Header Ads

Stocks To Watch: आज इन शेयरों में दिख सकता है एक्शन, बाजार बंद होने के बाद आई बड़ी खबरें

 

Stocks To Watch: आज इन शेयरों में दिख सकता है एक्शन, बाजार बंद होने के बाद आई बड़ी खबरें




UltraTech Cement: कंपटीशन कमीशन ऑफ इंडिया (CCI) ने अल्ट्राटेक सीमेंट लिमिटेड द्वारा इंडिया सीमेंट्स लिमिटेड (ICL) के अधिग्रहण को मंजूरी दे दी है. इस साल जुलाई की शुरुआत में अल्ट्राटेक सीमेंट ने 3,954 करोड़ रुपये की डील में प्रमोटर्स और उनके सहयोगियों से इंडिया सीमेंट्स में 32.72 फीसदी हिस्सेदारी के अधिग्रहण का एलान किया था. कंपनी का शेयर शुक्रवार को 1.80 फीसदी की गिरावट के साथ 11,460.95 रुपये पर बंद हुआ.

Concord Control Systems: कंपनी के चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर ने अपना इस्तीफा दे दिया है. कंपनी के मुताबिक सीएफओ का इस्तीफा 20 दिसंबर से लागू हो गया है. स्टॉक बीएसई के M ग्रुप का हिस्सा है और शुक्रवार को करीब 2 फीसदी की बढ़त के साथ करीब 1800 के स्तर पर बंद हुआ है. साल भर पहले स्टॉक 700 के स्तर से भी नीचे कारोबार कर रहा था.

IOC: इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन (IOC) ने जानकारी दी है कि उसके बोर्ड ने ओडिशा के भद्रक में यार्न प्रोजेक्ट में 657.33 करोड़ रुपये के निवेश को मंजूरी दे दी है. ओडिशा के भद्रक में यार्न प्रोजेक्ट IOC और MCPI के बीच 50:50 का ज्वाइंट वेंचर है. कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में कहा कि बोर्ड ने भद्रक (ओडिशा) में 900 टीपीडी Continuous Polymerization (CP) यूनिट से युक्त एक यार्न प्रोजेक्ट की स्थापना के लिए निवेश को मंजूरी दी है.

Indus Towers: वोडाफोन ग्रुप के शेयरधारकों ने इंडस टावर्स में पूरी हिस्सेदारी बेच दी है. एक्सचेंज फाइलिंग में इंडस टावर्स ने जानकारी दी है कि वोडाफोन ग्रुप पीएलसी के शेयरहोल्डर्स ने सामूहिक रूप से कंपनी में अपनी पूरी हिस्सेदारी बेच दी है. कंपनी ने कहा कि इसके बाद भारती एयरटेल लिमिटेड, वोडाफोन शेयरहोल्डर्स और इंडस टावर्स के बीच वोडाफोन के राइड्स और दायित्वों के संबंध में किया गया शेयरहोल्डर्स एग्रीमेंट समाप्त हो गया है.

Waaree Energies: कंपनी ने कहा कि उसकी सब्सिडियरी Waaree Solar Americas Inc ने यूएस में अपनी मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी में सोलर मॉड्यूल का ट्रायल प्रोडक्शन शुरू कर दिया है. पहले फेज में 1.6 गीगावाट सोलर मॉड्यूल मैन्युफैक्चरिंग कैपेसिटी है. कंपनी इसे बढ़ाकर 3 गीगावाट करने की योजना बना रही है. वारी एनर्जीज, ब्रुकशायर, टेक्सास, यूएस में पीवी मॉड्यूल मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी स्थापित करने वाली पहली भारतीय रिन्यूएबल एनर्जी कंपनी है.

PTC Industries: कंपनी ने जानकारी दी है कि उसने यूके बेस्ड ट्रैक प्रिसिजन सॉल्यूशंस (TSPL) में 100 फीसदी शेयरहोल्डिंग का अधिग्रहण पूरा कर लिया है. ट्रैक प्रिसिजन सॉल्यूशंस, जिसका हेडक्वाटर Crewe यूके में है, एयरोस्पेस, डिफेंस और पावर जनरेशन सेक्टर में सर्विस देने वाली सटीक मशीन्ड कंपोनेट की प्रोवाइडर है. PTC Industries का शेयर शुक्रवार को 1.70 फीसदी की गिरावट के साथ 11,507 रुपये पर बंद हुआ.

GMM Pfaudler: स्मॉलकैप कंपनी पोलैंड में एक मैन्युफैक्चरिंग यूनिट स्थापित करेगी. कंपनी ने कहा कि उसकी सब्सिडियरी ने 20 दिसंबर 2024 को एक लिमिटेड लाइबिलिटी कंपनी में 51 फीसदी खरीद के लिए इनवेस्टमेंट और शेयरहोल्डर एग्रीमेंट पर हस्ताक्षर किए हैं. कंपनी ने जानकारी दी कि इस खरीद का मकसद पोलैंड में इंजीनियरिंग और मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी को स्थापित करना है. कंपनी के मुताबिक ये करार उसकी सब्सिडियरी Pfaudler Gmbh जर्मनी ने किया.

