Stocks To Watch Today: आज इन शेयरों में दिख सकता है एक्शन, बाजार बंद होने के बाद आई बड़ी खबरें
Stocks To Watch Today: आज इन शेयरों में दिख सकता है एक्शन, बाजार बंद होने के बाद आई बड़ी खबरें
Stocks To Watch Today:- 02/Dec/2024
Cochin Shipyard: कोचीन शिपयार्ड ने एक बड़े भारतीय नौसैनिक पोत के शॉर्ट रिफिट एंड ड्राई डॉकिंग (SRDD) के लिए रक्षा मंत्रालय के साथ 1,000 करोड़ रुपये के कॉन्ट्रैक्ट पर साइन किए हैं. यह कॉन्ट्रैक्ट पांच महीने की अवधि के लिए किया गया है. कंपनी ने एक्चेंज फाइलिंग में कहा ''हम आपको सूचित करना चाहते हैं कि कोचीन शिपयार्ड लिमिटेड (CSL) ने 30 नवंबर, 2024 को एक बड़े भारतीय नौसेना पोत के शॉर्ट रिफिट एंड ड्राई डॉकिंग के लिए भारत सरकार के रक्षा मंत्रालय (MoD) के साथ एक अनुबंध पर हस्ताक्षर किए हैं.'' अनुमानित कॉन्ट्रैक्ट वैल्यू 1,000 करोड़ रुपये से अधिक है और प्रोजेक्ट की अनुमानित अवधि लगभग 5 महीने है. कंपनी का शेयर शुक्रवार को 0.14 फीसदी की गिरावट के साथ 1,577 रुपये पर बंद हुआ.इस सरकारी कंपनी को मिला बड़ा कॉन्ट्रैक्ट, शेयर पर रखें नजर
KEC International: केईसी इंटरनेशनल को इंटरनेशनल मार्केट्स में अपने T&D बिजनेस में 1,040 करोड़ रुपये के नए ऑर्डर मिले हैं. शुक्रवार को दी गई जानकारी के अनुसार कंपनी को इंटरनेशनल मार्केट में 1000 करोड़ रुपये से ज्यादा का ट्रांसमिशन एंड डिस्ट्रीब्यूशन का नया ऑर्डर हासिल हुआ है. वहीं 27 नवंबर को पावर ग्रिड से 1700 करोड़ रुपये से ज्यादा का और 25 नवंबर को अलग अलग कारोबार में 1100 करोड़ रुपये से ज्यादा का ऑर्डर पाने की जानकारी दी गई थी. साल 2024 में अब तक कंपनी को मिले ऑर्डर 17,300 करोड़ रुपये तक पहुंच गए हैं. शुक्रवार को कंपनी का शेयर 0.29 फीसदी की गिरावट के साथ 1,050 रुपये पर बंद हुआ.
Adani Enterprises:कंपनी ने शुक्रवार (29 नवंबर) को कहा कि उसकी सब्सिडियरी अदाणी एयरपोर्ट होल्डिंग्स लिमिटेड (AAHL) ने एविसर्व फैसिलिटीज प्राइवेट लिमिटेड और एविग्राउंड फैसिलिटीज प्राइवेट लिमिटेड में 99 फीसदी हिस्सेदारी हासिल कर ली है. इस अधिग्रहण में कुल 1.98 करोड़ रुपये का निवेश शामिल है, जिसमें प्रत्येक कंपनी के लिए 99 लाख रुपये एलोकेट किए गए हैं. बीएसई पर अदाणी एंटरप्राइजेज लिमिटेड के शेयर ₹24.80 या 1.02% की बढ़त के साथ ₹2,462.25 पर बंद हुए.
