Header Ads

AUS vs IND 2nd Test Day 1 Stumps : भारत को मिला मात्र एक विकेट, ऑस्ट्रेलिए 94 रन पीछे

 

AUS vs IND 2nd Test Day 1 Stumps : भारत को मिला मात्र एक विकेट, ऑस्ट्रेलिए 94 रन पीछे



IND Vs AUS Scoreboard: भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एडिलेड ओवल में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट में जो डे-नाइट फॉर्मेट में खेला जा रहा है, में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया। ऑस्ट्रेलिया ने दिन-रात्रि के दूसरे क्रिकेट टेस्ट के पहले दिन भारत को पहली पारी में 180 रन पर समेट दिया। ऑस्ट्रेलिया की ओर से मिचेल स्टार्क ने 48 रन देकर 6 विकेट चटकाए जबकि स्कॉट बोलैंड और कप्तान पैट कमिंस ने 2-2 विकेट हासिल किए। भारत की तरफ से नितीश कुमार रेड्डी ने सर्वाधिक 42 रन बनाए। लोकेश राहुल ने 37 जबकि शुभमन गिल ने 31 रन की पारी खेली। ऑस्ट्रेलिया ने पहले दिन का खेल समाप्त होने तक एक विकेट के नुकसाान पर 86 रन बनाए। 

भारत की पहली पारी 

भारत की शुरूआत खराब रही और टीम ने पहली ही गेंद पर यशस्वी जायसवाल का विकेट गंवा लिया। वह मिशेल स्टार्क की गेंद पर एलबीडब्ल्यू हुए। इसके बाद केएल राहुल आउट हुए जो स्टार्क की गेंद पर मैकस्वीनी के शानदार कैच के कारण पवेलियन लौट गए। उन्होंने 64 गेंदों पर 6 चौकों की मदद से 37 रन बनाए। स्टार्क ने तीसरा विकेट विराट कोहली का झटका जो स्टीव स्मिथ को आसान कैच देकर 7 रन पर मैदान छोड़ गए। स्कॉट बोलैंड ने भारत को चौथा बड़ा झटका लेते हुए क्रीज पर जम चुके शुभमन गिल को LBW किया। गिल 51 गेंदों पर 5 चौकों की मदद से 31 रन बनाकर लौटे। 

लंच के बाद बोलैंड ने रोहित शर्मा को LBW किया और भारतीय कप्तान की पारी को मात्र 3 रन पर समेट दिया जो मध्यमक्रम पर अपनी किस्मत आजमाने उतरे थे। ऋषभ पंत से उम्मीदें थी लेकिन वह भी 35 गेंदों पर मात्र 21 रन ही बना सके जिसमें 2 चौके शामिल थे। वह पेट कमिंस की गेंद पर मार्नस लाबुशाने की गेंद पर कैच आउट हुए। इसके बाद भारतीय टीम को अश्विन (22) और हर्षित राणा (0) के रूप में दो झटके लगे और दोनों विकेट स्टार्क ने झटके। नितिश राणा ने बुमराह के दूसरे छोर पर खड़े रहने पर पारी को संभाला लेकिन बुमराह (0) के कमिंस की गेंद पर कैच आउट होने के बाद राणा भी 180 पर विकेट गंवा बैठे। अंत में मोहम्मद सिराज 4 रन बनाकर नाबाद रहे।

टॉस के बाद क्या बोले कप्तान 

भारतीय टीम में तीन बदलाव देखने को मिले हैं, रोहित शर्मा के साथ शुभमन गिल और रविचंद्रन अश्विन की वापसी हुई है। वहीं ऑस्ट्रेलियाई टीम में एक बदलाव देखने को मिला है। हेजलवुड की जगह पर बोलैंड को शामिल किया गया है। 

टॉस के बाद रोहित ने कहा कि यह पिच काफी अच्छी है। पिच पर घास है लेकिन जैसे-जैसे समय बीतेगा यहां बल्लेबाजी करना आसान हो जायेगा। मैंने एक अभ्यास मैच खेला और अब मैं खेलने के लिए पूरी तरह से तैयार हूं। हमारी टीम में तीन बदलाव हुए हैं। मैं, गिल और अश्विन टीम में वापस आए हैं।

ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने कहा कि एक फ्रेश स्टाटर् करना हमेशा अच्छा होता है। हम भी पहले बल्लेबाजी ही करते। हमने पिछले कुछ दिनों में अच्छी तैयारी की है। उम्मीद है कि यहां पर हमें स्विंग मिलेगी। आज हमारी टीम में एक बदलाव है। हेजलवुड टीम में नहीं हैं। उनकी जगह पर बोलैंड को शामिल किया गया है। 


हेड टू हेड

कुल टेस्ट - 108
भारत - 33 जीत
ऑस्ट्रेलिया - 45 जीत
ड्रॉ - 29
टाई - एक 

पिच रिपोर्ट

एडिलेड ओवल की पिच संतुलित मुकाबले का वादा करती है। परंपरागत रूप से अपनी खुरदरी, चटाई जैसी घास और कम मिट्टी की सामग्री के लिए जानी जाने वाली यह पिच मैच के शुरुआती दौर में तेज गेंदबाजों को सहायता प्रदान करती है जैसे-जैसे खेल आगे बढ़ता है, पिच आमतौर पर सपाट हो जाती है, जिससे बल्लेबाजों को अधिक स्वतंत्र रूप से रन बनाने की अनुमति मिलती है यदि वे टिक सकें। 

स्पिन से भी भूमिका निभाने की उम्मीद है, खासकर बाद के चरणों में क्योंकि सूखी सतह टर्न और ग्रिप में सहायक होती है। भारत रोशनी के नीचे की परिस्थितियों का फायदा उठाने के लिए अपने गेंदबाजों पर निर्भर करेगा जबकि यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल के फॉर्म से मजबूत उनके बल्लेबाज ठोस साझेदारी बनाने का लक्ष्य रखेंगे। ऑस्ट्रेलिया मिशेल स्टार्क की अगुआई में अपने दुर्जेय तेज गेंदबाजी आक्रमण और स्पिन विभाग में हमेशा भरोसेमंद नाथन लियोन के साथ परिस्थितियों का अधिकतम लाभ उठाने की कोशिश करेगा। 

मौसम

शुक्रवार को दोनों टीमों के लिए बादल छाए रह सकते हैं। 6 दिसंबर को दोपहर 1 बजे एडिलेड टाइम (सुबह 8 बजे IST) पर आंधी आने की संभावना है। हालांकि टॉस के समय, दोपहर 2 बजे एडिलेड टाइम यानी सुबह 9 बजे IST तक मौसम साफ होने की उम्मीद है। पांच दिनों (6 दिसंबर से 10 दिसंबर तक) में आंशिक रूप से बादल छाए रह सकते हैं, अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस तक गिर सकता है। 

एडिलेड ओवल में टॉस का ऐतिहासिक 

ऐतिहासिक रूप से एडिलेड ओवल में टॉस जीतने वाली टीमों के लिए मिश्रित परिणाम देखे गए हैं। यहां खेले गए 6 दिन/रात टेस्ट में से टॉस जीतने वाली टीम केवल तीन बार विजयी हुई है। दिलचस्प बात यह है कि पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने इस प्रतिष्ठित स्थल पर 6 दिन/रात टेस्ट में से तीन जीते हैं। 

प्लेइंग 11 :

ऑस्ट्रेलियाई टीम : पैट कमिंस (कप्तान), स्कॉट बोलैंड, एलेक्स कैरी, ट्रैविस हेड, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, नाथन लियोन, मिच मार्श, नाथन मैकस्वीनी, स्टीव स्मिथ, मिशेल स्टार्क। 

भारतीय टीम : यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, शुबमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रोहित शर्मा (कप्तान), नितीश रेड्डी, रविचंद्रन अश्विन, हर्षित राणा, जसप्रित बुमरा, मोहम्मद सिराज

No comments

Powered by Blogger.