Header Ads

Stock Market Opening: शेयर बाजार की हरे निशान में शुरुआत; इन 5 शेयरों में सबसे ज्यादा तेजी

 

Stock Market Opening: शेयर बाजार की हरे निशान में शुरुआत; इन 5 शेयरों में सबसे ज्यादा तेजी



Share Markets Today: घरेलू शेयर बाजारों में बुधवार को हरे निशान में कारोबार की शुरुआत हुई है. अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के नतीजों के रुझान के बीच सेंसेक्स-निफ्टी अच्छी बढ़त के साथ खुले. निफ्टी करीब 100 अंकों की तेजी के साथ कारोबार कर रहा था. वहीं, सेंसेक्स भी 200 अंक ऊपर था. बैंक निफ्टी भी 200 अंकों की तेजी के साथ कारोबार कर रहा था. हालांकि, करेंसी मार्केट में रुपया 84.18/$ के रिकॉर्ड निचले स्तर पर पहुंच गया था.

आज बुधवार (6 नवंबर) को अमेरिका में राष्ट्रपति चुनावों के नतीजों के पहले ग्लोबल बाजारों का मूड अच्छा दिख रहा है. आज बाजार की नजर Dow Futures पर रहेगी. कल अमेरिकी बाजारों में जबरदस्त तेजी दिखाई दी. एशियाई बाजारों में अधिकतर तेजी थी. निक्केई करीब 600 अंक उछला था. हालांकि, Gift Nifty 48 अंकों की गिरावट लेकर 24,248 पर कारोबार कर रहा था. चुनावी नतीजों और आज से शुरू होने वाली फेड मीटिंग से पहले डाओ फ्यूचर्स में 300 अंकों की शानदार तेजी दिखाई दी.


बाजार के लिए आज अहम ट्रिगर:-


  • अमेरिकी चुनाव के नतीजे आएंगे
  • डाओ 427 अंक, नैस्डैक 258 अंक उछला
  • Titan, Dr Reddy's, GAIL, Berger के कमजोर नतीजे
  • Power Grid, Tata Steel, Apollo Hospital के नतीजे आएंगे


ग्लोबल बाजारों से अपडेट:-


अमेरिका में राष्ट्रपति चुनावों के नतीजे आने जारी हैं. शुरुआती एग्जिट पोल में कांटे की टक्कर के बीच हैरिस का पलड़ा ट्रंप से भारी दिखा. चुनावी नतीजों से पहले जोरदार तेजी के साथ अमेरिकी बाजार दिन की ऊंचाई के पास बंद हुए. डाओ सवा चार सौ अंक दौड़ा तो नैस्डैक में 250 अंकों का बड़ा उछाल दिखाई दिया. कच्चा तेल 75 डॉलर के ऊपर टिका था. सोना 2750 डॉलर के पास सुस्त तो 4 दिन गिरने के बाद चांदी में हल्की बढ़त दिखाई दी. घरेलू बाजार में सोना सपाट तो चांदी 400 रुपए चढ़कर बंद हुई थी.


यह भी पढें:- Stocks to Watch Today:- बुधवार को शेयरों पर रहेगी नज़र


Disclaimer: शेयर बाजार में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श करें.

No comments

Powered by Blogger.