Header Ads

Stock Crash: इस टेक के शेयर में भयंकर गिरावट- 20% गिरकर लगा लोअर सर्किट

 

Stock Crash: इस टेक के शेयर में भयंकर गिरावट- 20% गिरकर लगा लोअर सर्किट



Share Market Crash:- हफ्ते के पहले दिन सोमवार को एक टेक कंपनी के स्टॉक में जबरदस्त गिरावट देखने को मिली है. कंपनी Zen टेक्नोलॉजीज के शेयर 17 फरवरी को 20 फीसदी की गिरावट के साथ 1,080 रुपये पर लोअर सर्किट में फंस गए.


यह गिरावट कंपनी के Q3 नतीजों के बाद देखी गई. ड्रोन निर्माता कंपनी के तिमाही नतीजों में साल-दर-साल वृद्धि तो दिखी, लेकिन पिछली तिमाही की तुलना में कमजोरी नजर आई.

कंपनी का नेट प्रॉफिट Q3 में 38.62 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल की समान तिमाही के 31.67 करोड़ रुपये की तुलना में 22 फीसदी अधिक है. हालांकि, तिमाही-दर-तिमाही आधार पर यह ₹65.24 करोड़ से लगभग आधा रह गया.

कमाई का ट्रेंड
कंपनी की कमाई में इजाफा भी इसी ट्रेंड को दर्शाती है. सालाना आधार पर Q3 में 44 फीसदी के इजाफे के साथ यह 141.52 रुपये करोड़ पहुंचा, जो पिछले साल 98.08 करोड़ रुपये था.

हालांकि, सितंबर तिमाही के ₹241.69 करोड़ की तुलना में यह 41 फीसदी कम रहा, जिससे तिमाही-दर-तिमाही गिरावट झलकती है.

EBITDA मार्जिन में मिलाजुला रुख देखने को मिला. यह सालाना आधार पर 47.34 फीसदी से घटकर 35.90 फीसदी रह गया, लेकिन पिछली तिमाही के 35.12 फीसदी से थोड़ा सुधार हुआ.

कंपनी की हालत
Zen टेक्नोलॉजीज के चेयरमैन और एमडी अशोक अटलुरी ने कहा, "इस तिमाही में अधिक अन्य कमाई के कारण प्रॉफिटिबिलिटी में इजाफा हुआ है. हमें विश्वास है कि हम कारोबार साल के अंत तक 35 फीसदी EBITDA और 25 फीसदी PAT मार्जिन का लक्ष्य हासिल कर लेंगे."

कंपनी का ऑर्डर बुक दिसंबर तिमाही के अंत में 816.91 करोड़ रुपये रहा, जिससे आने वाले तिमाहियों के लिए मजबूत संभावनाएं दिख रही हैं. Q3 में, Zen टेक्नोलॉजीज ने अपने कर्मचारियों को 9,000 इक्विटी शेयर ट्रांसफर किए, जिन्हें पहले Zen Technologies Employee Stock Option Plan-2021 के तहत ग्रांट मिला था.

बोर्ड के फैसले
इसके साथ ही, बोर्ड ने कई अधिग्रहणों को मंजूरी दी, जिनमें Applied Research International Private Limited और ARI Labs Private Limited में 100% हिस्सेदारी, Bhairav Robotics Private Limited में 45.33% हिस्सेदारी और Vector Technics Private Limited में 51% हिस्सेदारी का अधिग्रहण शामिल है.

Disclaimer: शेयर बाजार में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.

No comments

Powered by Blogger.