Header Ads

Bonus Share: साल 2023 में बोनस अब फिर से 1 पर 1 बोनस शेयर

 

Bonus Share: साल 2023 में बोनस अब फिर से 1 पर 1 बोनस शेयर- रेखा झुनझुनवाला के पास बड़ी हिस्सेदारी



Raghav Productivity Enhancers Ltd:- मशहूर दिवंगत निवेशक राकेश झुनझुनवाला के इनवेस्टमेंट को अब उनकी पत्नी रेखा झुनझुनवाला आगे बढ़ा रही है. आंकड़ों से पता चलता है कि इस कंपनी में उनकी बड़ी हिस्सेदारी है. एक्सचेंज पर जारी जानकारी में कंपनी ने बताया कि 30 सितंबर 2024 तक उनकी हिस्सेदारी 4.8 फीसदी है. उनके पास 11,02,852 शेयर है. अब उनके शेयर डबल होने वाले है. क्योंकि कंपनी ने बोनस शेयर का तोहफा दिया है

कंपनी ने तीसरी बार बोनस शेयर का तोहफा दिया-कंपनी ने तीसरी बार बोनस शेयर का तोहफा दिया है. पहले कंपनी ने साल 2018 में 5 शेयर पर 2 बोनस शेयर इसके बाद साल 2023 में कंपनी ने एक पर एक बोनस शेयर दिया. वहीं, अब कंपनी ने एक पर एक बोनस शेयर दिया है.

ये कंपनी Raghav Productivity Enhancers Ltd है. ये दुनिया की सबसे बड़ी Silica Ramming Mass बनाने वाली कंपनी है. इसका इस्तेमाल मेटल इंडस्ट्री में होता है.

अब कंपनी ने क्या बताया- Raghav Productivity Enhancers Ltd का कहना है कि निवेशकों के खाते में शेयर ट्रांसफर करने की मंजूरी NSE- BSE से मिल गई है.


2 दिसंबर 2024 को 12 बजे तक उन निवेशकों के खाते में शेयर ट्रांसफर होंगे. जिनके पास रिकॉर्ड तक शेयर खाते में थे. शेयरधारकों ने भी बोनस को मंजूरी दे दी है. 3 दिसंबर से ये बोनस शेयर ट्रेडिंग के लिए उपलब्ध होंगे.

आपको चलते चलते बता दें कि ....बोनस शेयर-कंपनी जब निवेशकों को मुफ्त में शेयर देती है तो उसे बोनस शेयर कहा जाता है.

निवेशकों को बोनस शेयर ख़ास अनुपात में मिलता है. बोनस इश्यू के बाद इक्विटी कैपिटल बढ़ जाता है, लेकिन फेस वैल्यू में कोई बदलाव नहीं होता.

फेस वैल्यू में बदलाव नहीं होने से निवेशक को भविष्य में इसका फ़ायदा ज़्यादा डिविडेंड के तौर पर होता है.

Disclaimer: शेयर बाजार में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.

No comments

Powered by Blogger.