Header Ads

Zinka Logistics Solutions: आज शेयर बाजार में हुई एक और कंपनी की एंट्री, निवेशकों को हुआ प्रॉफिट

 

Zinka Logistics Solutions IPO Listing : आज शेयर बाजार में हुई एक और कंपनी की एंट्री, निवेशकों को हुआ प्रॉफिट


Zinka Logistics IPO Listing:- शेयर आज दोनों एक्सचेंजों - नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर लिस्ट हो गए हैं. यह ₹1,115 करोड़ का IPO 13 से 18 नवंबर के बीच सब्सक्रिप्शन के लिए खुला था, जहां इसे क्वॉलिफाईड इंस्टीट्यूशनल बायर्स की अगुवाई में 1.86 गुना सब्सक्राइब किया गया था. इश्यू प्राइस के मुकाबले इस कंपनी के शेयर प्रीमियम भाव पर लिस्ट हुए.


प्रीमियम पर हुई लिस्टिंग:- 

इसका प्राइस बैंड 259 रुपए प्रति शेयर से 273 रुपए प्रति शेयर था. यह स्टॉक इश्यू प्राइस के मुकाबले प्रीमियम भाव पर लिस्ट हुआ. NSE पर यह स्टॉक 2.89 फीसदी प्रीमियम के साथ 280.90 रुपए प्रति शेयर पर लिस्ट हुआ. वहीं BSE पर ये शेयर 2.2 फीसदी के प्रीमियम के साथ 279.05 रुपए प्रति शेयर के भाव पर लिस्ट हुआ.

शेयरों का अलॉटमेंट 20 नवंबर को हुआ था. इस इश्यू में ₹550 करोड़ के नए शेयर जारी किए गए. इसके अलावा इश्यू में 2.06 करोड़ शेयरों का ऑफर-फॉर-सेल (OFS) भी शामिल था, जिसकी वैल्यू अपर प्राइस बैंड पर ₹565 करोड़ थी. 200 करोड़ रुपए की राशि का इस्तेमाल बिक्री और मार्केटिंग इनिशिएटिव्स के लिए किया जाएगा. 140 करोड़ रुपए का इस्तेमाल ब्लैकबक फिनसर्व में निवेश के लिए किया जाएगा, ताकि भविष्य की कैपिटल जरूरतों को पूरा करने के लिए कैपिटल बेस को फाइनेंस किया जा सके. 75 करोड़ रुपए प्रोडक्ट डेवलपमेंट से संबंधित एक्सपेंडिचर की फाइनेंसिंग के लिए और एक भाग का इस्तेमाल सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए किया जाएगा.
Stock Market Opening: शेयर बाजार में हरियाली, सेंसेक्स 600 अंक चढ़ा; Adani Ent, Adani Port में 3% तक की गिरावट

क्या करती है कंपनी?

फ्लिपकार्ट (Flipkart) बैक्ड जिंका लॉजिस्टिक्स डिजिटल ट्रकिंग सर्विस प्लेटफॉर्म ब्लैकबक की पैरेंट कंपनी है. यह कई तरह की डिजिटल लॉजिस्टिक्स सर्विसेज प्रदान करता है, जिनमें व्हीकल फाइनेंसिंग, फ्यूल कार्ड, फास्टैग सर्विसेज और ट्रक ऑपरेटर्स को ट्रांसपोर्टेशन सर्विसेज की जरूरत वाले बिजनेसेज से जोड़ने वाला मार्केट शामिल है.

ब्लैकबक की नींव 2015 में रखी गई थी और 6 सालों बाद 2021 में इसने यूनिकॉर्न क्लब में एंट्री कर ली थी. इसने अब तक 350 मिलियन डॉलर से अधिक जुटाए हैं. कंपनी के प्लेटफॉर्म पर लगभग 9.63 लाख ग्राहक हैं. कंपनी के रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस के अनुसार, 31 अगस्त 2024 तक कंपनी की बकाया उधारी 151.53 करोड़ रुपए थी.

Disclaimer: शेयर बाजार में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.


No comments

Powered by Blogger.