Header Ads

Zomato Share Price:- QIP खुला, जानिए फ्लोर प्राइस समेत पूरी डिटेल

 

Zomato Share Price:- QIP खुला, जानिए फ्लोर प्राइस समेत पूरी डिटेल



Zomato Share News :- Zomato का क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल प्लेसमेंट QIP खुल गया है. इस QIP के लिए फ्लोर प्राइस 265.91 प्रति शेयर तय किया गया है. एक्सचेंज फाइलिंग में कंपनी ने कहा कि यह फ्लोर प्राइस शेयर के करंट मार्केट प्राइस 2.8 फीसदी कम है. कंपनी QIP के जरिए 8,500 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है. जोमैटो ने कहा कि उसके बोर्ड की फंड जुटाने वाली समिति ने आज यानी 25 नवंबर, 2024 को इश्यू खोलने को मंजूरी दे दी है. कंपनी द्वारा डार्क स्टोर और वेयरहाउस के लिए फंड जुटाया जाएगा, जो इसके क्विक कॉमर्स यूनिट ब्लिंकिट के विस्तार में सहायता करेगा.

फूड डिलीवरी एग्रीगेटर जोमैटो लिमिटेड ने शनिवार (23 नवंबर) को जानकारी दी थी कि उसके शेयरधारकों ने क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल प्लेसमेंट (QIP) के माध्यम से फंड जुटाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. कंपनी ने कहा था कि फंड जुटाने का उद्देश्य इस समय बैलेंस शीट को मजबूत करना है. पिछले महीने, ज़ोमैटो बोर्ड ने क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशंस प्लेसमेंट (QIP) के जरिए 8,500 करोड़ रुपये तक जुटाने को मंजूरी दी थी.

Zomato Share Price :- 

सोमवार को कंपनी के शेयर में शानदारी देखने को मिली. कंपनी का शेयर 3.29 फीसदी की तेजी के साथ 272.90 रुपये पर बंद हुआ. पिछले एक साल में कंपनी के शेयर में 139.81 फीसदी की तेजी देखने को मिली है. शेयर का 52 वीक हाई 298.25 रुपये है.

जोमैटो को 23 दिसंबर से बीएसई बेंचमार्क सेंसेक्स में शामिल किया जाएगा, जिसके बाद जोमैटो के शेयरों में सोमवार को लगभग 4 फीसदी की तेजी देखने को मिली.



Disclaimer: शेयर बाजार में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.

No comments

Powered by Blogger.