Header Ads

Tata Sons IPO Update: लिस्टिंग को लेकर आई बड़ी खबर, RBI ने दिया जवाब

 

Tata Sons IPO Update: लिस्टिंग को लेकर आई बड़ी खबर, RBI ने दिया जवाब



Tata Sons के IPO से जुड़ा बड़ा अपडेट आया है. कंपनी ने केंद्रीय बैंक यानी RBI के पास लिस्टिंग की अनिवार्यता को लेकर छूट की मांग की थी. अब सूचना के अधिकार (RTI) के तहत मिली जानकारी के हवाले से कहा गया है कि RBI फिलहाल Tata Sons की इस मांग पर विचार कर रहा है. RBI की ओर से इस बारे में यह जानकारी RTI के माध्यम से आई है. RBI की ओर से 14 नवंबर को RTI के जवाब में यह जानकारी आई है.

RBI के नियमों के तहत, किसी भी अपर लेयर नॉन-बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनी (NBFC) को श्रेणी में शामिल होने के 3 साल के अंदर शेयर बाजार में लिस्ट होना अनिवार्य है. टाटा संस को सितंबर 2022 में अपर-लेयर NBFC की श्रेणी में शामिल किया गया था. इस हिसाब से टाटा संस के पास सितंबर 2025 तक लिस्ट होने तक का समय है.

क्या कदम उठा रही कंपनी?

इसी साल की शुरुआत में टाटा संस ने कई कदम में अपने पब्लिक डेट को कम किया है. टाटा ग्रुप की ये होल्डिंग कंपनी है. कंपनी ने TCS में ब्लॉक डील के जरिए कुछ हिस्सा भी बेचा है. इस साल की शुरुआत में टाटा समूह की होल्डिंग कंपनी ने डिबेंचर और बैंक लोन के रूप में अपने बकाया पब्लिक डेट को 20 हजार करोड़ रुपये तक कम कर दिया था. इसके बाद कंपनी ने खुद को अपर लेयर एनबीएफसी की कैटेगरी से बाहर करने के लिए रिजर्व बैंक के पास आवेदन किया.

टाटा संस का कारोबारी साल 2024 में कंसोलिडेटेड मुनाफा 74% की बढ़त के साथ ₹49,000 करोड़ रहा. मार्च 2024 में Tata Sons IPO को लेकर मीडिया रिपोर्ट्स के बाद BSE के टॉप-500 स्टॉक्स में सबसे बेहतरीन प्रदर्शन वाले स्टॉक्स टाटा ग्रुप की ही रहे थे. लेकिन, इस IPO के निकट भविष्य में नहीं आने की खबरों के बीच ग्रुप स्टॉक्स में पिटाई देखने को मिल रही है.

Disclaimer: शेयर बाजार में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.

No comments

Powered by Blogger.