Header Ads

Stocks To Watch Today: आज इन शेयरों में दिख सकता है एक्शन, बाजार बंद होने के बाद आई बड़ी खबरें

 

Stocks To Watch Today: आज इन शेयरों में दिख सकता है एक्शन, बाजार बंद होने के बाद आई बड़ी खबरें




L&T ने 170 करोड़ रुपये में L&T SPECIAL STEELS & HEAVY FORGINGS में बचे हुए 26% हिस्से का अधिग्रहण किया.


TRANSFORMERS AND RECTIFIERS: कंपनी का शेयर 4 फीसदी गिरकर 367 रुपये के भाव पर बंद. कंपनी ने एक्सचेंज पर बताया कि कंपनी को 166 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला.


Concor-Container Corporation of India Ltd Share: कंपनी को ₹689.76 करोड़ रुपये का ऑर्डर Braithwaite & Co से मिला है.

भारत की सबसे बड़ी जलविद्युत उत्पादक कंपनी एनएचपीसी लिमिटेड वित्त वर्ष 26 के अंत तक 2,170 मेगावाट (MW) की कुल क्षमता वाली जलविद्युत परियोजनाओं को चालू कर देगी. सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम (PSU) के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक राज कुमार चौधरी ने मनीकंट्रोल को दिए एक विशेष साक्षात्कार में बताया. इसके अलावा, अरुणाचल प्रदेश में बहुत विलंबित 2,000 मेगावाट की सुबनसिरी जलविद्युत परियोजना भी वित्त वर्ष 26 में चालू हो जाएगी.

Piramal Pharma Ltd- कंपनी का शेयर 1.30 फीसदी गिरकर 197 रुपये के भाव पर बंद. कंपनी ने एक्सचेंज पर बताया कि तुर्भे यूनिट को US FDA से 6 आपत्तियां जारी हुई है.

RVNL Share: कंपनी का शेयर 3 फीसदी गिरकर 333 रुपये के भाव पर बंद. कंपनी ने एक्सचेंज पर बताया कि 554 करोड़ रुपये का ऑर्डरRail Infrastructure Development Company, Karnataka से मिला है.


Power Grid Corporation of India Share: कंपनी का शेयर एक फीसदी बढ़कर 265 रुपये के भाव पर बंद. कंपनी ने बताया कि BIDAR TRANSCO Ltd का अधिग्रहण किया. 6.52 करोड़ में BIDAR TRANSCO का अधिग्रहण किया.

Mahindra Lifespace Developers Ltd Share: कंपनी का शेयर 3 फीसदी गिरकर 345 रुपये का भाव पर बंद. कंपनी ने बताया कि ने मुंबई में रीडेवलपमेंट प्रोजेक्ट के लिए LIVINGSTONE के साथ करार किया, रीडेवलपमेंट प्रोजेक्ट की ग्रॉस वैल्यू 1650 करोड़ रुपये है.

AUROBINDO PHARMA की सब्सिडियरी की आंध्र प्रदेश यूनिट को US FDA से 5 आपत्तियां जारी. 


Disclaimer: शेयर बाजार में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.




No comments

Powered by Blogger.