Header Ads

VI Share Price:- Vodafone Idea में धाकड़ तेजी, 24700 करोड़ का बोझ एक झटके में उतरा

 

Vodafone Idea Upper Circuit:- सरकार के एक फैसले से Vodafone Idea में धाकड़ तेजी, 24700 करोड़ का बोझ एक झटके में उतरा



Vodafone Idea Share Price:- टेलीकॉम सेक्टर की कंपनी Vodafone Idea के शेयर में मंगलवार को शानदार तेजी देखने को मिल रही. बाजार खुलने के साथ ही इस स्टॉक पर 10% का अपर सर्किट लगते दिखा. एक दिन पहले यह स्टॉक ₹6.97 प्रति शेयर के भाव पर बंद हुआ था. लेकिन, मंगलवार को करीब 10% की बढ़त के साथ ₹7.66 प्रति शेयर के भाव पर है. कुछ देर में सर्किट खुलते ही यह करीब 18% की बढ़त के साथ स्टॉक ₹8.21 प्रति शेयर के भाव तक पहुंचा.

दरअसल, केंद्र सरकार ने एक दिन पहले देर शाम कैबिनेट में कुछ ऐसा फैसला लिया, जिसकी वजह से इस स्टॉक में तेजी देखने को मिल रही है. हालांकि, इस फैसले का असर केवल Vodafone Idea पर ही नहीं, बल्कि दूसरी टेलीकॉम कंपनियों पर भी पड़ेगा. Bharti Airtel, RIL, Indus Towers में भी आज तेजी नजर आ रही है.


Vodafone Idea में तेजी की सबसे बड़ी वजह:-

 कैबिनेट ने टेलीकॉम कंपनियों को स्पेक्ट्रम के बदले बैंक गारंटी देने की शर्त को हटाने का फैसला लिया है. ये फैसला 2022 से पहले के स्पेक्ट्रम आवंटन को लेकर है. हालांकि इस फैसले का औपचारिक एलान कैबिनेट की प्रेस कॉन्फ्रेंस में नही किया गया. बताते चलें कि सभी टेलीकॉम कंपनियों में सबसे ज्यादा बैंक गारंटी Vodafone Idea का ही है. Vodafone Idea पर बैंक गारंटी की कुल रकम ₹24,700 करोड़ है.

कंपनी ने की थी सरकार से मांग:-

कंपनी ने वित्त मंत्रालय से बैंक गारंटी माफ किए जाने की मांग की थी. अपनी बात रखने के साथ ही कंपनी ने 2022 और 2024 के दौरान स्पेक्ट्रम नीलामी के नियमों का हवाला भी दिया था. कंपनी ने कहा था कि नए नियम के तहत टेलीकॉम कंपनियों की ओर से सालाना पेमेंट्स की वजह से बैंक गारंटी की जरूरत को खत्म कर दिया गया है.

हाल ही Vodafone Idea के CEO, अक्षय मुंद्रा ने इन्वेस्टर कॉल में कहा था कि सरकार से हमारे प्रतिनिधि बैंक गारंटी खत्म किए जाने को लेकर बात कर रहे हैं. उन्होंने कहा था, "अगर सरकार ने आगे स्पेक्ट्रम नीलामी के लिए बैंक गारंटी के जरूरत को खत्म कर दिया है तो पहले की नीलामी के लिए इसे क्यों रखें? वास्तव में हम बैंक से एक फैसिलिटी मांग रहे हैं. अगर हम बैंक गारंटी की फैसिलिटी मांगेंगे तो इससे हमारी डेट फंडिंग की क्षमता पर असर पड़ेगा."


टेलीकॉम मंत्री ने पहले ही दिए थे संकेत:-

नवंबर महीने में ही टेलीकॉम कंपनी ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा था कि टेलीकॉम गारंटी से संभावित राहत किसी एक कंपनी नहीं बल्कि पूरे सेक्टर के लिए होगा. उन्होंने कहा था कि सरकार किसी कंपनी विशेष नहीं बल्कि पूरे सेक्टर के लिए फैसला लेगी. उन्होंने कहा BSNL का जिक्र करते हुए भी कहा था कि सरकार की ओर से जो भी मदद की गई है, वो सेक्टर को ध्यान में रखते हुए की गई है. BSNL में सरकार की 100% हिस्सेदारी होने के बाद भी ऐसा किया गया.

Disclaimer: शेयर बाजार में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.

No comments

Powered by Blogger.