Zen technologies Q2 Results:- मुनाफा और आय में कई गुना की बढ़त, सोमवार को शेयर पर रखें नज़र
Zen technologies Share Price :- Q2 Results मुनाफा और आय में कई गुना की बढ़त, सोमवार को शेयर पर रखें नज़र
Zen technologies Q2 Results:- एरोस्पेस और डिफेंस सेक्टर की कंपनी जेन टेक्नोलॉजीस ने अपने दूसरी तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं. कंपनी की आय और मुनाफे में पिछले साल के मुकाबले तेज उछाल देखने को मिला है. कंपनी ने अपने नतीजे शनिवार को जारी किए हैं ऐसे में नतीजों का स्टॉक पर असर सोमवार के कारोबार में देखने को मिल सकता है. कंपनी के द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक मुनाफा पिछले साल के मुकाबले 4 गुना बढ़ा है. वहीं आय में करीब 4 गुना की बढ़त देखने को मिली है. पिछले सत्र में स्टॉक हल्की गिरावट के साथ बंद हुआ है.
Zen technologies Q2 Results:-
कंपनी का मुनाफा पिछले साल के मुकाबले 15.3 करोड़ रुपये से बढ़कर 62.6 करोड़ रुपये रहा है यानि इसमें 309 फीसदी की बढ़त देखने को मिली है. वहीं आय इस दौरान 66.5 करोड़ रुपये से बढ़कर 241.8 करोड़ रुपये पर पहुंच गई है. यानि साल दर साल कंपनी की आय में 263 फीसदी की बढ़त देखने को मिली है. कंपनी का एबिटडा भी 4 गुना से ज्यादा बढ़ गया है और पिछले साल के मुकाबले 19 करोड़ रुपये से बढ़कर 80 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है. कंपनी के मार्जिन 33.1 फीसदी पर रहे हैं जो कि साल भर पहले 28.4 फीसदी पर थे.
हैदराबाद स्थित कंपनी एंटी ड्रोन टेक्नोलॉजी और डिफेंस ट्रेनिंग सॉल्यूशन प्रोवाइडर कंपनी है. 30 सितंबर 2024 तक के आंकड़ों के अनुसार कंपनी की ऑर्डर बुक 956.74 करोड़ रुपये है. तिमाही के दौरान कंपनी ने क्यूआई के जरिए 100 करोड़ रुपये जुटाने में सफलता पाई थी. स्टॉक अपने निवेशकों को बीते एक साल में 160 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दे चुका है साल भर पहले स्टॉक 720 के स्तर से नीचे था. फिलहाल स्टॉक 1875 के स्तर से ऊपर है.
हैदराबाद स्थित कंपनी एंटी ड्रोन टेक्नोलॉजी और डिफेंस ट्रेनिंग सॉल्यूशन प्रोवाइडर कंपनी है. 30 सितंबर 2024 तक के आंकड़ों के अनुसार कंपनी की ऑर्डर बुक 956.74 करोड़ रुपये है. तिमाही के दौरान कंपनी ने क्यूआई के जरिए 100 करोड़ रुपये जुटाने में सफलता पाई थी. स्टॉक अपने निवेशकों को बीते एक साल में 160 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दे चुका है साल भर पहले स्टॉक 720 के स्तर से नीचे था. फिलहाल स्टॉक 1875 के स्तर से ऊपर है.
यह भी पढें:- Upcoming IPO: अगले हफ्ते मिलेंगे निवेश के 2 बड़े मौके, नोट करें इससे जुड़ी सभी जानकारियां
Disclaimer: शेयर बाजार में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श करें.
Post a Comment