Stocks To Watch : आज इन शेयरों में दिख सकता है एक्शन
Stocks To Watch : आज इन शेयरों में दिख सकता है एक्शन
Stocks To Watch Today:-
Vedanta Share Price: वेदांता ने वित्त वर्ष 2025 के लिए 8.5 रुपये प्रति इक्विटी शेयर के चौथे अंतरिम डिविडेंड को मंजूरी दी है. कंपनी डिविडेंड भुगतान पर 3,324 करोड़ रुपये खर्च करेगी. वेदांता ने कहा कि डिविडेंड पेमेंट की रिकॉर्ड डेट 24 दिसंबर, 2024 होगी और अंतरिम डिविडेंड का भुगतान निर्धारित समय सीमा के भीतर किया जाएगा. इसके साथ ही वित्त वर्ष 2025 के लिए वेदांता द्वारा कुल डिविडेंड भुगतान 16,799 करोड़ रुपये हो गया. कंपनी का शेयर सोमवार को 1.15 फीसदी की गिरावट के साथ 513.50 रुपये पर बंद हुआ.Vedanta Dividend News: साल का चौथा डिविडेंड देगी वेदांता, खर्च करेगी 3,324 करोड़ रुपये
SRF Ltd Share Price: लाइफ इंश्योरेंस कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (LIC) ने सोमवार को बाजार बंद होने के बाद जानकारी है कि उसने SRF में हिस्सेदारी 4.97 फीसदी से बढ़ाकर 5 फीसदी क दी है. LIC ने 13 दिसंबर को 2,272.956 प्रति शेयर के भाव पर 0.03 फीसदी हिस्सेदारी खरीदी. SRF Ltd के शेयर सोमवार को 0.26 फीसदी की तेजी के साथ 2,302.65 रुपये पर बंद हुआ. पिछले एक साल में कंपनी के शेयर में 5.55 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है.
Mindspace REIT Share Price: Mindspace REIT में 1903 करोड़ रुपये की ब्लॉक डील हो सकती है. सूत्रों का कहना है कि अबू धाबी इन्वेस्टमेंट अथॉरिटी (ADIA) ब्लॉक डील के जरिए कंपनी की 9.2 फीसदी हिस्सेदारी 1,903 करोड़ रुपये में बेच सकती है, जिसका लक्ष्य Mindspace Business Parks REIT (रियल एस्टेट इन्वेस्टमेंट ट्रस्ट) से पूरी तरह बाहर निकलना है. इस डील के लिए फ्लोर प्राइस 350 रुपये प्रति शेयर रखा गया है. Mindspace REIT का शेयर सोमवार को 1.10 फीसदी की गिरावट के साथ 363.80 रुपये पर बंद हुआ.
TCS Share Price: दिग्गज आईटी कंपनी नेक्स्ट जनरेशन एनर्जी एफिशियंसी सॉल्यूशंस के लिए Landis+Gyr के साथ करार किया है. TCS ने स्टॉक एक्सचेंजों को दी जानकारी में कहा कि ये सॉल्यूशन यूटिलिटी को उनके कमर्शियल एंड इंडस्ट्रियल कस्टमर्स को सस्टेनिबिलिटी गोल्स हासिल करने, ऑपरेशनल एफिशिएंसी में सुधार करने और कार्बन उत्सर्जन को कम करने में मदद करने के लिए सशक्त बनाएंगे. सोमवार को टीसीएस के शेयर 1.3% गिरकर ₹4,416 पर बंद हुए.
Gravita India Share Price: कंपनी ने अपना क्वालिफाइड इंस्टिड्यूशनल प्लेसमेंट (QIP) इश्यू ओपन करने की जानकारी दी है. जिसमें प्रति इक्विटी शेयर 2,206.49 रुपये का फ्लोर प्राइस तय किया गया. कंपनी फ्लोर प्राइस पर 5 फीसदी तक के डिस्काउंट का ऑप्शन जारी रखेगी. फंड जुटाने वाली समिति ने 16 दिसंबर, 2024 को अपनी बैठक के दौरान प्रारंभिक प्लेसमेंट डॉक्यूमेंट को मंजूरी दे दी और इस इश्यू को ऑथराइज्ड कर दिया. कंपनी का शेयर सोमवार को 2.16 फीसदी की तेजी के साथ 2,243.15 रुपये पर बंद हुआ.
Abbott India Share Price: कंपनी ने जानकारी दी है कि श्रीधर कडांगोडे ने 26 फरवरी, 2025 से कंपनी के चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर के पद से इस्तीफा दे दिया है. उनका इस्तीफा 26 फरवरी 2025 से प्रभावी होगा. कंपनी के मुताबिक उन्होने कंपनी से बाहर नए अवसरों के लिए इस्तीफा दिया है. कंपनी ने उनका इस्तीफा स्वीकार कर लिया है.कंपनी का शेयर सोमवार को 1.26 फीसदी की गिरावट के साथ 28,287 रुपये पर बंद हुआ.