Vedanta: माइनिंग दिग्गज वेदांता ने जानकारी दी है की कि वह अपने हितधारकों और कर्जदाताओं के साथ विचार-विमर्श के बाद अब अपने बेस मेटल बिजनेस के लिए एक अलग लिस्टेड एंटिटी नहीं बनाएगी. यानी कंपनी अपने बेस मेटल्स बिजनेस को डीमर्जर से बाहर रखेगी. कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में इसकी जानकारी दी है. कंपनी का शेयर शुक्रवार को 3.08 फीसदी की गिरावट के साथ 477.15 रुपये पर बंद हुआ.

Larsen and Toubro: रक्षा मंत्रालय के द्वारा जारी रिलीज के मुताबिक मंत्रालय और एलएंडटी के बीच इस कॉन्ट्रैक्ट पर आज हस्ताक्षर किए गए हैं. ये कॉन्ट्रैक्ट 155 एमएम/52 कैलीबर के-9 वज्र टी सेल्फ प्रोपेल्ड ट्रैक्ट आर्टिलरी गन को खरीदने के लिए किया गया. शुक्रवार को इस कॉन्ट्रैक्ट पर रक्षा मंत्रालय और एलएंडटी के वरिष्ठ अधिकारियों की मौजूदगी में हस्ताक्षर किए गए. शुक्रवार को एलएंडटी का शेयर 2 फीसदी से ज्यादा की गिरावट के साथ 3631 के स्तर पर बंद हुआ.

Steel Stocks: स्टील इंपोर्ट पर सेफगार्ड ड्यूटी लगाने के लिए डायरेक्टरेट जनरल ऑफ ट्रेड एंड रेमेडीज (DGTR) ने जांच शुरू कर दी है. DGTR से जांच शुरू करने का नोटिफिकेशन जारी किया है. डीजीटीआर द्वारा जांच शुरू करने से स्टील इंपोर्ट महंगा हो सकता है. इंडस्ट्री ने डंपिंग का हवाला देते हुए सेफगार्ड ड्यूटी की मांग की है. डीजीटीआर ने भारत में 'नॉन-अलॉय और अलॉय स्टील फ्लैट प्रोडक्ट के इंपोर्ट के संबंध में सेफगार्ड इन्वेस्टिगेशन शुरू करने का संकेत देते हुए नोटिफिकेशन जारी किया है. डीजीटीआर जांच यह निर्धारित करेगी कि स्टील के अधिक इंपोर्ट पर अंकुश लगाने के लिए 25 फीसदी तक का सेफगार्ड ड्यूटी लगाया जाए या नहीं. टाटा स्टील, जेएसडब्ल्यू स्टील, जिंदल स्टील और अन्य के शेयर फोकस में रह सकते हैं.

Indusind Bank: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने नियमों का पालन न करने के कारण इंडसइंड बैंक लिमिटेड पर 27.30 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है. RBI ने एक प्रेस रिलीज में यह जानकारी दी है. बैंक पर यह जुर्माना अयोग्य संस्थाओं (Ineligible entities) के लिए सेविंग अकाउंट खोलने के लिए लगाया गया है. 31 मार्च, 2023 को आरबीआई ने बैंक का निरीक्षण किया था.

AGI Greenpac Limited: कंपनी ने इक्विटी शेयरों और इक्विटी-लिंक्ड सिक्योरिटीज जरिए से 1,500 करोड़ रुपये तक जुटाने की योजना की घोषणा की है. कंपनी के बोर्ड ने शुक्रवार 20 दिसंबर, 2024 को अपनी बैठक के दौरान प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. कंपनी इक्विटी शेयर और/या इक्विटी-लिंक्ड सिक्योरिटीज या दोनों का कॉम्बिनेशन जारी कर सकती है. फंड जुटाने का एक महत्वपूर्ण हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टिट्यूशनल प्लेसमेंट (QIP) के माध्यम से आने की उम्मीद है, जिससे कंपनी को इंस्टिट्यूशनल प्लेयर्स से निवेश आकर्षित करने में मदद मिलेगी.

TeamLease Services: कंपनी ने शेयर बाजार को दी जानकारी में कहा कि उसने दो कंपनियों मे हिस्सा खरीद की है. इसमें से एक TSR Darashaw HR Services समझौता पूरा होने के साथ कंपनी की सब्सिडियरी बन गई है. वहीं कंपनी के बोर्ड ने इसके साथ ही Crystal HR and Security Solutions pvt ltd में 30 फीसदी हिस्सा खरीदने की मंजूरी दी है. टीमलीज़ का स्टॉक एक फीसदी से ज्यादा की गिरावट के साथ 2941 के स्तर पर बंद हुआ है.

IFCI: सरकार ने पब्लिक सेक्टर की कंपनी इंडस्ट्रियल फाइनेंस कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (IFCI) में 500 करोड़ रुपये डालने का फैसला किया है, ताकि कंपनी के प्रस्तावित रीस्ट्रक्चरिंग और ग्रुप में कंसोलिडेशन से पहले इसकी वित्तीय स्थिति में सुधार हो सके. पूंजी निवेश से IFCI में सरकार की हिस्सेदारी सितंबर 2024 में दर्ज मौजूदा 71.72 फीसदी से बढ़ने की उम्मीद है. शुक्रवार को कंपनी का शेयर 4.54 फीसदी की गिरावट के साथ 61 रुपये पर बंद हुआ. पिछले एक साल में कंपनी के शेयर में 114.79 फीसदी की तेजी देखने को मिली है. शेयर का 52 वीक हाई 91.40 रुपये है.

Disclaimer: शेयर बाजार में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.

No comments

Powered by Blogger.