Stocks To Watch: मंगलवार को इन शेयरों में दिख सकता है एक्शन, बाजार बंद होने के बाद आई बड़ी खबरें
Stocks To Watch: मंगलवार को इन शेयरों में दिख सकता है एक्शन, बाजार बंद होने के बाद आई बड़ी खबरें
SBI Card: एसबीआई कार्ड ने सलिला पांडे को 1 अप्रैल, 2025 से दो साल के लिए कंपनी का एमडी और सीईओ नियुक्त किया है. सलिला पांडे वर्तमान में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में चीफ जनरल मैनेजर के पद पर हैं. इसके अलावा कंपनी ने 2.5 रुपये प्रति शेयर के अंतरिम डिविडेंड का एलान किया है, जिसके लिए रिकॉर्ड डेट 25 फरवरी को यह की गई है. कंपनी का शेयर सोमवार को 0.94 फीसदी की गिरावट के साथ 850.90 रुपये पर बंद हुआ.
Allcargo Terminals: कंपनी ने बिजनेस अपडेट में बताया है कि जनवरी में सीएफएस वॉल्यूम सालाना आधार पर 11 फीसदी और मासिक आधार पर 4 फीसदी बढ़कर 53.8 TEUs पर पहुंच गई है. सोमवार को कंपनी का शेयर 2.63 फीसदी की गिरावट के साथ 27.02 रुपये पर बंद हुआ.
Paytm: पेटीएम ने JanNivesh ₹250 SIP शुरू करने के लिए एसबीआई म्यूचुअल फंड के साथ साझेदारी की है. JanNivesh स्कीम पहली बार निवेश करने वाले निवेशकों के लिए प्लेक्सिबल एसआईपी विकल्प (दैनिक, साप्ताहिक या मासिक) प्रदान करता है. सोमवार को कंपनी का शेयर 1.89 फीसदी की तेजी के साथ 737.75 रुपये पर बंद हुआ. पिछले एक साल में कंपनी के शेयर में 105.87 फीसदी की बढ़ोतरी देखने को मिली है.
Anant Raj: अनंत राज की सब्सिडियरी अनंत राज क्लाउड ने सरकारी विभागों और निजी संगठनों को संयुक्त रूप से डेटा सेंटर और क्लाउड सर्विसेज प्रदान करने के लिए CSC Data Services India के साथ समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं. सोमवार को कंपनी का शेयर 6.22 फीसदी की गिरावट के साथ 520.35 रुपये पर बंद हुआ.
GMR Airports: कंपनी ने अपने बिजनेस अपडेट में बताया है कि जनवरी में पैसेंजर ट्रैफिक में सालाना आधार पर 11 फीसदी की बढ़ोतरी और मासिक आधार पर 2 फीसदी की गिरावट के साथ 1.06 करोड़ पर रहा. जनवरी में एयरक्राफ्ट मूवमेंट सालाना आधार पर 9 फीसदी की बढ़ोतरी और मासिक आधार पर 1 फीसदी की गिरावट के साथ 63,767 रहा. कंपनी शेयर सोमवार को 0.17 फीसदी की तेजी के साथ 70.60 रुपये पर बंद हुआ.
Zomato: फूड और किराना डिलीवरी कंपनी ज़ोमैटो ने दुनिया भर के व्यवसायों के लिए एक एआई पावर्ड कस्टमर सपोर्ट फ्लेफॉर्म लॉन्च किया है, कंपनी के को-फाउंडर और ग्रुप के सीईओ दीपिंदर गोयल ने 17 फरवरी को कहा इसकी जानकारी दी है. यह AI टूल जोमैटो लैब्स का पहला प्रोडक्ट है, जो कंपनी के इन-हाउस इनोवेशन के लिए इनक्यूबेटर है. जोमैटो भविष्य में जोमैटो लैब्स के जरिए और भी सॉफ्टवेयर-एज-ए-सर्विस (SaaS) ऑफरिंग लॉन्च कर सकता है.
ABB India: दिसंबर में समाप्त तिमाही में कंपनी का मुनाफा 56 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 528.4 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है, जो एक साल पहले इस तिमाही में 338.7 करोड़ रुपये पर था. कंपनी की आय में 22 फीसदी की बढ़ोतरी देखने को मिली है, जो 3,364.9 करोड़ रुपये रही. एक साल पहले इस तिमाही में कंपनी ने 2,757.5 करोड़ रुपये की आय दर्ज की थी.
Bharti Airtel : मंगलवार को शेयर बाजार में बड़ी ब्लॉक डील देखने को मिल सकती है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार भारती एयरटेल में प्रमोटर एंटिटी इंडियन कॉन्टिनेंट इन्वेस्टमेंट ब्लॉक डील के जरिए 0.8 फीसदी हिस्सदारी बेच सकती है. सूत्रों का कहना है कि इस डील के लिए ऑफर प्राइस 1658.80 रुपये प्रति शेयर रखा गया है, जो कंरट मार्केट प्राइस से 1 फीसदी डिस्काउंट पर है.
UNO Minda: ऑटो कंपोनेंट निर्माता ऊनो मिंडा लिमिटेड ने कहा कि उसने पैसेंजर और कमर्शियल वाहनों के लिए हाई-वोल्टेज ईवी पावरट्रेन प्रोडक्ट के डेवलपमेंट और मैन्युफैक्चरिंग के लिए Suzhou Inovance Automotive Co Ltd और इसकी पूर्ण स्वामित्व वाली सब्सिडियरी Inovance Automotive (HK) Investment Co Ltd के साथ एक ज्वाइंट वेचर एग्रीमेंट पर हस्ताक्षर किए हैं.
Disclaimer: शेयर बाजार में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.
Post a Comment