Header Ads

Stocks To Watch: शुक्रवार को इन शेयरों में दिख सकता है एक्शन, बाजार बंद होने के बाद आई बड़ी खबरें

 

Stocks To Watch: शुक्रवार को इन शेयरों में दिख सकता है एक्शन, बाजार बंद होने के बाद आई बड़ी खबरें




Adani Wilmar: कंपनी की अदाणी ग्रुप प्रमोटर अदाणी कमोडिटीज एलएलपी (Adani Commodities LLP) कंपनी में 13.5 फीसदी हिस्सेदारी या 17.54 करोड़ शेयर बेचेगी. इसके अतिरिक्त कंपनी के पास OFS में 6.5 फीसदी हिस्सेदारी बेचने का ग्रीन शू ऑप्शन भी होगा. OFS के लिए फ्लोर प्राइस 275 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है, जो गुरुवार को अदाणी विल्मर के क्लोजिंग प्राइस से 15 फीसदी डिस्काउंट है. ओएफएस नॉन-रिेटेल निवेशकों के लिए शुक्रवार, 10 जनवरी को और रिटेल निवेशकों के लिए सोमवार, 13 जनवरी को खुलेगा. गुरुवार को कंपनी का शेयर 0.63 फीसदी की गिरावट के साथ 324.10 रुपये पर बंद हुआ.

TCS: दिसंबर में समाप्त तिमाही में कंपनी का मुनाफा बढ़कर 12,380 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है. पिछली तिमाही में कंपनी ने 11,909 करोड़ रुपये का मुनाफा दर्ज किया था. तिमाही आधार पर कंपनी के मुनाफे में यह बढ़ोतरी 3.9 फीसदी की है. सालाना आधार पर कंपनी के मुनाफे में 12 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई है. दिसंबर में समाप्त तिमाही में कंपनी की आय घटकर 63,973 करोड़ रुपये पर पहुंच गई है, जो सितंबर 2024 में समाप्त यानी पिछली तिमाही में 64,259 करोड़ रुपये पर थी. TCS ने दिसंबर में समाप्त तिमाही में डिविडेंड और स्पेशल डिविडेंड का भी एलान किया है. कंपनी ने 10 रुपये प्रति शेयर और 66 रुपये प्रति शेयर के स्पेशल डिविडेंड का एलान किया है.

Tata Elxsi: कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में जानकारी दी है कि वित्त वर्ष 2025 की की तीसरी तीमाही में कंपनी का मुनाफा 13.3 फीसदी गिरकर 199 करोड़ रुपये पर आ गया है, जो सितंबर 2024 में समाप्त तिमाही में 229.4 करोड़ रुपये पर था. कंपनी की आय में तिमाही आधार पर 1.7 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है, जो 939.2 करोड़ रुपये रही, पिछली तिमाही में कंपनी ने 955.1 करोड़ रुपये की आय दर्ज की थी. कंपनी का शेयर गुरुवार को 0.33 फीसदी गिरावट के साथ 6,451.95 रुपये पर बंद हुआ.

Polyoplex Corp: कंपनी ने कहा है कि वह भारत में BOPET मैन्युफैक्चरिंग प्लांट स्थापित करने के लिए 558 करोड़ रुपये का निवेश करेगी. कंपनी का शेयर गुरुवार को 3.44 फीसदी की गिरावट के साथ 1,356.20 रुपये पर बंद हुआ.

Senco Gold: कंपनी ने दिसंबर तिमाही के बिजनेस अपडेट में कहा है कि इस साल कंपनी की 18-20 शोरूम खोलने की योजना है. कंपनी ने कहा कि Q3 सेल्स 2000 करोड़ रुपये से ज्यादा रही, जबकि Q3 रेवेन्यू ग्रोथ में 22 फीसदी रही. कंपनी का शेयर गुरुवार को 0.91 फीसदी की तेजी के साथ 1,129 रुपये पर बंद हुआ.

Indian Overseas Bank: पब्लिक सेक्टर के बैंक ने गुरुवार (9 जनवरी) को कहा कि उसने 46 नॉन-परफॉर्मिंग एसेट (NPA) अकाउंट की सेल के लिए एसेट रिकंस्ट्रक्शन कंपनियों (ARCs) से expressions of interest (EOIs आमंत्रित किए हैं, जिनकी कलेक्टिव वैल्यू 11,500 करोड़ रुपये है. यह कदम एनपीए को कम करने और अपनी एसेट क्वालिटी में सुधार करने के लिए बैंक की रणनीति का हिस्सा है.

Mazagon Dock: मझगांव डॉक ने इंडियन नेवी को छठी स्कॉर्पीन क्साल की सबमरीन Vaghsheer को डिलीवर कर दी है. कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में कहा ''मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स लिमिटेड ने भारत सरकार की आत्मनिर्भर भारत’ और ‘मेक इन इंडिया’ पहल को जारी रखते हुए 09 जनवरी 2025 को प्रोजेक्ट पी-75 की छठी Scorpene Submarine ‘VAGHSHEER’ की भारतीय नौसेना को डिलीवरी की, जिसे बाद में INS Vaghsheer के रूप में भारतीय नौसेना में शामिल किया जाएगा.''

Adani Total Gas: सरकार ने घरेलू गैस एलोकेशन 20% तक बढ़ा दिया है. 16 जनवरी 2025 से गैस एलोकेशन प्रभावी होगा. गेल घरेलू गैस आवंटन के लिए नोडल एजेंसी है. अदाणी टोटल गैस लिमिटेड ने गुरुवार (9 जनवरी) को कहा कि उसे नोडल एजेंसी गेल (इंडिया) लिमिटेड से उसके administered price mechanism (APM) गैस आवंटन में 20 फीसदी की बढ़ोतरी की जानकारी मिली है, जो 16 जनवरी, 2025 से प्रभावी होगी.

Disclaimer: शेयर बाजार में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.

No comments

Powered by Blogger.