Header Ads

Stocks to Watch Tomorrow: कल इन शेयरों में दिखेगा फुल एक्शन, बाजार बंद होते ही आई खबरें

 

Stocks to Watch Tomorrow: कल इन शेयरों में दिखेगा फुल एक्शन, बाजार बंद होते ही आई खबरें



Stocks to Watch Tomorrow:- 

Asian Paints Share: कंपनी का शेयर 0.31 फीसदी बढ़कर 2392 रुपये के भाव पर बंद. लाइफ इंश्योरेंस कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया यानि एलआईसी ने शेयर बाजार को भेजी जानकारी में कहा है कि उसने एशियन पेंट्स में अपनी हिस्सेदारी को बढ़ा दिया है. कंपनी ने मंगलवार का कारोबार बंद होने के बाद शेयर बाजार को इस बारे में जानकारी भेजी है. एलआईसी ने शेयर बाजार को जानकारी दी है कि कंपनी में उसकी शेयर होल्डिंग 7 फीसदी से ज्यादा हो गई है. बुधवार के कारोबार में एलआईसी का स्टॉक बीएसई पर 3.9 फीसदी की गिरावट के साथ 948 के स्तर पर बंद हुआ है. वहीं एशियन पेंट्स के स्टॉक में आज 0.3 फीसदी की बढ़त देखने को मिली है.कॉर्पोरेशन ने जानकारी दी है कि उसने एशियन पेंट्स में पहली जनवरी 2024 से 9 दिसंबर 2024 के बीच अपनी होल्डिंग्स को 2.009 फीसदी बढ़ा दिया है. इस बढ़त के साथ एशियन पेंट्स में उसकी हिस्सेदारी 5.001 फीसदी से बढ़कर 7.010 फीसदी पर पहुंच गई है. कंपनी ने नई हिस्सेदारी को 2891.25 के औसत से खरीदी है. फिलहाल कॉर्पोरेशन के पास एशियन पेंट्स के 6.72 करोड़ शेयर हैं. पिछले साल के अंत में कॉर्पोरेशन के पास कंपनी के 4.79 करोड़ शेयर थे.

CCL PRODUCTS: कंपनी के शेयर पर रखें नज़र- शेयर 4 फीसदी बढ़कर 815 रुपये के भाव पर बंद हुआ. खबर आई है कि अंतरराष्ट्रीय कमोडिटी बाजारों में कॉफी की कीमत रिकॉर्ड के उच्चतम स्तर पर पहुंच गई है. मंगलवार को, अरेबिका बीन्स की कीमत, जो कि अधिकांश वैश्विक उत्पादन के लिए जिम्मेदार है, $3.44 प्रति पाउंड (0.45 किलोग्राम) से ऊपर हो गई, जो इस साल 80% से अधिक बढ़ी है. इस बीच, रोबस्टा बीन्स की कीमत सितंबर में नई ऊंचाई पर पहुंच गई. ऐसा तब हुआ है जब कॉफी व्यापारियों को उम्मीद है कि दुनिया के दो सबसे बड़े उत्पादकों, ब्राजील और वियतनाम में खराब मौसम की मार के बाद फसल कम हो जाएगी और पेय की लोकप्रियता लगातार बढ़ रही है.

LTIMindtree Ltd Share: कंपनी का शेयर-3 फीसदी बढ़कर 6580 रुपये के भाव पर बंद. कंपनी ने बताया कि GitHub Forge के साथ पार्टनरशिप किया. AI-Driven Software Engg में तेजी लाने के लिए पार्टनरशिप की है.

Hinduja Global Solutions Share: कंपनी का शेयर आधा फीसदी गिरकर 725 रुपये के भाव पर बंद. कंपनी ने बताया कि यूनिट एचजीएस सीएक्स टेक्नोलॉजीज सुव्यवस्थित संचालन के लिए पांच अमेरिकी सहायक कंपनियों का विलय करेगी.

Disclaimer: शेयर बाजार में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.


No comments

Powered by Blogger.