Stocks to Watch Today :- आज इन 10 से ज्यादा शेयरों में दिखेगा तगड़ा एक्शन
Stocks to Watch Today :- आज इन 10 से ज्यादा शेयरों में दिखेगा तगड़ा एक्शन
Stocks to Watch Today:-
Reliance Power Share: कंपनी का शेयर 2 फीसदी गिरकर 43.96 रुपये के भाव पर बंद हुआ. कंपनी ने एक्सचेंज पर बताया कि सब्सिडियरी कंपनी रिलायंस एनयू सनटेक ने एसईसीआई की 1860 मेगावाट क्षमता वाली 930 मेगावाट सौर ऊर्जा और बैटरी ऊर्जा भंडारण प्रणाली परियोजना जीती. कंपनी का कहना है कि यह भारत में सौर और बैटरी भंडारण प्रणाली की सबसे बड़ी परियोजना है.
Grasim Industries Share: कंपनी का शेयर आधा फीसदी बढ़कर 2670 रुपये के भाव पर बंद. एक या एक से अधिक चरणों में 2,000 करोड़ रुपये तक के NCDs जारी करने को बोर्ड मंजूरी.
Sammaan Capital Share: कंपनी का शेयर 1.35 फीसदी बढ़कर 168 रुपये के भाव पर बंद. कंपनी ने एक्सचेंज को बताया कि बोर्ड बैठक में क्यूआईपी के जरिए 2500 करोड़ रुपये जुटाने को मंजूरी मिल गई है.
Jubilant FoodWorks Share: कंपनी का शेयर एक फीसदी बढ़कर 709 रुपये के भाव पर बंद. कंपनी ने एक्सचेंज पर बताया कि भारत में डोमिनोज पिज्जा (Domino’s Pizza) बचने वाली जुबिलेंट भारतीय ग्रुप (Jubilant Bhartia Group) के भारतीय परिवार (Bhartia family) ने हिंदुस्तान कोका-कोला बेवरेजेज़ (HCCB) में 40 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदने की योजना बनाई है.
EMBASSY OFFICE PARKS REIT: कंपनी ने कुल 1000 करोड़ रुपये के NCD जारी करने को मंजूरी दी.
Acme Solar Holdings Share: कंपनी का शेयर एक फीसदी गिरकर 268 रुपये के भाव पर बंद. कंपनी ने बताया कि एनएचपीसी नीलामी में 4.56 रुपये प्रति यूनिट की दर से 250 मेगावाट की एफडीआरई परियोजना हासिल की, जिसमें 500 मेगावाट तक विस्तार करने का ग्रीन-शू विकल्प भी है, जिससे इसकी कुल क्षमता 6,970 मेगावाट हो जाएगी.
Varroc Engineering Share: कंपनी का शेयर 1.65 फीसदी बढ़कर 595 रुपये के भाव पर बंद. कंपनी ने बताया कि सिंगापुर ट्रिब्यूनल ने बेस्ट मोटर्स कंपनी मामले में आदेश जारी किया है. कोर्ट ने आदेश में कहा है कि कंपनी की इकाई को 310.5 मिलियन RMB (357.075 करोड़ रुपये) में VARROC TYC CORP में 50% हिस्सेदारी बेस्ट मोटर्स को ट्रांसफर होगा.
Pilani Investment & Industries Corp Share: कंपनी का शेयर 1.2 फीसदी गिरकर 6110 रुपये के भाव पर बंद. कंपनी ने बताया कि कंपनी को एनबीएफसी से कोर निवेश कंपनी में बदलने के लिए आरबीआई के पास आवेदन किया है.
Afcons Infrastructure Share: कंपनी का शेयर 1.7 फीसदी गिरकर 524 रुपये के भाव पर बंद. कंपनी ने बताया कि 504 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है.
Gland Pharma Share: कंपनी का शेयर आधा फीसदी बढ़कर 1770 रुपये के भाव पर बंद. कंपनी ने बताया कि Phytonadione Injectable Emulsion के लिए US FDA से मंजूरी.
United Drilling Tools Share: कंपनी का शेयर एक फीसदी गिरकर 273 रुपये के भाव पर बंद.कंपनी को 149 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है. ये ऑर्डर VEDANTA से मिला है.
AMI Organics Share: कंपनी का शेयर आधा फीसदी बढ़कर 2216 रुपये के भाव पर बंद. कंपनी ने बताया कि Electrolytes Additives प्रोडक्ट की ब्राउनफील्ड प्रोजेक्ट के लिए 177 करोड़ रुपये के कैपेक्स बढ़ाने को मंजूरी दी.
Disclaimer: शेयर बाजार में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.
Post a Comment