Biocon: बायोकॉन ने रविवार को एक्सचेंज फाइलिंग में जानकारी दी है कि इसकी दवा को यूएस फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (US FDA) से मंजूरी मिल गई है. बायोकॉन बायोलॉजिक्स को अपने बायोसिमिलर Ustekinumab के लिए यूएस फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (US FDA) से मंजूरी मिली है. कंपनी का शेयर शुक्रवार को 0.38 फीसदी की तेजी के साथ 365.20 रुपये पर बंद हुआ. पिछले एक साल में कंपनी के शेयर में 51.76 फीसदी की तेजी देखने को मिली है. शेयर का 52 वीक हाई 395.65 रुपये है.Biocon Share News: कंपनी ने दी US FDA से दवा को मंजूरी की जानकारी, शेयर पर रखें नजर
RVNL: रेल विकास निगम (RVNL) ने कहा कि वह पंजाब स्टेट पावर कॉरपोरेशन (PSPCL) से 642.56 करोड़ रुपये की डिस्ट्रीब्यूशन इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट प्रोजेक्ट के लिए सबसे कम बोली लगाने वाली कंपनी बनी है. प्रोजेक्ट की कुल लागत 642.56 करोड़ रुपये अनुमानित है और इसे 24 महीने के भीतर एग्जीक्यूट किया जाएगा. शुक्रवार को कंपनी के शेयर 1.89 फीसदी की गिरावट के साथ 434.95 रुपये पर बंद हुआ.RVNL Share Price:- 1,211% का रिटर्न देने वाले इस सरकारी स्टॉक को लेकर आई बड़ी खबर
Dixon Tech: इलेक्ट्रॉनिक मैन्युफैक्चिरिंग सर्विसेज प्रोवाइडर डिक्सन टेक्नोलॉजीज ने शुक्रवार को जानकारी दी कि उसकी सब्सिडियरी Padget Electronics Pvt Ltd ने Compal Smart Device India Pvt Ltd के साथ मिलकर Compal के ग्राहक, गूगल इंफॉर्मेशन सर्विसेज इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के लिए गूगल पिक्सल स्मार्टफोन का बड़े पैमाने पर प्रोडक्शन शुरू करने की योजना बनाई है. कंपनी का शेयर शुक्रवार को 1.31 फीसदी की तेजी के साथ 15,813.10 रुपये पर बंद हुआ.
L&T: इंफ्रास्ट्रक्चर प्रमुख लार्सन एंड टुब्रो (L&T) ने शुक्रवार (29 नवंबर) को कहा कि उस पर ज्वाइंट कमिश्नर, CGST और सेंट्रल एक्साइज, भोपाल द्वारा असेसमेंट ईयर 2017-18 से 2021-22 के लिए 173.24 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया गया है. कंपनी ने एक एक्सचेंज फाइलिंग में कहा कि ज्वाइंट कमिश्नर, CGST और सेंट्रल एक्साइज, भोपाल ने सेंट्रल गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स एक्ट, 2017 के सेक्शन 161 के तहत 27 नवंबर, 2024 को जारी आदेश के तहत, जो कंपनी को 28 नवंबर 2024 को प्राप्त हुआ, असेसमेंट ईयर 2017-18, 2018-19, 2019-20, 2020-21 और 2021-22 को कवर करते हुए ₹173,24,59,695 का जुर्माना लगाया है.
Home First Finance: कंपनी के शेयरों में बड़ी ब्लॉकडील देखने को मिल सकती है. CNBC आवाज़ को सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार True North, Orange Clove, Aether Fund ब्लॉक डील के जरिए 14.7% हिस्सेदारी बेचेंगे. इस डील का साइज 1267 करोड़ रुपये हो सकती है. सूत्रों के अनुसार इस ब्लॉक डील के लिए फ्लोर प्राइस 968 रुपये प्रति शेयर तय किया जा सकता है, जो करंट मार्केट प्राइस से 8 फीसदी डिस्काउंट पर होगा. कंपनी का शेयर शुक्रवार को 3.15 फीसदी की गिरावट के साथ 1,058 रुपये पर बंद हुआ.
Cipla Ltd: दवा कंपनी के प्रमोटर ब्लॉक डील के जरिए 2,000 करोड़ रुपये के शेयर बेच सकते हैं. CNBC आवाज़ को सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कंपनी के प्रमोटर ग्रुप में शामिल समीना हामिद और रुमाना हामिद इस ब्लॉक डील के जरिए अपनी हिस्सेदारी बेचेंगे. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार प्रमोटर्स ब्लॉक डील के जरिए 2000 करोड़ रुपये के शेयर बेचेंगे. इस डील के लिए फ्लोर प्राइस 144.2 रुपये प्रति इक्विटी शेयर रखा गया है, जो 29 नवंबर को NSE पर 1533.90 रुपये प्रति शेयर के क्लोजिंग प्राइस से 6 फीसदी के डिस्काउंट पर है. शुक्रवार को सिप्ला का शेयर 2.63 फीसदी की तेजी के साथ 1,532 रुपये पर बंद हुआ.
