Header Ads

Stocks to Watch Today : आज इन शेयरों में दिखेगा असर, बाजार बंद होने के बाद आई खबरें

 

Stocks to Watch Today : आज इन शेयरों में दिखेगा असर, बाजार बंद होने के बाद आई खबरें




Stocks to Watch Today :- 26/Nov/2024


GE Vernova T&D India: कंपनी का शेयर 2.4 फीसदी बढ़कर 1919 रुपये के भाव पर बंद. कंपनी ने एक्सचेंज पर बताया कि ग्रिड इक्विपमेंट्स ने बिक्री के लिए ऑफर के जरिए जीई वर्नोवा टीएंडडी इंडिया में 8.38% तक हिस्सेदारी बेचने का प्रस्ताव रखा है. जीई वर्नोवा टीएंडडी इंडिया की बिक्री के लिए फ्लोर प्राइस 1,550 रुपये प्रति शेयर तय किया है.

Premier Energies Ltd Share: कंपनी का शेयर 4 फीसदी बढ़कर 1102 रुपये के भाव पर बंद. कंपनी ने बताया कि SOLAR PV CELLS & MODULES के लिए कुल 1087 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है.

Afcons Infrastructure Share: कंपनी का शेयर 6 फीसदी बढ़कर 528 रुपये के भाव पर बंद. कंपनी ने बताया कि AFCONS इन्फ्रास्ट्रक्चर ने घाना आयोग के अध्यक्ष के हवाले से कहा कि यह महत्वपूर्ण रेलवे लाइन है, जिसे AFCONS द्वारा बनाया गया है. परियोजना की लागत लगभग 447 मिलियन अमेरिकी डॉलर है. परियोजना में वोल्टा नदी पर एक पुल, देश का सबसे लंबा रेलवे पुल, और दो रेल हेड सुविधाएं शामिल हैं.

Ashoka Buildcon Ltd ने सोमवार को बाजार बंद होने के बाद जानकारी दी है कि कंपनी को नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) के 1391 करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट के लिए लेटर ऑफ अवॉर्ड (LoA) मिला है. कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में कहा कि ये ऑर्डर हाइब्रिड एन्युटी मोड के तहत पश्चिम बंगाल राज्य में NH 116A (Package-3) के Bowaichandi से Guskara-Katwa Road Section किमी 89.814 से किमी 133.000 तक 4 लेन इकोनॉमिक कॉरिडोर के डेवलपमेंट के लिए है.सोमवार को Ashoka Buildcon को शेयर 1.42 फीसदी की तेजी के साथ 234.60 रुपये पर बंद हुआ. पिछले एक साल में कंपनी के शेयर में 72.06 फीसदी की तेजी देखने को मिली है. शेयर का 52 वीक हाई 284.74 रुपये है.वित्त वर्ष 2025 की दूसरी तिमाही में कंपनी का कंसोलिडेटेड मुनाफा 334.15 फीसदी बढ़कर 462.46 करोड़ रुपये हो गया, जबकि ऑपरेशन से आय वित्त वर्ष 2024 की दूसरी तिमाही की तुलना में 15.53 फीसदी बढ़कर 2488.93 करोड़ रुपये हो गई है.

KEC International Share: कंपनी को 1100 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है.

वेदांता रिसोर्सेज, जिसने पिछले सप्ताह अदाणी ग्रुप पर लगे गंभीर आरोप के बाद डॉलर बॉन्ड की योजनाबद्ध बिक्री को स्थगित कर दिया था. अब इस पर बड़ी खबर आई है. कंपनी का शेयर सोमवार को 0.20 फीसदी गिरकर 444 रुपये के भाव पर बंद. वेदांता के अप्रैल 2026 में मैच्योर होने वाले नोट्स फिलहाल 100 सेंट पर हैं, जबकि 2022 में ये 50 सेंट से भी नीचे थे. कंपनी अपने बॉन्ड बिक्री के 2028 में मैच्योर होने वाले बॉन्ड्स को रिफाइनेंस करने की योजना बना रही है. न्यूज एजेंसी रॉयटर्स को दो सूत्रों ने बताया कि सोमवार को इश्यू लॉन्च करेगा. यह इश्यू, जो $500 मिलियन तक जुटा सकता है.Vedanta Share Price: बाजार बंद होने के बाद कंपनी ने किया बड़ा एलान- शेयर पर रखें नज़र

HUL Share: सोमवार को कंपनी के शेयर 1.21 फीसदी की तेजी के साथ 2,474.95 रुपये पर बंद हुए. पिछले एक साल में कंपनी के शेयर में 1.42 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है. शेयर का 52 वीक हाई 3,035 रुपये है.बाजार बंद होने के बाद हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड (HUL) ने बड़ी जानकारी दी है. कंपनी के आइस्क्रीम कारोबार के डीमर्जर को बोर्ड से सैद्धांतिक मंजूरी मिल गई है. कंपनी ने कहा है कि आइस्क्रीम कारोबार की अलग से लिस्टिंग होगी और शेयरधारकों को नई एंटिटी के शेयर मिलेंगे.हिंदुस्तान यूनिलीवर ने 25 नवंबर को स्टॉक एक्सचेंजों जानकारी दी कि कंपनी के बोर्ड ने अपने आइसक्रीम बिजनेस को एक अलग एंटिटी में डीमर्ज करने को सैद्धांतिक मंजूरी दे दी है, जिसे अलग से लिस्ट किया जाएगा.कंपनी कहा कि शेयरधारकों को एचयूएल में उनकी हिस्सेदारी के रेश्यों में नई एंटिटी में शेयर प्राप्त होंगे. कंपनी ने कहा ''डीमर्ज का निर्णय बोर्ड और शेयरधारकों की मंजूरी के अधीन है, जिसे अगले साल की शुरुआत में बोर्ड के समक्ष रखा जाएगा.''HUL ने कहा ''बोर्ड ने आइसक्रीम बिजनेस को अलग करने के कई तरीकों पर विचार किया और उचित विचार-विमर्श के बाद, सभी शेयरधारकों के लिए वेल्यू को अधिकतम करने के उद्देश्य से बोर्ड ने बिजनेस को अलग करने के लिए सैद्धांतिक रूप से मंजूरी दे दी है.


BHEL Share: कंपनी का शेयर 3.55 फीसदी बढ़कर 242 रुपये के भाव पर बंद. कंपनी ने बताया पावर ग्रिड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया से खावड़ा नागपुर एचवीडीसी परियोजना का ऑर्डर मिला है.गुजरात के खावड़ा क्षेत्र से महाराष्ट्र के नागपुर तक अक्षय ऊर्जा की निकासी के लिए खावड़ा पूलिंग स्टेशन-2 (केपीएस2) (एचवीडीसी) और नागपुर (एचवीडीसी) में + 800, 6000 मेगावाट हाई वोल्टेज डायरेक्ट करंट (एचवीडीसी) टर्मिनल स्टेशनों की स्थापना के लिए ऑर्डर मिला है.

POWER GRID-Power Grid Corporation of India Ltd Share: कंपनी का शेयर 2 फीसदी बढ़कर 343 रुपये के भाव पर बंद. कंपनी ने एक्सचेंज पर बताया कि को उत्तर प्रदेश और राजस्थान में इंटर स्टेट ट्रांसमिशन सिस्टम के लिए LoI मिला.

Disclaimer: शेयर बाजार में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.

No comments

Powered by Blogger.