Stocks to Watch Today: कल इन शेयरों में दिखेगा एक्शन- 10 से ज्यादा शेयरों पर आई खबर
Stocks to Watch Today: कल इन शेयरों में दिखेगा एक्शन- 10 से ज्यादा शेयरों पर आई खबर
Stocks to Watch Today:-
Yes Bank Share: YES BANK के शेयर में लंबे समय से गिरावट आ रही है. एक महीने में शेयर 7 फीसदी बढ़ा है. वहीं, एक साल में शेयर महज एक फीसदी बढ़ा है. बैंक का शेयर गुरुवार यानी 12 दिसंबर 2024 को 1.6 फीसदी गिरकर 21.24 रुपये के भाव पर बंद हुआ. वहीं, बाजार बंद होने के बाद बैंक ने बड़ा एलान किया है.बैंक ने दी मैनेजमें में बदलाव की जानकारी- एक्सचेंज पर बैंक ने बताया कि मनीष जैन Executive Director (ED) नियुक्त किए गए है. उनका कार्यकाल 3 साल का है. 11 दिसंबर 2024 को उनकी नियुक्ति हुई.
TATA MOTORS SHARE: कंपनी का शेयर 1.5 फीसदी गिरकर 787 रुपये के भाव पर बंद. कंपनी ने बताया कि ट्रकों, बसों की कीमतों में बढ़ोतरी करेगी. जनवरी से कीमतों में 2% तक की बढ़ोतरी करेगी.
Infosys Share: कंपनी का शेयर आधा फीसदी बढ़कर 1985 रुपये के भाव पर बंद. कंपनी ने उद्यमों को उनके ऊर्जा संक्रमण और स्थिरता एजेंडे को आगे बढ़ाने में मदद करने के लिए राइनएनर्जी के साथ करार किया है. यह सहयोग उद्यमों को डीकार्बोनाइजेशन लक्ष्यों को पूरा करते हुए ऊर्जा दक्षता को 30-40% तक बढ़ाने में मदद करेगा.
NACL INDUSTRIES Share: कंपनी का शेयर 2 फीसदी गिरकर 58 रुपये के भाव पर बंद. बोर्ड बैठक में 69 लाख वॉरंट्स 58 रुपये के भाव पर जारी करने को मंजूरी मिली. 17 लाख शेयर 58 रुपये के भाव पर जारी होंगे.
NESCO:नेस्को लिमिटेड ने गुरुवार को बाजार बंद होने के बाद जानकारी दी है कि कंपनी ने एक 200 करोड़ रुपये का कॉन्ट्रैक्ट हासिल किया है. कंपनी ने कहा ''कखम्मम-देवरापल्ले सेक्शन में हैदराबाद-विशाखापत्तनम एक्सप्रेसवे के वे-साइड एमेनिटीज के डेवलपमेंट, ऑपरेशन और मेंटेनेंस के लिए नेशनल हाईवे लॉजिस्टिक्स मैनेजमेंट लिमिटेड (NHML) द्वारा कम बोली लगाने वाली कंपनी घोषित किया गया है.'' कंपनी का शेयर गुरुवार को 1.12 फीसदी की गिरावट के साथ 1,015.50 रुपये पर बदं हुआ.
CRISIL: कंपनी ने जानकारी दी है कि वह 33.25 करोड़ रुपये में ऑनलाइन पीएसबी लोन में 4.08 फीसदी हिस्सेदारी खरीदेगा. कंपनी का शेयर गुरुवार को 1.50 फीसदी की तेजी के साथ 5,530 रुपये पर बंद हुआ.
Bajel Projects Share: कंपनी का शेयर 2 फीसदी गिरकर 245 रुपये के भाव पर बंद. कंपनी ने बताया कि 400/220KV SOLAPUR SUBSTATION के लिए EPC प्रोजेक्ट मिला है.
G R Infraprojects Ltd Share: कंपनी को कर्नाटक में "बीजापुर रेज के एकीकरण के लिए ट्रांसमिशन स्कीम" परियोजना के लिए 1.08 अरब रुपये का ऑर्डर मिला है
JK TYRE को जर्मनी की कंपनी से मध्य प्रदेश की टायर यूनिट के विस्तार के लिए 3 Cr यूरो का लोन मिला.
Pennar Industries: कंपनी ने जानकारी दी है कि कंपनी ने सोलर मॉड्यूल्स और सेल की बिक्री और मैन्युफैक्चरिंग के लिए Zetwerk Manufacturing Businesses के साथ ज्वाइंट वेंचर (JV) पर साइन किया है. कंपनी का शेयर गुरुवार को 1.93 फीसदी की गिरावट के साथ 213.90 रुपये पर बंद हुआ.
Disclaimer: शेयर बाजार में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.
Post a Comment