Header Ads

Stock Market Opening: शेयर बाजार में हरियाली, सेंसेक्स 600 अंक चढ़ा; Adani Ent, Adani Port में 3% तक की गिरावट

 

Stock Market Opening: शेयर बाजार में हरियाली, सेंसेक्स 600 अंक चढ़ा; Adani Ent, Adani Port में 3% तक की गिरावट




Stock Market Highlights: ग्लोबल बाजारों से पॉजिटिव संकेतों के बीच आज शेयर बाजार में हरे निशान में ओपनिग हुई है. सेंसेक्स निफ्टी ओपनिंग में 230 अंकों की तेजी देख रहा था, वहीं निफ्टी 70 अंकों के करीब उछलकर ट्रेड कर रहा था. निफ्टी बैंक भी करीब 300 अंकों की तेजी देख रहा था. बैंकिंग शेयरों में खरीदारी के चलते निफ्टी बैंक को सपोर्ट मिल रहा था.

लेकिन इसके बाद सेंसेक्स 500 अंकों तक उछलकर 77,700 के ऊपर चला गया. वहीं निफ्टी 160 अंक ऊपर चढ़ गया. मिडकैप इंडेक्स में करीब 350 अंकों की तेजी आई थी. निफ्टी आईटी इंडेक्स भी चढ़ा था. निफ्टी के 50 शेयरों में से 46 शेयरो में खरीदारी दिखाई दी. निफ्टी बैंक के 12 शेयरों में से 10 में खरीदारी दिखी.

कल गौतम अडानी के खिलाफ अमेरिकी कोर्ट में रिश्वत-धोखाधड़ी मामले में दोषी ठहराए जाने के फैसले ने बाजार पर जबरदस्त दबाव डाला था. अडानी ग्रुप के शेयर 26 प्रतिशत तक गिरे थे. आज ग्रुप के लिए एक और बुरी खबर है. न्ययॉर्क कोर्ट के आरोप के बाद अदानी ग्रुप को केन्या सरकार से बड़ा झटका मिला है. केन्या के राष्ट्रपति ने एयरपोर्ट और पावर डील रद्द कर दी है.

यह भी पढें:-Best Stocks To Buy: एक्सपर्ट्स ने बताए वो 6 शेयर, जिन्हें खरीदने या बेचने से होगा प्रॉफिट,

ग्लोबल बाजारों से अपडेट:-


अमेरिकी बाजारों से अच्छे संकेत आ रहे हैं. लगातार दूसरे दिन मजबूती के साथ डाओ साढ़े चार सौ अंक उछला तो 400 अंकों के उतार-चढ़ाव के बाद नैस्डैक 7 अंक ऊपर बंद हुआ. GIFT निफ्टी सौ अंकों की तेजी के साथ 23450 के ऊपर था. डाओ फ्यूचर्स सपाट तो निक्केई 300 अंक मजबूत दिखा.

डॉलर इंडेक्स 2 साल की ऊंचाई पर 107 के ऊपर निकला है. कच्चा तेल 2 परसेंट उछलकर 74 डॉलर के ऊपर और सोना 20 डॉलर उछलकर लगातार चौथे दिन मजबूती के साथ 2675 डॉलर पर पहुंचा है. चांदी हल्की नरमी के साथ 31 डॉलर के नीचे है. घरेलू बाजार में सोना 700 रुपए उछलकर 76700 के ऊपर बंद हुआ था. 


बाजार के लिए आज अहम ट्रिगर:-


  • डाओ 461 अंक उछला, नैस्डैक भी मजबूत
  • डॉलर इंडेक्स 2 साल, बिटकॉइन रिकॉर्ड हाई पर
  • क्रूड $74 के पार, सोना $2675 के ऊपर पहुंचा
  • कॉफी 13 साल, नेचुरल गैस एक साल की ऊंचाई पर
  • अदानी को फिर झटका, केन्या एयरपोर्ट, पावर डील रद्द
  • FIIs की कैश और वायदा में `9528 करोड़ की बिकवाली



Disclaimer: शेयर बाजार में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.

No comments

Powered by Blogger.