Header Ads

Stocks to Watch Tomorrow: शुक्रवार को इन शेयरों में दिखेगा फुल एक्शन- बाजार बंद होने के बाद आई खबरें

 

Stocks to Watch Tomorrow: शुक्रवार को इन शेयरों में दिखेगा फुल एक्शन- बाजार बंद होने के बाद आई खबरें




Stocks to Watch Tomorrow:

Larsen and Toubro Ltd Share: कंपनी का शेयर एक फीसदी बढ़कर 3828 रुपये के भाव पर बंद. कंपनी ने एक्सचेंज पर बताया कि 1500 करोड़ रुपये के NCDs जारी किए.एनसीडी यानि नॉन कन्वर्टिबल डिबेंचर वो डिबेंचर होते हैं जिन्हें शेयर या इक्विटी में बदला नहीं जा सकता. वहीं डिबेंचर एक लंबी अवधि का फाइनेंशियल इंस्ट्रूमेंट होता है जिसके जरिए कंपनियां पैसा जुटाती है. कंपनियां इस पर निवेशकों को एक तय ब्याज देती हैं. एनसीडी पर मिलने वाला ब्याज कंपनियों के आधार पर अलग अलग होता है.

Ramco Systems Share: कंपनी का शेयर 3 फीसदी गिरकर 476 रुपये के भाव पर बंद. कंपनी ने एक्सचेंज पर बताया कि कोरिया की कंपनी Hanjin Information Systems & Telecommunication के साथ करार किया, कोरियन एविएशन ऑर्गेनाइजेशंस में डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन के लिए करार किया.

Afcons Infrastructure Limited Share: कंपनी का शेयर 6 फीसदी बढ़कर 525 रुपये के भाव पर बंद. कंपनी ने बताया कि दिल्ली मेट्रो फेज-4 में DMRC के लिए सबसे लंबा टनल बनाने का काम पूरा किया.

Ola Electric Mobility Share: कंपनी का शेयर 0.16 फीसदी बढकर 98.52 रुपये के भाव पर बंद. कंपनी ने बताया कि CCPA-Central Consumer Protection Authority ने अतिरिक्त दस्तावेजों की जानकारी मांगी. CCPA ने 15 दिनों में दस्तावेजों जमा करने का निर्देश दिया.

Waaree Energies Share: कंपनी का शेयर 5 फीसदी बढ़कर 2848 रुपये के भाव पर बंद. कंपनी ने बताया कि कंपनी ने उन्नत परीक्षण प्रयोगशाला के लिए एनएबीएल मान्यता प्राप्त की.

गार्डन रीच शिपबिल्डर्स (Garden Reach Shipbuilders) ने गुरुवार को बाजार बंद होने के बाद जानकारी दी है कि कंपनी को 7,500 DWT क्षमता वाले चार एडिशनल मल्टी-पर्पज वेसल्स के कंस्ट्रक्शन और डिलीवरी का ऑर्डर मिला है.

Dr Reddy's Laboratories Share: कंपनी का शेयर 2 फीसदी बढ़कर 1242 रुपये के भाव पर बंद. ‘डॉ रेड्डीज लैबोरेटरीज कजाकिस्तान’ को राज्य राजस्व विभाग, अल्माटी, कजाकिस्तान के बोस्टैंडिक जिले से कैलेंडर वर्ष 2021 के लिए कर अधिकारियों द्वारा कुछ खर्चों के दावे को अस्वीकार करने के लिए KZT 17,597,212 (लगभग ₹2.87 मिलियन) का जुर्माना आदेश मिला.

Kolte-Patil Developers Share: कंपनी का शेयर आधा फीसदी गिरकर 391 रुपये के भाव पर बंद. कंपनी कोल्टे-पाटिल प्लैनेट किवाले प्रोजेक्ट में 17% हिस्सेदारी बेचेगी.37.9 मिलियन रुपए का सौदा.





No comments

Powered by Blogger.