Header Ads

Stocks To Watch Today : शुक्रवार को इन शेयरों में दिख सकता है एक्शन, बाजार बंद होने के बाद आई बड़ी खबरें

 

Stocks To Watch Today : शुक्रवार को इन शेयरों में दिख सकता है एक्शन, 




Indian Hotels: इंडियन होटल्स कंपनी लिमिटेड ने सितंबर 2024 तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं. कंपनी ने कहा है कि वित्त वर्ष 2025 की दूसरी तिमाही में कंपनी ने अपने कंसोलिडेटेड मुनाफे में 232 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की है. कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में कहा कि उसने पिछले वित्त वर्ष 2023-24 की जुलाई-सितंबर तिमाही के दौरान 167 करोड़ रुपये का मुनाफा दर्ज किया था, जो सितंबर 2024 में समाप्त तिमाही में 554.6 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है. IHCL की ऑपरेशन से आय सितंबर तिमाही में बढ़कर 1,826 करोड़ रुपये हो गई है, जो एक साल पहले 1,433 करोड़ रुपये थी. कंपनी के आय में यह बढ़ोतरी 27.4 फीसदी की है. गुरुवार को कंपनी का शेयर 0.53 फीसदी की तेजी के साथ 688.30 रुपये पर बंद हुआ.

LUPIN: फार्मा कंपनी ने जानकारी दी है कि सितंबर तिमाही में कंपनी का मुनाफा बढ़कर 852.6 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है, जो एक साल पहले इस तिमाही में 489 करोड़ रुपये पर था. कंपनी के मुनाफे में यह बढ़ोतरी 74 फीसदी की है. कंपनी की आय साल दर साल 5,038.5 करोड़ रुपये से बढ़कर 5,672.7 करोड़ रुपये पर पहुंच गई है. गुरुवार को कंपनी का शेयर 2.83 फीसदी की गिरावट के साथ 2,104.85 रुपये पर बंद हुआ.

SAIL :वित्त वर्ष 2025 की दूसरी तिमाही में कंपनी के मुनाफे और आय में गिरावट देखने को मिली है. सितंबर 2024 में समाप्त तिमाही में कंपनी का मुनाफा घटकर 897.2 करोड़ रुपये पर आ गया है, जो एक साल पहले इस तिमाही में 1,305.6 करोड़ रुपये पर था. कंपनी का आय साल दर साल 29,712 करोड़ रुपये से घटकर 24,675.2 करोड़ रुपये पर आ गई है. कंपनी का शेयर गुरुवार को 0.53 फीसदी की गिरावट के साथ 123.23 रुपये पर बंद हुआ.

NHPC: सितंबर में समाप्त तिमाही में कंपनी के मुनाफे में 41 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है जो 909 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है, एक साल पहले इस तिमाही में कंपनी को मुनाफा 1,546 करोड़ रुपये पर था. कंपनी का आय 4.1 फीसदी बढ़कर 3,052 करोड़ रुपये पर पहुंच गई है जो एक साल पहले इस तिमाही में 2,931.3 करोड़ रुपये पर थी.

IRCON: सितंबर 2024 में समाप्त तिमाही में कंपनी का कंसोलिडेटेड मुनाफा घटकर 206 करोड़ रुपये पर आ गया है, जो एक सा पहले इस तिमाही में 251 करोड़ रुपये पर था. कंपनी की आय साल दर साल 3022 करोड़ रुपये से घटकर 2447 रुपये रुपये पर आ गई है. कंपनी का शेयर गुरुवार को 1.82 फीदी की गिरावट के साथ 214.90 रुपये पर बंद हुआ.

