Header Ads

Stock Markets Today: अमेरिका में आज वोटिंग पर नजरें, क्या रहेगा असर, कैसा खुलेगा बाजार, जाने पूरी खबर.

 

Share Markets Today: अमेरिका में आज वोटिंग पर नजरें, क्या रहेगा असर, कैसा खुलेगा बाजार, जाने पूरी खबर. 



Stock Markets Today: घरेलू शेयर बाजारों में नवंबर सीरीज की शुरुआत भारी-भरकम गिरावट के साथ हुई है. अमेरिका में राष्ट्रपति चुनावों के पहले ग्लोबल बाजार भी थोड़े सतर्क नजर आ रहे हैं. आज अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव पर पूरी दुनिया की नजरें हैं. ओपिनियन पोल्स में ट्रंप और हैरिस के बीच कांटे की टक्कर दिखाई दे रही है. ऐसे में राष्ट्रपति चुनाव से पहले अमेरिकी बाजार दबाव में दिखाई दिए. डाओ ढाई सौ अंक गिरा तो नैस्डैक 60 अंक नीचे बंद हुआ था. GIFT निफ्टी 50 अंक गिरकर 24,075 के पास था. डाओ फ्यूचर्स सपाट तो सोमवार की छुट्टी के बाद खुला निक्केई करीब 400 अंक मजबूत दिखाई दे रहा था.


OPEC+ पर भी रहेगी नज़र:-

OPEC+ के उत्पादन बढ़ाने का फैसला टालने से कच्चा तेल डेढ़ परसेंट चढ़कर 75 डॉलर के ऊपर निकला. सोना 2750 डॉलर के पास सपाट तो चांदी में लगातार पांचवें दिन नरमी रही. घरेलू बाजार में चांदी 1200 रुपए गिरकर बंद हुई थीं.


बाजार के लिए आज अहम ट्रिगर:-

US में राष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान
डाओ 257 अंक, नैस्डैक 60 अंक गिरा
कच्चा तेल उछलकर $75 पर पहुंचा
Bata, ABB, IRCTC के नतीजे कमजोर
निफ्टी में Dr Reddy's, Titan समेत वायदा में 3 नतीजे आएंगे


कैश और वायदा में FIIs की `6325 करोड़ की बिकवाली:-

FIIs की बिकवाली कल भी जारी रही .कैश, इंडेक्स और स्टॉक फ्यूचर्स मिलाकर 6300 करोड़ की बिकवाली आई तो DIIs ने कैश में करीब 3000 करोड़ रुपए की खरीदारी की थी.


तिमाही नतीजों पर भी रहेगी नज़र:- 

अगर आज तिमाही नतीजों की बात करें जो निफ्टी में Dr Reddy's और Titan के नतीजे आएंगे. F&O में Manappuram, Berger Paints और GAIL के नतीजों पर नजर रहेगी. सितंबर तिमाही में Bata, ABB India और IRCTC के नतीजे अनुमान से कमजोर आए हैं. 



Disclaimer: शेयर बाजार में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श करें.

No comments

Powered by Blogger.