Stocks To Watch Tomorrow: सोमवार को इन शेयरों में दिख सकता है एक्शन
Stocks To Watch Tomorrow:- सोमवार को इन शेयरों में दिख सकता है एक्शन
Stocks To Watch Tomorrow: शुक्रवार को मुहूर्त ट्रेडिंग के बाद कंपनियों को लेकर बड़े अपडेट आए हैं. हालांकि कुछ अपडेट इस स्पेशल ट्रेडिंग सेशन से पहले भी आए हैं. सोमवार को जब बाजार खुलेगा तो इन कंपनियों के शेयरों में एक्शन देखने को मिल सकता है.
1. Sun Pharma: सन फार्मास्युटिकल के शेयर सोमवार को फोकस में रहेंगे क्योंकि हाल ही में यूएस कोर्ट ने अपने फैसले में इसकी नई दवा LEQSELVITM (deuruxolitinib) के लॉन्च में देरी कर दी है. यूएस डिस्ट्रिक कोर्ट ऑफ न्यू जर्सी ने एक preliminary injunction जारी की है, जिसके तहत सन फार्मा को गंभीर alopecia areata के इलाज के लिए बनाई गई दवा को बाजार में उतारने से तब तक रोक दिया गया है, जब तक कि कंपनी के पक्ष में कोई अदालती फैसला नहीं आ जाता या संबंधित पेटेंट की अवधि समाप्त नहीं हो जाती.
2. Apollo Hospitals: अपोलो मुंबई के वर्ली में 500 बेड वाला अस्पताल बनाएगा. कंपनी ने फाइलिंग में कहा ''अपोलो हॉस्पिटल्स एंटरप्राइज लिमिटेड की सब्सिडियरी अपोलो हॉस्पिटल्स वर्ली एलएलपी ने बिल्ड, ऑपरेट और मैनेज एग्रीमेंट के माध्यम से वर्ली मुंबई में 500 बिस्तरों वाला अस्पताल स्थापित करने का प्रस्ताव रखा है. इसमें 130 करोड़ रुपये का निवेश होगा. इसके अलावा 325 करोड़ के निवेश से लखनऊ में अपने मौजूदा अस्पताल की सुविधा को वर्तमान 300 बेड से बढ़ाकर 500 बेड तक बढ़ाएगा. शेयर शुक्रवार को 0.79 फीसदी की तेजी को साथ 7,038 रुपये पर बंद हुआ.
3. Zen Technologies:कंपनी की आय और मुनाफे में पिछले साल के मुकाबले तेज उछाल देखने को मिला है. कंपनी का मुनाफा पिछले साल के मुकाबले 15.3 करोड़ रुपये से बढ़कर 62.6 करोड़ रुपये रहा है यानि इसमें 309 फीसदी की बढ़त देखने को मिली है. वहीं आय इस दौरान 66.5 करोड़ रुपये से बढ़कर 241.8 करोड़ रुपये पर पहुंच गई है. स्टॉक अपने निवेशकों को बीते एक साल में 160 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दे चुका है साल भर पहले स्टॉक 720 के स्तर से नीचे था.
4. Lokesh Machines :कंपनी ने यूएस डिपोर्टमेंट ऑफ ट्रेजरी की प्रतिबंध सूची में अपना नाम आने की रिपोर्ट्स पर सफाई जारी की है. कंपनी ने कहा कि हमारे किसी भी डिस्ट्रीब्यूटर्स का नाम किसी प्रतिबंध सूची में नहीं है. कंपनी ने कहा है कि वित्त विभाग द्वारा न तो उससे संपर्क किया गया है और न ही उसे ऐसे किसी प्रतिबंध के बारे में सूचित किया गया है. कंपनी ने कहा कि वह अधिक जानकारी जुटाने के लिए ट्रेजरी विभाग से संपर्क करने की प्रक्रिया में है. लोकेश मशीन्स 2011 से रूस को मशीनें एक्सपोर्ट कर रही है, और ये मशीनें डिस्ट्रीब्यूटर्स द्वारा प्राप्त की जाती हैं जो या तो उन्हें स्टॉक करते हैं या उन्हें आगे बेचते हैं.
5. Dr Reddy’s: कंपनी ने मैन्युफैक्चरिंग संबंधी दिक्कतों के कारण यूएस मार्केट से ब्लड में हाई कैल्शियम स्तर और हाइपरपेराथायरायडिज्म के इलाज में इस्तेमाल होने वाली दवा की 3.3 लाख से अधिक बॉटल्स वापस मंगाई हैं. यूएस फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (US FDA) की लेटेस्ट एनफोर्समेंट रिपोर्ट के अनुसार डॉ. रेड्डीज CGMP (current good manufacturing practice) डेविएशन के कारण यूएस मार्केट से Multiple strengths वाली सिनाकैल्सेट टैबलेट की 3,31,590 बॉटल्स रीकॉल कर रही है. कंपनी की शेयर पिछली क्लोजिंग पर 0.97 फीसदी की गिरावट के साथ 1,262 रुपये पर बंद हुआ.
