Suzlon Energy Share: गिरावट पर लगा ब्रेक- लौटी तेजी और शेयर पर लगा अपर सर्किट- आगे क्या?
Suzlon Energy Share Price: गिरावट पर लगा ब्रेक- लौटी तेजी और शेयर पर लगा अपर सर्किट- आगे क्या?
Suzlon Share Price:- गुरुवार के सत्र में शेयर में जारी गिरावट थम गई. शेयर सुबह 54.03 रुपये के बंद भाव के मुकाबले 54.03 रुपये पर खुला. इसका मतलब बिना किसी बड़े मूवमेंट के शेयर में ट्रेडिंग की शुरुआत हुई. इसके बाद धीरे-धीरे तेजी आती रही और शेयर पर सुबह 11 बजे अपर सर्किट लग गया.
शेयर में भारी वॉल्युम देखने को मिला है. सुबह 11 बजे 50,375,662 शेयरों का कारोबार हो चुका था. शेयर 56.73 रुपये के अपर सर्किट पर लॉक हो गया था. आपको बता दें कि जब शेयर को सिर्फ और सिर्फ खरीदने वाले होते है तब शेयर में एक तय समय के बाद ट्रेडिंग रोक दी जाती है.
एफआईआई की ओर से शेयर में खरीदारी जारी है. एक साल पहले सितंबर महीने में उनकी हिस्सेदारी 10.88 फीसदी थी. वहीं, सितंबर 2024 में ये बढ़कर 23.72 फीसदी हो गई है.
यह भी पढें:- Stock Markets Opening: हरे निशान में ओपनिंग ने किया खुश, सेंसेक्स 150 अंक ऊपर; इन दो ऑटो शेयरों ने दिखाया दम
Suzlon Energy Upper Circuit:-
Post a Comment