Header Ads

Vedanta Share Price: 10000 करोड़ इकट्ठा करने का प्लान, एक साथ इन सभी शेयरों पर दिख सकता है एक्शन

 

Vedanta Share Price: 10000 करोड़ इकट्ठा करने का प्लान, एक साथ इन सभी शेयरों पर दिख सकता है एक्शन



कर्नाटक सरकार इस साल Iron Ore शुल्क से 10,000 करोड़ रुपए से ज्यादा का राजस्व एकत्र करना चाहती है. राज्य कैबिनेट ने हाल ही में कर्नाटक (Mineral Rights & Bearing Land) कर विधेयक को मंजूरी दी थी.

कर्नाटक मिनकर टैक्स एक्ट, (Karnataka Mineral Tax Act) 2024 की डिटेल मिली हैं. ये अधिनियम मिनलर भूमि और मिनरल अधिकारों पर पूर्वव्यापी कर यानी Retrospective Tax का प्रस्ताव करता है. इस टैक्स का भुगतान 12 सालों में किया जाएगा और इसकी शुरुआत 1 अप्रैल 2026 से होगी. इसकी वजह से कई बड़ी कंपनियों पर असर पड़ सकता है.


स्टॉक पर क्या होगा असर?

  • NMDC Share Price - NMDC के लिए कर्नाटक एक महत्वपूर्ण राज्य है क्योंकि यह कंपनी के कुल मिक्स में लगभग 35 फीसदी का योगदान देता है.

  • JSW Steel Share Price - JSW Steel NMDC से बड़ी मात्रा में Iron Ore प्राप्त करती है.

  • Vedanta Share Price - वेदांता (Vedanta) कर्नाटक में प्रमुख Iron Ore उत्पादक है.

  • Sandur Manganese Share Price - संदुर मैंगनीज भी कर्नाटक में प्रमुख Iron Ore उत्पादक में से एक है.


2 लाख करोड़ रुपए हो सकती है बकाया राशि
इससे पहले सुप्रीम कोर्ट ने राज्यों को 2005 से पूर्वव्यापी रूप से माइनिंग टैक्स एकत्र करने की मंजूरी दे दी थी. अगस्त के महीने में सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद, Industry Players ने कहा था कि इसके बहुत बड़े वित्तीय प्रभाव होंगे क्योंकि बकाया राशि लगभग 1.5 लाख करोड़ रुपए से 2 लाख करोड़ रुपए तक पहुंच सकती है.

Iron Ore पर टैक्स 100 रुपए प्रति टन होगा, जो जनवरी 2005 से पूर्वव्यापी रूप से प्रभावी होगा.

Mineral Rights Tax: Iron Ore
ये जनवरी 2015 से प्रभावी होगा. इस टैक्स की दरें इस प्रकार हैं-
- नीलामी के बिना दिए गए अधिकार: रॉयल्टी का 3 गुना.
- 2015 से पहले दिए गए लीज वाले PSU, जहां लीज 50 साल तक वैध है: रॉयल्टी का 3 गुना.
- 2015 से पहले दिए गए लीज वाले पीएसयू, जहां 50 साल की लीज अवधि समाप्त हो गई है: 1.5x रॉयल्टी.
- जनवरी 2015 के बाद दिए गए पट्टे वाले पीएसयू: रॉयल्टी 1.5 गुना.
- नीलामी के माध्यम से दिए गए राइट्स: 1 रुपए प्रति टन.

मालूम हो कि आज NMDC का शेयर 0.54 फीसदी की तेजी के साथ 214.30 रुपए पर बंद हुआ है और Vedanta Stock 0.31 फीसदी की गिरावट के साथ 475.75 रुपए पर बंद हुआ है.

Disclaimer: शेयर बाजार में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.

No comments

Powered by Blogger.