Header Ads

Vodafone Idea Share: पहले 4% चढ़ा- फिर अचानक गिर गया- अब 9 दिसंबर को बड़ा फैसला

 

Vodafone Idea Share Price: पहले 4% चढ़ा- फिर अचानक गिर गया- अब 9 दिसंबर को बड़ा फैसला



Vodafone Idea Share Price:वोडाफोन आइडिया के शेयर की कीमत में गुरुवार को सुबह के कारोबार में 4.5% की तेज बढ़त देखी गई. लेकिन अचानक शेयर गिर गया. शेयर फिलहाल 2 फीसदी नीचे है. सुबह शेयर गुरुवार को 8.42 रुपये के बंद भाव के मुकाबले 8.79 रुपये पर खुला. यहीं शेयर का उच्चतम स्तर है.

9 दिसंबर को क्या होगा? 9 दिसंबर को बोर्ड की अहम बैठक होने वाली है. इस बोर्ड बैठक में रकम जुटाने पर विचार होगा. कंपनी 2000 करोड़ रुपये जुटाने पर विचार करेगी.

वोडाफोन पीएलसी ने इंडस टावर्स में अपनी बची हुई 3% हिस्सेदारी ₹2,802 करोड़ के ब्लॉक डील में बेच दी.


इस आय का इस्तेमाल सबसे पहले वोडाफोन के लोन के बकाया चुकाने के लिए किया जाएगा और बाकी को वोडाफोन आइडिया में डाला जाएगा ताकि बाद में इंडस टावर्स के साथ अपने बकाया का भुगतान किया जा सके.  सितंबर तक, वोडाफोन आइडिया का इंडस टावर्स पर बकाया लगभग ₹3,500 करोड़ था.

वोडाफोन आइडिया पर कवरेज करने वाले 22 एनालिस्ट में से 13 ने स्टॉक को "बेचने" की रेटिंग दी है, उनमें से पांच ने "होल्ड" की रेटिंग दी है, जबकि चार ने स्टॉक को "खरीदने" की सलाह दी है.

गोल्डमैन सैक्स ने वोडाफोन आइडिया पर सबसे कम लक्ष्य ₹2.4 रखा है. एंबिट का उच्चतम लक्ष्य ₹15.4 है.

स्टॉक अब अपने FPO मूल्य ₹11 से 25% नीचे है और 2024 के अपने शिखर ₹19 प्रति शेयर से आधे से भी कम हो गया है.

वोडाफोन आइडिया ने इस साल की शुरुआत में भारत के सबसे बड़े फॉलो-ऑन पब्लिक ऑफर (FPO) के ज़रिए ₹18,000 करोड़ जुटाए थे.


Disclaimer: शेयर बाजार में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.

No comments

Powered by Blogger.