Header Ads

IREDA Q3 Results: दिसंबर तिमाही में बढ़ा कंपनी का मुनाफा, शेयर पर रखें नजर

 

IREDA Q3 Results: दिसंबर तिमाही में बढ़ा कंपनी का मुनाफा, शेयर पर रखें नजर



IREDA SHARE Price:- इंडियन रिन्यूएबल एनर्जी डेवलपमेंट एंजेसी (IREDA) ने वित्त वर्ष 2025 की तीसरी तिमाही (Q3) के नतीजों का एलान कर दिया है. कंपनी ने कहा कि दिसंबर तिमाही में कंपनी का मुनाफा बढ़कर 425 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है, जो एक साल पहले 336 करोड़ रुपये से 26.4 फीसदी अधिक है. कंपनी की नेट इंटरेस्ट इनकम ( NII) साल दर साल 448 करोड़ रुपये से बढ़कर 622 करोड़ रुपये पर पहुंच गई है. कंपनी की नेट इंटरेस्ट इनकम में यह बढ़ोतरी 29 फीसदी की है.

इससे पहले 1 जनवरी को कंपनी ने घोषणा की थी कि उसने चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में लोन डिस्बर्समेंट में शानदार बढ़ोतरी देखी है. प्रोविजनल डेटा के अनुसार तिमाही में लोन डिस्बर्समेंट पिछले वर्ष की तुलना में 41 फीसदी बढ़कर 17,236 रुपये हो गया है.


शेयर का प्रदर्शन

कंपनी के शेयर गुरुवार को 3.42 फीसदी गिरकर 215.75 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुए. गुरुवार को दिन के शुरुआती कारोबारी घंटों में शेयर में कुछ उतार-चढ़ाव देखने को मिला. पिछले बंद भाव से मामूली बढ़त के साथ 227 रुपये पर खुलने के बाद, शेयर में गिरावट आई और यह 213.65 रुपये के इंट्राडे लो पर पहुंच गया. पिछले एक साल में कंपनी के शेयर में 108.86 फीसदी की तेजी देखने को मिली है.


Disclaimer: शेयर बाजार में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.

No comments

Powered by Blogger.