Header Ads

Stocks To Watch: इन स्टॉक्स पर रखें अपनी नजर, बाजार बंद होने के बाद आई बड़ी खबरें

 

Stocks To Watch Today: इन स्टॉक्स पर रखें अपनी नजर, बाजार बंद होने के बाद आई बड़ी खबरें



शेयर बाजार में गिरावट जारी है. बुधवार के कारोबार में सेंसेक्स आधा फीसदी से ज्यादा की गिरावट के साथ बंद हुआ है. इस दौरान स्टॉक्स स्पेस्फिक एक्शन भी रहा और स्टॉक्स पर उनसे जुड़ी खबरों का असर दिखा, बुधवार को भी बाजार बंद होने के बाद कई कंपनियों से जुड़ी खबरें आई हैं. आप इन स्टॉक्स पर अपनी नजर रख सकते हैं.

Block Deal: स्मॉलकैप कंपनी DOMS Industries में ब्लॉक डील देखने को मिल सकती है. सूत्रों ने जानकारी दी है कि FILA कंपनी में ब्लॉक डील के जरिए 3.05 फीसदी हिस्सेदारी बेच सकती है. डील के लिए फ्लोर प्राइस 2755 रुपये प्रति शेयर संभव है. सूत्र ने जानकारी दी है कि इस डील में 1.52 फीसदी का अपसाइज ऑप्शन भी है. दिए गए फ्लोर प्राइस पर डील का बेस साइज 509.7 करोड़ रुपये होगा और अपसाइज ऑप्शन 254.3 करोड़ रुपये का होगा. यानि डील का कुल साइज 764 करोड़ रुपये हो सकता है.

Bank of Baroda: बैंक ऑफ बड़ौदा ने बुधवार को जानकारी दी है कि उसके बोर्ड ने फंड जुटाने की योजना को अपनी मंजूरी दे दी है. बैंक ने ये जानकारी बाजार बंद होने के बाद दी है. शेयर बाजार को भेजी जानकारी के मुताबिक बैंक मौजूदा वित्त वर्ष में 10 हजार करोड़ रुपये जुटाएगा.

Lloyda Metals and energy: कंपनी ने शेयर बाजार को भेजी जानकारी में कहा कि 18 दिसंबर को हुई बैठक में बोर्ड ऑफ डायरेक्टर ने Thriveni Earthmovers and Infra में 79.82 फीसदी हिस्से का अधिग्रहण करने को मंजूरी दे दी है. हिस्से का अधिग्रहण 70 करोड़ रुपये में किया जाएगा. इसके साथ ही कंपनी Thriveni Earthmovers के लिए `2500 Cr की गारंटी देगी.

ABB India: कंपनी ने शेयर बाजार को भेजी जानकारी में कहा कि एबीबी ने स्पेन में Gamesa Electric के पावर इलेक्ट्रॉनिक्स कारोबार को Siemens Gamesa से खरीदने के लिए एक करार किया है. शेयर बाजार को भेजी जानकारी में एबीबी इंडिया ने कहा कि बोर्ड ऑफ डायरेक्टर भारतीय कारोबार पर इस अधिग्रहण के असर (अगर कोई होता है तो) की समीक्षा करेंगे. एबीबी इंडिया का स्टॉक बुधवार को 2 फीसदी से ज्यादा की गिरावट के साथ बंद हुआ है.

ITC: कंपनी ने जानकारी दी कि उसने EIH में हिस्सेदारी खरीदी है. ये हिस्सेदारी Russell Credit से खरीदी गई है. 2.4 फीसदी की हिस्सेदारी खरीद की डील 111 करोड़ रुपये में हुई है.

JSW Infra: कंपनी ने शेयर बाजार को जानकारी दी है कि उसकी पूर्ण स्वामित्व वाली सब्सिडियरी JSW Tuticorin terminal आईसीआईसीआई बैंक और केनरा बैंक से कुल मिलाकर 500 करोड़ रुपये (प्रत्येक से 250-250 करोड़ रुपये) का कर्ज लेंगी.

Nitco: कंपनी ने जानकारी दी है कि उसे रियल एस्टेट कंपनी प्रेस्टीज ग्रुप से 105 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है. ऑर्डर के तहत कंपनी ग्रुप के चल रहे प्रोजेक्ट्स के लिए टाइल्स और मार्बल की सप्लाई करेगी.

Borosil Renewables: बोर्ड ने क्षमता विस्तार के लिए मंजूरी दे दी है. कंपनी विस्तार के लिए 675 करोड़ रुपये खर्च करेगी. योजना के तहत कंपनी उत्पादन क्षमता को बढ़ाकर 500 टन प्रति दिन करेगी.

Steel Exchange: कंपनी के बोर्ड ने फंड जुटाने की योजना को मंजूरी दी है. बोर्ड के मुताबिक अधिकतम 600 करोड़ रुपये तक जुटाए जाएंगे.

Disclaimer: शेयर बाजार में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.

No comments

Powered by Blogger.