RVNL: सरकारी कंपनी रेल विकास निगम लिमिटेड (RVNL) ने गुरुवार को सितंबर 2024 तिमाही के नतीजों का एलान कर दिया है. कंपनी ने इस दौरान अपने मुनाफे में साल दर साल 27.2 फीसदी की गिरावट दर्ज की है. कंपनी का मुनाफा गिरकर 287 करोड़ रुपये पर आ गया है, जो एक साल पहले इस तिमाही में 394.3 करोड़ रुपये पर था. कंपनी की आय की बात करें तो यह साल दर साल 1.2 फीसदी गिरकर 4,855 करोड़ रुपये पर आ गई है, जो एक साल पहले इस तिमाही में 4,914.3 करोड़ रुपये पर थी. RVNL का शेयर गुरुवार को NSE पर 1.38 फीसदी की तेजी के साथ 476.15 रुपये पर बंद हुआ.

Astral Ltd: सितंबर 2024 में समाप्त तिमाही में कंपनी का मुनाफा घटकर 108 करोड़ रुपये पर आ गया है, जो एक साल पहले इस तिमाही में 131 करोड़ रुपये पर था. कंपनी की आय साल दर साल 1363 करोड़ रुपये से बढ़कर 1370 करोड़ रुपये पर पहुंच गई है. कंपनी ने कहा है कि वित्त वर्ष 2025 की दूसरी तिमाही में कपंनी का EBITDA घटकर 210 करोड़ रुपये पर आ गया है, जो एक साल पहले इस तिमाही में 220 करोड़ रुपये पर था.

Cummins India Ltd: कंपनी ने अपने तिमाही नतीजे जारी कर दिए हैं. कंपनी ने कहा है कि सितंबर में समाप्त तिमाही में कंपनी का कंसोलिडेटेड मुनाफा बढ़कर 449 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है, जो एक साल पहले इस तिमाही में 329 करोड़ रुपये पर था. कंपनी के मुनाफे में यह बढ़ोतरी साल दर साल 36.4 फीसदी की है. कंपनी की कंसोलिडेटेड आय साल दर साल 1893 करोड़ रुपये से बढ़कर 2465 करोड़ रुपये पर पहुंच गई है. कंपनी का शेयर गुरुवार को 2.03 फीसदी की गिरावट के साथ 3,538.25 रुपये पर बंद हुआ. पिछले एक साल में कंपनी के शेयर में 108.24 फीसदी की बढ़ोतरी देखने को मिली है. शेयर का52 वीक हाई 4,171.90 रुपये है.

VA Tech Wabag: सितंबर 2024 में समाप्त तिमाही में कंपनी का मुनाफा 16.6 फीसदी बढ़कर 70 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है, जो एक साल पहले इस तिमाही में 60 करोड़ रुपये पर था. कंपनी का आय साल दर साल 665 करोड़ रुपये से बढ़कर 700 करोड़ रुपये पर पहुंच गाई है. सितंबर तिमाही में कंपनी का EBITDA बढ़कर 93.3 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है, जो एक साल पहले इस तिमाही में 86 करोड़ रुपये पर था.

Emami: कंपनी ने वित्त वर्ष 2025 की दूसरी तिमाही के नतीजों का एलान कर दिया है. कंपनी ने नतीजों के साथ डिविडेंड का भी एलान किया है.कंपनी ने कहा कि सितंबर 2024 में समाप्त तिमाही में कंपनी का मनाफा बढ़कर 212.7 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है, जो एक साल पहले इस तिमाही में 178.5 करोड़ रुपये पर था. कंपनी के मुनाफे में यह बढ़ोतरी 19 फीसदी की है. कंपनी की आय में भी 3 फीसदी की बढ़ोतरी देखने को मिली है, जो साल दर साल 865 करोड़ रुपये से बढ़कर 890.6 करोड़ रुपये पर पहुंच गई है. कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में कहा कि उसने निवेशकों के लिए 4 रुपये (400%) के अंतरिम डिविडेंड का भी एलान किया है.