NDR Auto Components Share Price: चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर मोहित कुमार जैन ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है और उनका इस्तीफा 31 मार्च 2025 से प्रभावी होगा. कंपनी को भेजे इस्तीफे में मोहित कुमार जैन ने लिखा कि उन्होने करियर की ग्रोथ में कंपनी से बाहर नए अवसरों के लिए इस्तीफा दिया है. सोमवार के कारोबार में कंपनी का स्टॉक 0.3 फीसदी की बढ़त के साथ 755.75 के स्तर पर बंद हुआ है. साल भर पहले स्टॉक 400 के स्तर से नीचे कारोबार कर रहा था.
HPCL Share Price: हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने कहा कि उसके बोर्ड ने अपनी मुंबई रिफाइनरी में मॉर्डनाइजेशन प्रोजेक्ट को मंजूरी दे दी है. कंपनी के बोर्ड ने मुंबई रिफाइनरी में Lube Modernisation & Bottoms अपग्रेडेशन प्रोजेक्ट को मंजूरी दी है. इस प्रोजेक्ट से Bitumen प्रोडक्शन 475 KTPA से बढ़कर 487 KTPA हो जाएगा. प्रोजेक्ट की अनुमानित लागत 4,679 करोड़ रुपये है. HPCL का शेयर सोमवार को 1.86 फीसदी की गिरावट के साथ 407.35 रुपये पर बंद हुआ.
GMR Airports Share Price: कंपनी ने अपने बिजनेस अपडेट में जानकारी दी है कि नवंबर पैसेंजर ट्रैफिक साल दर साल 14 फीसदी बढ़कर 1.12 करोड़ हो गया है. महीने दर महीने इसमें में 5 फीसदी की बढ़ोतरी देखने को मिली है.
Wipro Ltd Share Price: कंपनी ने सोमवार को बाजार बंद होने के बाद जानकारी दी है कि कंपनी Applied Value ग्रुप की 3 कंपनियों का अधिग्रहण करेगी. कंपनी ने कहा है कि वह 4 करोड़ डॉलर में इन 3 कंपनियों का अधिग्रहण करेगी. कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में कहा ''विप्रो (अपनी सब्सिडियरी के माध्यम से) ने 16 दिसंबर, 2024 को एप्लाइड वैल्यू टेक्नोलॉजीज इंक, एप्लाइड वैल्यू टेक्नोलॉजीज बी.वी. और एप्लाइड वैल्यू टेक्नोलॉजीज प्राइवेट लिमिटेड में 100 फीसदी शेयर होल्डिंग हासिल करने के लिए एक डेफिनिटिव एग्रीमेंट पर हस्ताक्षर किए हैं.''
HDFC bank Share Price: बैंक ने जानकारी दी कि SEBI से बैंक को एडमिनिस्ट्रेटिव वॉर्निंग लेटर जारी किया गया है. ये लेटर बैंक के सीनियर मैनेजमेंट के इस्तीफे से जुड़े डिस्क्लोजर नियमों का पालन न करने से जुड़ा है. बैंक के मुताबिक ये लेटर बैंक के सीनियर मैनेजमेंट में शामिल अरविंद कपिल के इस्तीफे से जुड़ा हुआ है. सेबी के मुताबिक इस मामले में बैंक ने लिस्टिंग के नियमों का उल्लंघन किया है. बैंक ने साफ किया कि सेबी के इस लेटर का उसके फाइनेंशियल, ऑपरेशंस आदि पर कोई असर नहीं पड़ेगा. बैंक का शेयर सोमवार को 0.52 फीसदी की गिरावट के साथ 1,862 रुपये पर बंद हुआ.
Texmaco Rail & Engineering Share Price: कंपनी को छत्तीसगढ़ सरकार के उपक्रम छत्तीसगढ़ स्टेट पावर ट्रांसमिशन कंपनी लिमिटेड से 187.41 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है. कंपनी ने कहा कि 15 महीने की अवधि में इसे एग्जीक्यूट किया जाना है. कंपनी का शेयर सोमवार को 0.40 फीसदी की तेजी के साथ 228.65 रुपये पर बंद हुआ.
RVNL Share Price:आरवीएनएल को महाराष्ट्र मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन से 270 करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट के लिए LoA मिला है. कंपनी का शेयर सोमवार को 0.85 फीसदी की तेजी के साथ 469.90 रुपये पर बंद हुआ.
Disclaimer: शेयर बाजार में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.
Post a Comment