6. Premier Energies :कंपनी ने जानकारी दी है कि उसकी आर्म प्रीमियर एनर्जीज इंटरनेशनल एंड प्रीमियर एनर्जीज फोटोवोल्टिक को 560 करोड़ रुपये के कई ऑर्डर मिले है. सितंबर की शुरुआत में लिस्ट हुई कंपनी प्रीमियर एनर्जीज ने शेयर बाजार को यह जानकारी दी है. 3 सितंबर को लिस्ट हुआ स्टॉक अपने इश्यू प्राइस से 100 फीसदी से ज्यादा की बढ़त दर्ज कर चुका है.
7. Hi Tech Pipes: क्रिसिल ने कंपनी की बैंक फैसलिटी की क्रेडिट रेटिंग को अपग्रेड कर दिया है. कंपनी ने क्रेडिट रेटिंग के अपग्रेड की जानकारी शनिवार को दी है. एक दिन पहले हुई दीवाली की मुहूर्त ट्रेडिंग में स्टॉक बढ़त के साथ बंद हुआ है. क्रिसिल की रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी की बाजार में बेहतर स्थिति, कारगर वर्किंग कैपिटल मैनेजमेंट और मजबूत फाइनेंशियल रिस्क प्रोफाइल की वजह से रेटिंग को अपग्रेड किया गया है.
8. NCC: अक्टूबर में राज्य, केंद्र सरकार और प्राइवेट कंपनियों से कुल 3,496 करोड़ रुपये के ऑर्डर प्राप्त हुए हैं. पिछले एक साल में कंपनी के शेयर में 110.21 फीसदी की तेजी देखने को मिली है.
9. Ashoka Buildcon: कंपनी ने महाराष्ट्र स्टेट इलेक्ट्रिसिटी ट्रांसमिशन कंपनी से 312 करोड़ रुपये के ऑर्डर जीते है. कंपनी ने कहा कि अशोका बिल्डकॉन को महाराष्ट्र स्टेट इलेक्ट्रिसिटी ट्रांसमिशन (MSETCL) से नंदगांव पेठ, अमरावती में 400/220 kV सबस्टेशन की स्थापना के लिए एक महत्वपूर्ण कॉन्ट्रैक्ट मिला है. 312.13 करोड़ रुपये के इस प्रोजेक्ट में जीएसटी शामिल है और इसमें महाराष्ट्र के अमरावती क्षेत्र के भीतर संबंधित ट्रांसमिशन लाइनें शामिल होंगी.
10. MOIL: 1 नवंबर से 44 फीसदी और उससे अधिक मैंगनीज कंटेंट वाले ओर की कीमत में 7 फीसदी की कटौती की जाएगी तथा 44 फीसदी से कम मैंगनीज कंटेंट वाले ओर की कीमत में 1 फीसदी की कटौती की जाएगी.
11. NBCC: कंपनी को पावर ग्रिड, MGKVP और SSVV वाराणसी से 235 करोड़ रुपये के कई ऑर्डर प्राप्त किए. कंपनी ने कहा कि ऑर्डर में पावर ग्रिड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड से 186.46 करोड़ रुपये की प्रोजेक्ट शामिल है, जिसमें गुरुग्राम में पावर ग्रिड के कॉर्पोरेट ऑफिस बिल्डिंग का रेनोवेशन शामिल है.
12. NMDC: अक्टूबर में आयरन ओर प्रोडक्शन 4 फीसदी बढ़कर 4.07 मीट्रिक टन हो गया. जबकि अक्टूबर 2023 में 3.92 MT का प्रोडक्शन हुआ था. अक्टूबर में सेल्स 17 फीसदी बढ़कर 4.03 मीट्रिक टन हो गई है, जो एक साल पहले इसी अवधि में दर्ज 3.44 MT की तुलना में 17.15 फीसदी की बढ़ोतरी है. NMDC भारत का सबसे बड़ा आयरन ओर उत्पादक है, जो वर्तमान में 3 पूरी तरह से मशीनीकृत माइंस से लगभग 35 मिलियन टन आयरन ओर का उत्पादन कर रहा है.
यह भी पढें:- Zen technologies Share Price :- Q2 Results मुनाफा और आय में कई गुना की बढ़त, सोमवार को शेयर पर रखें नज़र
Disclaimer: शेयर बाजार में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श करें.
Post a Comment