GR Infra :सितंबर में समाप्त तिमाही में कंपनी का मुनाफा 11 फीसदी गिरकर 193.3 करोड़ रुपये पर आ गया है, जो एक साल पहले इस तिमाही में 217.2 करोड़ रुपये पर था. कंपनी की आय में 26 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है, जो 1,394.3 करोड़ रुपये पर आ गई है. एक साल पहले इस तिमाही में कंपनी ने 1,882.8 करोड़ रुपये की आय दर्ज की थी. कंपनी का शेयर सोमवार को 0.95 फीसदी की गिरावट के साथ 1,607 रुपये पर बंद हुआ. पिछले एक साल में कंपनी के शेयर में फीसदी की बढ़ोतरी देखने को मिली है. शेयर का 52 वीक हाई 1,860 रुपये है.

India Metals: सितंबर तिमाही में कंपनी का मुनाफा 40 फीसदी बढ़कर 125 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है, जो एक साल पहले इस तिमाही में 89.2 करोड़ रुपये पर था. कंपनी की आय बिना बदलाव के 692 करोड़ रुपये पर बनी हुई है. कंपनी का शेयर गुरुवार को 0.96 फीसदी की तेजी के साथ 722.10 रुपये पर बंद हुआ.

ABFRL: आदित्य बिड़ला फैशन एंड रिटेल लिमिटेड (ABFRL) ने सितंबर 2024 में समाप्त तिमाही के नतीजों का एलान कर दिया है. कंपनी ने कहा कि वित्त वर्ष 2025 की दूसरी तिमाही में कंपनी का घाटा बढ़कर 214.7 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है, जो एक साल पहले इस तिमाही में 200.3 करोड़ रुपये पर था. कंपनी की आय में बढ़ोतरी देखने को मिली है, जो सितंबर तिमाही में 3,643 करोड़ रुपये पर पहुंच गई है. एक साल पहले इस तिमाही में कंपनी की आय 3,226 करोड़ रुपये पर थी

ITD Cementation: सितंबर 2025 की दूसरी तिमाही में कंपनी का कंसोलिडेटेड मुनाफा बढ़कर 72 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है, जो एक साल पहले इस तिमाही में 53.6 करोड़ रुपये पर था. कंपनी की कंसोलिडेटेड आय सितंबर तिमाही में साल दर साल 1,610.4 करोड़ रुपये से बढ़कर 1,991करोड़ रुपये पर पहुंच गई है. गुरुवार को कंपनी का शेयर 3.19 फीसदी की गिरावट के साथ 545.50 रुपये पर बंद हुआ.

Gujarat Petronet: सितंबर में समाप्त तिमाही में कंपनी का कंसोलिटेडेट मुनाफा घटकर 423 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है, जो एक साल पहले इस तिमाही में 590 करोड़ रुपये पर था. कंपनी की आय साल दर साल 4,411 करोड़ रुपये से घटकर 4,159 करोड़ रुपये पर पहुंच गई है. कंपनी का शेयर गुरुवार को 1.41 फीसदी की तेजी के साथ 391 रुपये पर बंद हुआ.

Emcure Pharmaceuticals: सितंबर 2024 में समाप्त तिमाही में कंपनी के मुनाफे में 38.2 फीसदी की बढ़ोतरी देखने को मिली है. कंपनी का मुनाफा 202 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है, जो एक साल पहले इस तिमाही में 145.8 करोड़ रुपये पर था. कंपनी का आय साल दर साल 1,663 करोड़ रुपये से बढ़कर 2,002 करोड़ रुपये पर पहुंच गई है.

Sanofi India: सितंबर 2024 में समाप्त तिमाही में कंपनी का मुनाफा बढ़कर 82.2 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है, जो एक साल पहले इस तिमाही में 80.6 करोड़ रुपये पर था. कंपनी की आय साल दर साल 490.7 करोड़ रुपये से बढ़कर 524 करोड़ रुपये पर पहुंच गई है. कंपनी का शेयर गुरुवार को 0.26 फीसदी की गिरावट के साथ 6,565.65 रुपये पर बंद हुआ.

Disclaimer: शेयर बाजार में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.

No comments

Powered by Blogger.