Stocks to Watch Tomorrow:कल इन शेयरों पर दिखेगा एक्शन, बाजार बंद होने के बाद आई खबरें
Stocks to Watch Tomorrow:कल इन शेयरों पर दिखेगा एक्शन, बाजार बंद होने के बाद आई खबरें
HG INFRA: कंपनी यूनिट एचजी बनासकांठा बेस प्राइवेट लिमिटेड ने एनटीपीसी विद्युत व्यापार निगम लिमिटेड के साथ लॉन्ग टर्म आधार पर 185 मेगावाट/370 मेगावाट के लिए बैटरी ऊर्जा भंडारण खरीद समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं.
BHARAT FORGE सब्सिडियरी Bharat Forge America Inc में 549 करोड़ निवेश करेगी.
SYMPHONY: कंपनी ने सहायक कंपनी के साथ लोन समझौते के लिए दूसरा एग्रीमेंट किया है. इसका साइज A$ 10 मिलियन से बढ़ाकर A$ 15 मिलियन किया गया है.
Alankit Share: कंपनी का शेयर मामूली तेजी के साथ 21.30 रुपये के भाव पर बंद. कंपनी ने कहा कि कुल 68.5 करोड़ रुपये का दावा किया गया था, जिसे 38.06 करोड़ रुपये में निपटाया गया है.
MIC ELECTRONICS: कंपनी को आईसीएफ और एलएचबी कोचों में जीपीएस लोकेशन आधारित पेपिस और एलईडी डेस्टिनेशन बोर्ड के लिए सीसीए की मंजूरी मिली.
Disclaimer: शेयर बाजार में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.
Post a Comment