Header Ads

Vedanta Dividend News: साल का चौथा डिविडेंड देगी वेदांता, खर्च करेगी 3,324 करोड़ रुपये

 

Vedanta Dividend News: साल का चौथा डिविडेंड देगी वेदांता, खर्च करेगी 3,324 करोड़ रुपये



Vedanta Share Price: बाजार बंद होने के बाद वेदांता लिमिटेड ने अपने शेयरधारकों के लिए डिविडेंड का एलान किया है. कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में जानकारी दी है कि निवेशकों को साल का चौथा डिविडेंड दिया जाएगा. कंपनी ने एक शेयर पर 8 रुपये 50 पैसे डिविडेंड देने का एलान किया है. कंपनी डिविडेंड भुगतान पर 3,324 करोड़ रुपये खर्च करेगी.

वेदांता का डिविडेंड इतिहास

एक्स डेटकीमत रुपये/शेयर
10 सितंबर 202420
2 अगस्त 20244
24 मई 202411
27 दिसंबर  202311


साल 2024 में अबतक वेदांता 3 अंतरिम डिविडेंड दे चुकी है. 24 मई 2024 की एक्स डेट के साथ 11 रुपये, 2 अगस्त 2024 की एक्स डेट के साथ 4 रुपये और 10 सितंबर 2024 की एक्स डेट के साथ 20 रुपये का अंतरिम डिविडेंड दिया जा चुका है. इन 3 डिविडेंड में कंपनी ने 35 रुपये का अंतरिम डिविडेंड दिया है.

Stocks To Watch Tomorrow: कल इन शेयरों में दिख सकता है एक्शन
वेदांता स्टॉक में जबरदस्त उछाल

वेदांता के शेयर की कीमत पिछले एक साल में दोगुनी होकर शुक्रवार को 521 रुपये पर बंद हुई. शेयर के प्रदर्शन ने बेंचमार्क एनएसई निफ्टी 50 इंडेक्स को पीछे छोड़ दिया है, जो इसी अवधि में 16 फीसदी से भी कम बढ़ा है. इस तेजी ने वेदांता के मार्केट कैपिटाइलजेशन को 1.9 लाख करोड़ रुपये से अधिक पर पहुंचा दिया है.

कंपनी का फाइनेंशियल परफॉर्मेंस प्रमुख चालकों में से एक रहा है. सितंबर तिमाही में, वेदांता ने 4,352 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट दर्ज किया, जो एक साल पहले की अवधि में 1,783 करोड़ रुपये के नुकसान से काफी बड़ा बदलाव है.

ऑपरेशनल से कमाई से साल-दर-साल 3.6 फीसदी घटकर 37,171 करोड़ रुपये रह गया, लेकिन अनुकूल कमोडिटी कीमतों, लागत-बचत पहलों और अपने बिजनेस सेगमेंट में हाई प्रीमियम के कारण तिमाही EBITDA 44 फीसदी बढ़कर 10,364 करोड़ रुपये हो गया.

क्या होगी रिकॉर्ड डेट?

एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक कंपनी ने चौथे डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट 24 दिसंबर 2024 तय की है. डिविडेंड का भुगतान कानून के तहत निर्धारित समय-सीमा के भीतर किया जाएगा. कंपनी के निदेशक मंडल की बैठक भारतीय समयानुसार शाम 04:10 बजे शुरू हुई और भारतीय समयानुसार शाम 04:30 बजे समाप्त हुई.


Disclaimer: शेयर बाजार में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.

No comments

Powered by Blogger.