Header Ads

Stock Market Opening: Adani Stocks में लगा लोअर सर्किट! बड़ी गिरावट के साथ खुले सेंसेक्स-निफ्टी; ये 10 शेयर लुढ़के

 

Stock Market Opening: Adani Stocks में लगा लोअर सर्किट! बड़ी गिरावट के साथ खुले सेंसेक्स-निफ्टी; ये 10 शेयर लुढ़के



Stock Market Highlights: शेयर मार्केट में गुरुवार को बड़ी गिरावट के साथ शुरुआत हुई है. गौतम अदाणी को अमेरिका की एक कोर्ट में रिश्वतखोरी और फ्रॉड के एक मामले में दोषी ठहराए जाने के बाद अदाणी ग्रुप के शेयरों की हालत खराब दिखी. कई शेयरों में बाजार खुलते ही लोअर सर्किट लगता दिखाई दिया. सेंसेक्स-निफ्टी गिरावट के साथ ही खुले और फिर इंडेक्सेस की गिरावट बढ़ती गई. सेंसेक्स करीब 300 अंक तो निफ्टी 100 अंकों से ज्यादा की गिरावट पर ट्रेड कर रहा था. निफ्टी बैंक भी 242 अंकों के आसपास नुकसान देख रहा था. शेयर बाजार में मिली-जुली शुरुआत हुई थी, लेकिन इसके बाद गिरावट बढ़ती दिखी. पिछली क्लोजिंग के मुकाबले ओपनिंग में सेंसेक्स 133 अंक चढ़कर 77,711 पर खुला. निफ्टी 30 अंक गिरकर 23,488 पर खुला और निफ्टी बैंक 1 अंक गिरकर 50,625 पर खुला था.


घरेलू शेयर बाजारों में बीते मंगलवार को बढ़िया तेजी दिखाई दी थी, लेकिन क्लोजिंग के पहले रूस पर यूक्रेन के हमले के चलते बाजार अपनी बढ़त गंवाते नजर आए, ऐसे में सवाल है कि क्या आज गुरुवार (21 नवंबर) के कारोबार में इसका असर दिखाई देगा या नहीं. इसके अलावा, FIIs की ओर से थोड़ी खरीदारी भी बाजार के सेंटीमेंट को प्रभावित कर सकती है. FIIs ने मंगलवार को कैश मार्केट में 3400 करोड़ रुपए की बिकवाली की थी, लेकिन लंबे समय बाद इंडेक्स और स्टॉक फ्यूचर्स में 7,100 करोड़ रुपए की शॉर्ट कवरिंग और खरीदारी भी की.

Stocks to Watch Today : आज दिखेगा इन शेयरों पर असर,

ग्लोबल बाजारों से अपडेट:-


कमोडिटी बाजार में भी एक बार फिर तेजी दिखाई देने लगा है. लगातार तीसरे दिन बढ़त के साथ सोना 25 डॉलर चढ़कर 2650 डॉलर के ऊपर तो चांदी 1 परसेंट गिरकर 31 डॉलर पर पहुंची है. घरेलू बाजार में सोना 400 रुपए चढ़कर 76,000 के ऊपर तो चांदी 2500 रुपए लुढ़ककर 90,000 के पास बंद हुई थी. कच्चा तेल 73 डॉलर के पास सपाट था.


बाजार के लिए आज अहम ट्रिगर:-


  • 2 दिन में डाओ 20 अंक, नैस्डैक 175 अंक चढ़ा
  • सोना उछलकर $2650 के पार, क्रूड $73 पर सपाट
  • टेलीकॉम कंपनियों को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत
  • अदानी को न्यूयार्क कोर्ट का झटका, रिश्वत देने के आरोप
  • सेंसेक्स, निफ्टी समेत 8 इंडेक्स के लॉट साइज बढ़े
  • FIIs: वायदा में `7160 करोड़ की खरीदारी, कैश में बिकवाली


Disclaimer: शेयर बाजार में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.

No comments

Powered by Blogger.