Stocks to Watch Today : आज इन 10 शेयरों में दिखेगा फुल एक्शन-बाजार बंद होने के बाद आई खबर
Stocks to Watch Today : आज इन 10 शेयरों में दिखेगा फुल एक्शन-बाजार बंद होने के बाद आई खबर
Vodafone Plc अब Indus Tower में 3% हिस्सा बेचेगी. ये खबर बाजार बंद होने के बाद आई. वहीं, अब ब्लॉक डील की खबर आई है. सीएनबीसी आवाज़ को सूत्रों ने बताया कि INDUS TOWERS 2700 करोड़ रुपये की ब्लॉक डील गुरुवार की सुबह हो सकती है. Omega Tele,Usha Martin 3% हिस्सा बेच सकते हैं. Vodafone PLC की यूनिट है Omega Telecom है. सूत्रों का कहना है कि CMP यानी बुधवार को बंद भाव 357.20 रुपये से 4 % तक डिस्काउंट पर ये ब्लॉक डील हो सकती है.ब्लॉक डील का फ्लोर प्राइस 343-358 रुपये प्रति शेयर हो सकता है. Kotak, BofA ब्लॉ डील के लिए ब्रोक्रर हो सकते हैं.INDUS TOWERS के शेयर का प्रदर्शन- कंपनी का शेयर बुधवार को एक फीसदी बढ़कर 357 रुपये के भाव पर बंद. तीन महीने में शेयर 20 फीसदी गिरा है. एक साल में शेयर 100 फीसदी बढ़ा है.
IGL-Indraprastha Gas Limited Share: कंपनी का शेयर 0.3 फीसदी गिरकर 360 रुपये के भाव पर बंद. INDRAPRASTHA GAS-बोर्ड बोनस शेयर पर विचार करेगा. 10 दिसंबर को बोर्ड बैठक में विचार करेगा.
Muthoot Microfin Share: IGL-Income Generating Loan के लिए लेंडिंग रेट में 0.25% की कटौती की. TPP-Third Party Product Loans के लिए लैंडिंग रेट्स में 1.25% की कटौती.
HERO MOTOCORP-कंपनी ने 3 VIDA ई-स्कूटर्स लॉन्च की. 3 VIDA ई-स्कूटर्स की कीमत 96,000 रुपये से शुरू है.
BHARAT FORGE का QIP खुला, फ्लोर प्राइस 1,323.54 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है.
DYNAMIC SVCS & SECURITY को महाराष्ट्र सरकार से 1,080 करोड़ रुपये के मेगा प्रोजेक्ट के लिए ऑफर लेटर मिला.
Torrent Pharmaceuticals Ltd Share: कंपनी का शेयर एक फीसदी गिरकर 3340 रुपये के भाव पर बंद. कंपनी ने बताया कि Boehringer Ingelheim के साथ करार किया. 3 एंटी डायबिटिक ब्रांडों के अधिग्रहण के लिए करार किया है.
Lancer Container Lines Share: कंपनी का शेयर 3 फीसदी बढ़कर 36.69 रुपये के भाव पर बंद. कंपनी ने महासागर यात्रा शिपिंग लाइन के साथ सहयोग किया.जहाजों को किराये पर देने और संचालन के लिए सह सहयोग.
FORCE MOTORS की नवंबर में कुल ब्रिकी 0.05% बढ़कर 1,885 यूनिट, कुल घरेलू बिक्री 12.4% बढ़कर 1,736 यूनिट है. FORCE MOTORS की नवंबर में कुल एक्सपोर्ट 56% घटकर 149 यूनिट है.
Blue Dart Express Share: कंपनी का शेयर 1 फीसदी बढ़कर 7534 रुपये के भाव पर बंद. कंपनी ने टेक्नोलॉजी के लिए लॉजिस्टिक्स में इनोवेशन को बढ़ावा देने के लिए संबद्ध कार्यक्रम शुरू किया.
Disclaimer: शेयर बाजार में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.
Post a Comment