Header Ads

Stocks to watch today: आज इन शेयरों में दिखेगा एक्शन- गुरुवार को बाजार बंद होने के बाद आई खबरें

 

Stocks to watch Today: आज इन शेयरों में दिखेगा एक्शन, बाजार बंद होने के बाद आई खबरें





BHARTI AIRTEL Share: कंपनी का शेयर 0.20 फीसदी गिरकर 1599 रुपये के भाव पर बंद. कंपनी ने एक्सचेंज पर बताया 3626 करोड़ रुपये के स्पेक्ट्रम बकाया का भुगतान किया. 2016 में खरीदे स्पेक्ट्रम बकाए का भुगतान किया. दूरसंचार विभाग को 3626 करोड़ रुपये का भुगतान किया.

Hyundai Motor India Share: कंपनी का शेयर 0.6 फीसदी गिरकर 1,785 रुपये के भाव पर बंद. कंपनी ने एक्सचेंज पर बताया कि UNSOO KIM को दोबारा MD नियुक्त किया. UNSOO KIM को दोबारा 3 साल के लिए MD नियुक्त किया.

GE Vernova T&D India Ltd Share: कंपनी का शेयर 2.40 फीसदी बढ़कर 2102 रुपये के भाव पर बंद. कंपनी ने बताया कि STERLITE GRID 32 से 400 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला. TBCB के लिए HV Equipment के सप्लाई और सुपरविजन के लिए ऑर्डर मिले है.

Servotech Power Systems Share: कंपनी का शेयर एक फीसदी गिरकर 168 रुपये के भाव पर बंद. कंपनी ने बताया कि नाम बदल रहे है. नए नाम से अब ब्रैंडिंग होगी.Servotech Renewable Power System नया नाम होगा.

IT Stocks in focus: आईटी सेक्टर की कंपनी Accenture ने अपने पहले तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं. कंपनी के नतीजे बाजार के अनुमानों से बेहतर रहे हैं. कंपनी ने एलान किया है कि उसका रेवेन्यू बढ़त के साथ 17.7 अरब डॉलर पर पहुंच गया है. जे पी मार्गेन ने 17.08 अरब डॉलर के रेवेन्यू का अनुमान दिया था. वहीं बाजार का औसत अनुमान 17.12 अरब डॉलर का था. कंपनी के मुताबिक एआई टूल्स को लेकर मांग बढ़ने से कंपनी को फायदा मिला है. नतीजों के बाद प्री-मार्केट ट्रेड में कंपनी के स्टॉक में 5 फीसदी तक बढ़त देखने को मिली है. नतीजों के साथ कंपनी ने कहा कि तिमाही के दौरान सभी मार्केट और इंडस्ट्री ग्रुप से होने वाली आय में ग्रोथ देखने को मिली है. कंपनी ने इसके साथ ही वित्त वर्ष 2025 के लिए रेवेन्यू आउटलुक भी बढ़ा दिया है.

EPL Ltd Share: कंपनी का शेयर 0.4 फीसदी गिरकर 274 रुपये के भाव पर बंद. EPL के बोर्ड ने थाइलैंड में कंपनी की सब्सिडियरी के गठन को मंजूरी दी.

Kalpataru Projects International Share: कंपनी का शेयर एक फीसदी गिरकर 1300 रुपये के भाव पर बंद. कंपनी ने बताया कि 24 दिसंबर को होने वाली बोर्ड बैठक में NCD के री-पेमेंट पर चर्चा होगी.

एविएशन शेयरों पर नज़र- ATF को GST के दायरे में लाने पर विचार जारी है. GST काउंसिल जैसलेमर की बैठक में विचार करेगी.शनिवार-रविवार को GST काउंसिल की 55वीं बैठक होगी.इनपुट टैक्स क्रेडिट फायदा मिल सकता है.ATF पर GST लगने पर मैन्युफैक्चर्स को फायदा होगा.ATF मैन्युफैक्चरर्स ले पाएंगे ITC का फायदा.

J K Cement Ltd Share: कंपनी का शेयर एक फीसदी गिरकर 4580 रुपये के भाव पर बंद. मध्य प्रदेश में महान कोयला खदान के लिए सफल बोलीदाता के रूप में उभरी.

एक्साइड इंडस्ट्रीज (Exide Industries) ने गुरुवार को बाजार बंद होने के बाद जानकारी दी है कि कंपनी ने Hyundai Motor India के साथ इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए बैट्री की प्रोडक्शन और सप्लाई के लिए करार किया है. कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में कहा कि एक्साइड इंडस्ट्रीज लिमिटेड की पूर्ण स्वामित्व वाली सब्सिडियरी एक्साइड एनर्जी सॉल्यूशंस लिमिटेड और हुंडई मोटर कंपनी और किआ कॉर्पोरेशन के बीच स्ट्रैटेजिक पार्टनरशिप को घोषणा की गई है.

Infosys Share: कंपनी का शेयर 2 फीसदी गिरकर 1948 रुपये के भाव पर बंद. इंफोसिस को यूरोपीय संघ के डेटा संरक्षण प्राधिकरणों से बाध्यकारी कॉर्पोरेट नियमों के लिए विनियामक मंजूरी मिली.

AU Small Finance Bank :आरबीआई ने 28 दिसंबर से तीन साल के लिए हारुन रसीद खान को बैंक के पार्ट टाइम चेयरमैन के रूप में फिर नियुक्त करने को मंजूरी दे दी है. कंपनी का शेयर सोमवार को 1.57 फीसदी की गिरावट के साथ 549.60 रुपये पर बंद हुआ.

KPI Green: केपीआई ग्रीन ने जैसलमेर में हाइब्रिड, सोलर एंड विंड पावर प्रोजेक्ट के डेवलपमेंट के लिए राजस्थान सरकार के साथ MoU साइन किया है. इसके अलावा कंपनी ने शेयरों के बोनस इश्यू के लिए शेयरधारकों की एलिजिबिलिटी निर्धारित करने के लिए रिकॉर्ड डेट के रूप में 3 जनवरी 2025 तय किया.

BASF India: कंपनी ने गुरुवार को बाजार बंद होने के बाद जानकारी दी है कि BASF के बोर्ड ने एग्री सॉल्यूशंस बिजनेस को अलग लिस्टेड एंटिटी में डीमर्ज करने के लिए सैद्धांतिक मंजूरी दे दी है. कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में कहा ''कंपनी के बोर्ड ने आज 19 दिसंबर, 2024 को आयोजित अपनी बैठक में कंपनी के एग्री सॉल्यूशंस बिजनेस को एक अलग लिस्टेड लीगल एंटिटी में डीमर्ज करने के लिए अपनी सैद्धांतिक मंजूरी दे दी है.''


Disclaimer: शेयर बाजार में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.

No comments

Powered by Blogger.