Header Ads

Stocks to Watch Today : आज दिखेगा इन शेयरों पर असर,

 

Stocks to Watch Today : आज दिखेगा इन शेयरों पर असर, 




Stocks to Watch Today:- 21/Nov/2024


Vedanta Ltd Share news: कंपनी का शेयर 20 नवंबर यानी बुधवार को एक फीसदी गिरकर 443 रुपये के भाव पर बंद. आइए आपको खबर बताते हैं.वेदांता को लेकर बड़ी खबर आई है. कंपनी की रेटिंग को लेकर बड़ी खबर आई है. फिच रेटिंग्स ने वेदांता रिसोर्सेज लिमिटेड को पॉजिटिव आउटलुक के साथ लॉन्ग टर्म के लिए विदेशी करेंसी में जारी डिफ़ॉल्ट रेटिंग 'बी-' रेटिंग दी है. ब्रोकरेज ने कंपनी के प्रस्तावित $1.2 बिलियन के असुरक्षित नोटों के लिए 'बी-' की वरिष्ठ असुरक्षित रेटिंग और 'आरआर4' की रिकवरी रेटिंग भी प्रकाशित की, जिन्हें सहायक वेदांता रिसोर्सेज फाइनेंस ,पीएलसी द्वारा जारी किया जाएगा और वेदांता रिसोर्सेज द्वारा गारंटी दी जाएगी. फिच ने 2014 में वेदांता के लिए अपनी रेटिंग वापस ले ली थी, क्योंकि कंपनी ने रेटिंग प्रक्रिया में भाग लेना बंद कर दिया था. पॉजिटिव आउटलुक का मतलब है कि फिच को भविष्य में वीआरएल की फाइनेंशियल स्थिति में सुधार की संभावना दिखती है.

UPL: कंपनी ने एक्सचेंज पर बताया कि राइट्स इश्यू को मंजूरी मिल गई है. कंपनी राइट्स इश्यू के जरिए 3,378 करोड़ रुपये जुटाएगी. कंपनी ने एक्सचेंज पर बताया कि राइट्स इश्यू को मंजूरी मिल गई है. कंपनी राइट्स इश्यू के जरिए 3,378 करोड़ रुपये जुटाएगी. राइट्स शेयर क्या होते हैं, इन्हें कौन और कैसे ख़रीदा जाता है? आइए आपको बताते हैं.सस्ते में शेयर खरीदने का मौका- कंपनी ने बताया कि 8 शेयर पर एक राइट्स शेयर जारी होगा. जिनके पास पहले से शेयर है वहीं, इसका फायदा उठा पाएंगे. ये 360 रुपये के भाव पर जारी होगा.ये मौजूदा भाव से 34 फीसदी डिस्काउंट पर मिल रहा है.

Vodafone Idea Share: बुधवार को महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग है, इसके चलते शेयर बाजार की छुट्टी है. आज छुट्टी वाले दिन टेलीकॉम कंपनियों को लेकर बड़ी खबर आई है. सुप्रीम कोर्ट की तरफ से टावर और टेलीकॉम कंपनियों के लिए राहत की खबर है.सुप्रीम कोर्ट ने एयरटेल वोडाफोन आइडिया और टाटा टेली कम्युनिकेशन की याचिका को मंजूरी दी है. टेलीकॉम कंपनी और टावर कंपनियां टावर पार्ट्स और शेल्टर्स पर इनपुट टैक्स क्रेडिट ले सकते हैं.टेलीकॉम कंपनियों और टावर कंपनियां के मुताबिक यह एक बड़ी राहत है. 2021 में दिल्ली हाई कोर्ट इनपुट टैक्स क्रेडिट को सही बताया था. मामला साल 2004 से अलग-अलग कोर्ट में लंबित था.इससे पहले एनालिसिस मैसन (Analysys Mason) में पार्टनर अश्विंदर सेठी ने मनीकंट्रोल को बताया था कि वोडाफोन के लिए 50,000-55,000 का कैपिटल एक्सपेंडिचर टारगेट बेहद जरूरी है. क्योंकि यह कई नेटवर्क पैरामीटर के मामले में जियो और एयरटेल से पीछे है. कंपनी 5जी लॉन्चिंग समेत कई कामों पर तेजी से काम कर रही है.Vodafone Idea Share Price: कंपनी के टर्नअराउंड पर आई बड़ी खबर- शेयर पर रखें नज़र

Adani Energy Solutions Share: कंपनी का शेयर आधा फीसदी बढ़कर 871 रुपये के भाव पर बंद. कंपनी ने बताया कि 100 फीसदी हिस्सा PUNE- III TRANSMISSION में खरीद लिया है

Rites share price: कंपनी का शेयर 273 रुपये के भाव पर बंद. कंपनी ने एक्सचेंज पर बताया कि GREEN ENERGY के लिए NISE के साथ करार किया.

