है कि कंपनी ने अब तक तीन ESOP पेश किए हैं. इनमें स्विगी इंप्लॉई स्टॉक ऑप्शन स्कीम 2015, स्विगी इंप्लॉई स्टॉक ऑप्शन 2021 और स्विगी इंप्लॉई स्टॉक ऑप्शन 2024 शामिल हैं.
इसके अलावा स्विगी ने इस साल जुलाई में भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (सेबी) से छूट हासिल की, जिससे उसके कर्मचारियों को सामान्य एक साल के लॉक-इन पीरियड का इंतजार करने के बजाय IPO के एक महीने बाद ही अपने शेयर बेचने की अनुमति मिल गई. इस कदम से उनके वेल्थ क्रिएशन के मौके बढ़ने की उम्मीद है.
हालांकि, ESOP के प्रयोग से शेयरों की लिक्विडिटी बढ़ जाएगी, जिससे मौजूदा शेयरहोल्डर्स की हिस्सेदारी कम हो सकती है. इसका असर स्विगी के शेयरों के मार्केट प्राइस पर पड़ सकता है.
Disclaimer: शेयर बाजार में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.
Post a Comment