Bonus Share News : इस कंपनी ने पहली बार किया बोनस शेयर का एलान, 1 पर मुफ्त मिलेगा 1 शेयर, जानिए पूरी खबर
Bonus Share News : इस कंपनी ने पहली बार किया बोनस शेयर का एलान,
Bonus Share New: गैस डिस्ट्रिब्यूशन कारोबार से जुड़ी कंपनी आईजीएल ने बड़ा एलान किया है. कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में जानकारी दी कि "निवेशकों के लिए बोनस शेयर दिया जाएगा. एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक निवेशकों को 1 पर 1 बोनस शेयर दिया जाएगा. फाइलिंग के मुताबिक "कंपनी के शेयरधारकों को 1:1 के अनुपात में बोनस शेयर जारी किया जाएगा. कंपनी के पात्र शेयरधारकों के लिए कंपनी ने रिकॉर्ड तिथि फिक्स नहीं की है. ये बोनस शेयर अभी शेयरधारकों के अप्रूवल के अधीन है."
शेयर में तेजी:-
सिटी गैस डिस्ट्रिब्यूटर कंपनी IGL (इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड) के शेयर आज चर्चा में हैं. मंगलवार को शुरुआती कारोबार में इस स्टॉक में करीब 1.5% की तेजी देखी गई. कंपनी जल्द ही बोनस शेयर जारी करने पर फैसला लेने वाली है, जो इस क्षेत्र में पहली बार होगा. IGL इससे पहले 2017 में स्टॉक स्प्लिट का फैसला ले चुकी है, जिसमें 10 रुपये फेस वैल्यू वाले शेयरों को 2 रुपये फेस वैल्यू में विभाजित किया गया था.
IGL सिटी गैस क्षेत्र की पहली कंपनी है जो बोनस शेयर जारी करने पर विचार कर रही है. इस बीच, अन्य सिटी गैस कंपनियां जैसे MGL और Gujarat Gas अब तक बोनस शेयर के प्रस्ताव पर चर्चा नहीं कर पाई हैं.
बोनस शेयर की यह घोषणा ऐसे समय में आई है जब IGL के शेयर सेक्टर की अन्य कंपनियों की तुलना में कीमत में गिरावट का सामना कर रहे हैं. यह गिरावट लगातार दो महीनों तक APM गैस एलोकेशन में कटौती के बाद आई है. कटौती के कारण कंपनियों ने गैस की कीमतें बढ़ाई हैं, लेकिन विशेषज्ञों का मानना है कि कीमतों में इस इजाफे से नुकसान की पूरी भरपाई संभव नहीं होगी.
बोनस शेयर की यह घोषणा ऐसे समय में आई है जब IGL के शेयर सेक्टर की अन्य कंपनियों की तुलना में कीमत में गिरावट का सामना कर रहे हैं. यह गिरावट लगातार दो महीनों तक APM गैस एलोकेशन में कटौती के बाद आई है. कटौती के कारण कंपनियों ने गैस की कीमतें बढ़ाई हैं, लेकिन विशेषज्ञों का मानना है कि कीमतों में इस इजाफे से नुकसान की पूरी भरपाई संभव नहीं होगी.
कंपनी की हिस्सेदारी:-
IGL में हिस्सेदारी के आंकड़े को देखें तो प्रमोटर्स के पास 45 फीसदी, विदेशी संस्थागत निवेशकों के पास 19.29 फीसदी, घरेलू संस्थागत निवेशकों के पास 28.19 फीसदी और रिटेल निवेशकों के पास 7.52 फीसदी है.
Disclaimer: शेयर बाजार में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.
Post a Comment