Header Ads

DAM Capital Advisors IPO GMP: एक शेयर पर 150 रुपये से ज्यादा का जीएमपी- जानिए 4 सबसे ज्यादा जरूरी बातें

 

DAM Capital Advisors IPO GMP: एक शेयर पर 150 रुपये से ज्यादा का जीएमपी- जानिए 4 सबसे ज्यादा जरूरी बातें




डीएएम कैपिटल एडवाइजर्स कंपनी (DAM Capital Advisors)-कंपनी की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक- डीएएम कैपिटल एडवाइजर्स (DAM Capital Advisors) फाइनेंशियल सर्विस देने वाली कंपनी है. ये प्रमुख रूप से इंवेस्टमेंट बैंकिंग और कैपिटल मार्केट एडवाइजरी सर्विस देती है. पहले इसे IDFC Securities Limited के नाम से जाना जाता था, और यह विभिन्न कॉर्पोरेट और संस्थागत ग्राहकों को सेवाएं देती है.

डीएएम कैपिटल एडवाइजर्स (DAM Capital Advisors) जीएमपी- DAM Capital के अनलिस्टेड स्टॉक को लेकर ग्रे मार्केट में अच्छा खासा क्रेज देखने को मिल रहा है.

कंपनी का अनलिस्टेड स्टॉक 161 रुपये के प्रीमियम पर है. अपर प्राइस बैंड 283 रुपये के लिहाज से यह प्रीमियम 55 फीसदी है. इस लिहाज से यह शेयर आईपीओ प्राइस 283 रुपये के मुकाबले 444 रुपये पर लिस्ट हो सकता है.

1) प्रमोटर धर्मेश अनिल मेहता और मल्टीपल्स अल्टरनेट एसेट मैनेजमेंट, आरबीएल बैंक, ईजीएक्सेस फाइनेंशियल सर्विसेज और नरोत्तम सत्यनारायण सेखसरिया के निवेशकों द्वारा ₹840.25 करोड़ मूल्य के 2.97 करोड़ इक्विटी शेयरों की बिक्री के लिए प्रस्ताव (ओएफएस) है.

2) आईपीओ के तहत कंपनी ने बुधवार को एंकर निवेशकों से ₹251.48 करोड़ जुटाए. प्रमुख निवेशकों में नोमुरा, गोल्डमैन सैक्स, एचएसबीसी, सोसाइटी जनरल, निप्पॉन इंडिया म्यूचुअल फंड (एमएफ), एचडीएफसी एमएफ, कोटक एमएफ और आदित्य बिड़ला सन लाइफ एमएफ शामिल हैं. डीएएम कैपिटल ने 33 फंडों को ₹283 प्रति शेयर के हिसाब से 88.86 लाख शेयर जारी किए हैं.

3) नुवामा वेल्थ मैनेजमेंट इस इश्यू का एकमात्र मर्चेंट बैंकर है. कंपनी के इक्विटी शेयर बीएसई और एनएसई पर होंगे.

4) ब्रोकरेज हाउस च्‍वॉइस ब्रोकिंग ने आईपीओ में लंबी अवधि के लिए सब्‍सक्राइब करने की सलाह दी है. एडवाइजरी फीस के माध्यम से, जो 30 सितंबर, 2024 को समाप्त होने वाले 6 महीनों के लिए कंपनी के कुल आमदनी का 54.1 फीसदी था.

इसके अलावा, इसकी 39.5 फीसदी आमदनी ब्रोकिंग गतिविधियों से आती है. फाइनेंशियल ईयर 24 में, डीएएम कैपिटल ने आईपीओ और क्यूआईपी की संख्या के आधार पर 12.1% बाजार हिस्सेदारी हासिल की, जिसे उसने लीड मैनेजर के रूप में प्रबंधित किया.

Disclaimer: शेयर बाजार में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.

No comments

Powered by Blogger.