Godfrey Phillips India Ltd का शेयर 0.27 फीसदी गिरकर 6000 रुपये के भाव पर बंद. कंपनी ने बाजार बंद होने के बाद 35 रुपये प्रति शेयर के डिविडेंड का एलान किया है.GODFREY PHILLIPS Dividend News: कंपनी का बड़ा एलान- 1 शेयर पर देगी 1750% डिविडेंड

Garden Reach Shipbuilders & Enginers Share: कंपनी का शेयर 1.2 फीसदी बढ़कर 1404 रुपये के भाव पर बंद. कंपनी ने बताया कि प.बंगाल सरकार को 13 Ferries सप्लाई करेगी.226 करोड़ रुपये में 13 Ferries सप्लाई करेगी.Garden Reach Shipbuilders Share Price:- पश्चिम बंगाल सरकार से मिला बड़ा ऑर्डर, स्टॉक पर रखें नजर

NLC India Share: कंपनी का शेयर 0.6 फीसदी बढ़कर 236 रुपये के भाव पर बंद. कंपनी ने बताया कि NLC INDIA RENEWABLES में नया निवेश करेगी. ये नया निवेश शेयर खरीदकर होगा.

Deccan Gold Mines Share: कंपनी का शेयर एक फीसदी गिरकर 119.55 रुपये के भाव पर बंद. कंपनी का कहना है कि यूनिट के ड्रिलिंग में कई बड़े नतीजे मिले है. इससे उम्मीद है कि सोने के संसाधनों को बढ़ाने की क्षमता का संकेत देते हैं.

Aegis Logistics Share: कंपनी का शेयर एक फीसदी गिरकर 835 रुपये के भाव पर बंद. AEGIS LOGISTICS की सब्सिडियरी AEGIS VOPAK TERMINALS ने SEBI को 3500 करोड़ के IPO की अर्जी दी.

ADITYA BIRLA CAPITAL ने सब्सिडियरी Aditya Birla Capital Digital Limited में 100 करोड़ रुपये का निवेश किया.

DR REDDY'S की हैदराबाद API मैन्युफैक्चरिंग यूनिट को US FDA से फॉर्म 483 के साथ 7 आपत्तियां जारी.

JSW Steel Limited Share: कंपनी का शेयर 0.4 फीसदी गिरकर 945 रुपये के भाव पर बंद. कंपनी ने बताया कि कोडली मिनरल ब्लॉक-XII, धारबंदोरा, गोवा के लिए पसंदीदा बोलीदाता घोषित किया गया.

Godrej Properties Ltd Share: कंपनी का शेयर 2.4 फीसदी बढ़कर 2692 रुपये के भाव पर बंद. कंपनी ने बताया कि 53 एकड़ जमीन कोलकाता में खरीदी.

एग्रो-केमिकल कंपनी UPL ने अपनी सब्सिडियरी में 12.5% हिस्सा बिक्री के लिए Alpha Wave Global के साथ करार किया है. इस करार के तहत Alpha Wave Global 350 मिलियन डॉलर में डील पूरी करेगी. ये हिस्सा बिक्री UPL की सब्सिडियरी Advanta Enterprises में होगी, जोकि ग्लोबल सीड कंपनी है. ये कंपनी दुनियाभर के किसानों के लिए इनोवेटिव फार्मिंग सॉल्युशंस और टेक्नोलॉजी मुहैया कराती है. इस डील के लिए ट्रांजैक्शन दो चरणों में होगा. पहले चरण के तहत 100 मिलियन डॉलर का निवेश करेगी. जबकि, 250 मिलियन डॉलर की शेयर बिक्री होगी. Alpha Wave इस कंपनी यानी Advanta Enterprises में Alpha Wave Venutres II Fund के जरिए निवेश करेगी.



Disclaimer: शेयर बाजार में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.

No comments

Powered by Blogger.