Aster DM: Aster DM और CARE हॉस्पिटल्स ने मर्जर का एलान कर दिया है. कहा गया है कि Aster DM केयर हॉस्पिटल्स में 1.9 करोड़ इक्विटी शेयरों के अधिग्रहण के लिए कंपनी के 1.86 करोड़ शेयर अलॉट करेगी. Aster DM Healthcare ने 29 नवंबर को कहा कि वह ब्लैकस्टोन ओनरशिप वाली केयर हॉस्पिटल्स के 1.9 करोड़ शेयर 445.8 रुपये प्रति शेयर की दर से खरीदेगी. एक्सपर्ट का कहना है कि यह पार्टनरशिप Aster DM और केयर हॉस्पिटल्स दोनों की 5,000 बेड की क्षमता को मिलाकर 10,000 बेड्स का एक मजबूत नेटवर्क तैयार करेगा.
Hyundai Motor India: हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड (HMIL) ने नवंबर 2024 में कुल 61,252 यूनिट की बिक्री दर्ज की है, जिसमें 48,246 डोमेस्टिक सेल्स और 13,006 एक्सपोर्ट शामिल हैं. कंपनी की कुल बिक्री 61,252 यूनिट रही जो एक साल पहले इस महीने के दौरान 65,801 यूनिट से 6.9 फीसदी की गिरावट है. कंपनी की डोमेस्टिक बिक्री में 2.4 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है जो साल दर साल 49,451 यूनिट से घटकर 48,246 यूनिट प र आ गई है. नवंबर में कंपनी का एक्सपोर्ट 20.5 फीसदी गिरकर 13,006 यूनिट रही एक साल पहले 16,350 यूनिट पर थी.
Tata Motors: नवंबर के महीने कंपनी की कुल सेल्स 74,753 यूनिट रही, जो पिछले साल इस दौरान के मुकाबले 0.8 फीसदी बढ़ी है. पिछले साल नवंबर में कंपनी की कुल सेल 74,172 यूनिट पर थी. कंपनी की डोमेस्टिक सेल्स 1 फीसदी बढ़कर 73,246 यूनिट रही. एक साल पहले यह 72,647 यूनिट थी. नवंबर के महीने में कंपनी कुल कमर्शियल व्हीकल सेल्स में 1 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है, जो 26,183 यूनिट पर आ गई है.एक साल पहले इस तिमाही में यह 26,579 यूनिट थी. कंपवनी की कुल पैसेंजर वहीकल सेल्स ( EV मिलाकर) 2 फीसदी बढ़ी है, जो 47,117 यूनिट रही एक साल पहले यह 46,143 यूनिट पर थी.
Maruti Suzuki: नवंबर के महीने कंपनी की कुल सेल्स में 10.4 फीसदी की बढ़ोतरी देखने को मिली है, जो 1.81 लाख यूनिट हो गई है. एक साल पहले नवंबर में कंपनी की कुल बिक्री 1.64 लाख यूनिट पर थी. कंपनी की कुल घरेलू बिक्री 8.1 फीसदी बढ़कर 1.53 लाख यूनिट रही जो एक साल पहले इस दौरान 1.41 लाख यूनिट पर थी. मारुति सुजुकी का डोमेस्टि पीवी सेल्स 5.3 फीसदी बढ़कर 1.41 लाख यूनिट रही जो एक साल पहले इस महीने में 1.34 लाख यूनिट पर थी. मारुति सुजुकी के एक्सपोर्ट में 24.8 फीसदी की बढ़ोतरी देखने को मिली है, जो 28,633 यूनिट रही. एक साल पहले यह 22,950 यूनिट पर थी.
TVS Motor: कंपनी की कुल सेल्स नवंबर के महीने में 10.2 फीसदी बढ़कर 4.01 लाख यूनिट रही जो एक साल पहले इस महीने के दौरान 3.64 लाख यूनिट थी. कंपनी की 2-व्हीलर सेल्स 12 फीसदी बढ़कर 3.92 लाख यूनिट रही जो एक साल पहले 3.52 लाख यूनिट पर थी. इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री 57 फीसदी बढ़कर 26,292 यनिट रही, जबकि पिछले साल इसी अवधि में यह 16,782 यूनिट पर थी. कंपनी का एक्सपोर्ट 25 फीसदी बढ़कर 93,555 यूनिट पर पहुंचा, जबकि पिछले साल इसी अवधि में यह 75,203 यूनिट पर था. कंपनी की 3-व्हीलर की बिक्री 27.6 फीसदी घटकर 8,777 यूनिट रह गई, जबकि पिछले साल इसी अवधि में 12,128 यूनिट थी.
Disclaimer: शेयर बाजार में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.
Post a Comment