Stock Crash: सोने में तेजी लेकिन गोल्ड स्टॉक एक झटके में धड़ाम! ये है गिरावट की सबसे बड़ी वजह
Stock Market Crash: सोने में तेजी लेकिन गोल्ड स्टॉक एक झटके में धड़ाम! ये है गिरावट की सबसे बड़ी वजह
ग्लोबल अनिश्चितता और डॉलर में मजबूती के बीच अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना रिकॉर्डतोड़ तेजी के साथ कामकाज कर रहा है. लेकिन, इस बीच सोमवार को एक गोल्ड स्टॉक में तेज गिरावट देखने को मिल रही है. ये स्टॉक Senco Gold का है, जिसमें सोमवार को इस स्टॉक में करीब 15% की गिरावट देखने को मिल रही है. दरअसल, कंपनी ने हाल ही में चालू कारोबारी साल की दिसंबर तिमाही के नतीजे जारी किए हैं. निराशाजनक नतीजों के बाद ही शेयर में इतनी बड़ी गिरावट देखने को मिल रही है. आज की गिरावट के बाद यह स्टॉक 2 सेशन में 32% फिसल चुका है.
सोमवार को एक समय पर यह स्टॉक 304.5 रुपये प्रति शेयर के भाव पर कामकाज करते नजर आया. आज के सेशन में इस स्टॉक में वॉल्यूम में भी बढ़त देखने को मिल रही है, जोकि एक महीने के रोजाना औसत के मुकाबले ज्यादा है.
मार्जिन पर अनुमान से ज्यादा दबाव
कंपनी के तीसरी तिमाही के नतीजों पर नजर डालें तो Senco Gold का EBITDA मार्जिन घटकर 3.8% पर आ गया है. पिछले कारोबारी साल की समान तिमाही में यह 11% तक फिसला है. नई सब्सिडियरी के लॉन्च होने के बाद खर्ज बढ़ने की वजह से 11% की गिरावट देखने को मिली है. मैनेजमेंट ने कहा की बीते 2 तिमाहियों में कस्टम ड्यूटी की वजह से देखने को मिला है. इसके अलावा सोने के दाम में उतार-चढ़ाव का भी असर रहा है. कंपनी ने पहले मार्जिन में 7-8% तक गिरावट का अनुमान लगाया था.
मुनाफा घटा लेकिन आमदनी में मजबूती
कमजोर ऑपरेशनल परफॉर्मेंस का असर Senco Gold के मुनाफे पर भी देखने को मिला. दिसंबर तिमाही में साल-दर-साल आधार पर कंपनी का मुनाफा 101.3 करोड़ रुपये से घटकर 33.5 करोड़ रुपये पर आ गया है. हालांकि, कंपनी की आय में मजबूती दिखी है. पिछले कारोबारी साल की दिसंबर तिमाही के मुकाबले आय 27% बढ़कर 2,100 करोड़ रुपये पर पहुंच चुकी है.
मैनेजमेंट का कहना है कि सोने की कीमतों में तेज उतार-चढ़ाव के बाद भी डिमांड में मजबूती जारी रहा. साल-दर-साल आधार पर सोने की कीमतों में 22% और अप्रैल 2024 के बाद से 20% तक की तेजी दिखी है. दूसरी तिमाही में कस्टम ड्यूटी में कम किए जाने के बाद तीसरी तिमाही में बिक्री बढ़ी है.
मुनाफा घटा लेकिन आमदनी में मजबूती
कमजोर ऑपरेशनल परफॉर्मेंस का असर Senco Gold के मुनाफे पर भी देखने को मिला. दिसंबर तिमाही में साल-दर-साल आधार पर कंपनी का मुनाफा 101.3 करोड़ रुपये से घटकर 33.5 करोड़ रुपये पर आ गया है. हालांकि, कंपनी की आय में मजबूती दिखी है. पिछले कारोबारी साल की दिसंबर तिमाही के मुकाबले आय 27% बढ़कर 2,100 करोड़ रुपये पर पहुंच चुकी है.
मैनेजमेंट का कहना है कि सोने की कीमतों में तेज उतार-चढ़ाव के बाद भी डिमांड में मजबूती जारी रहा. साल-दर-साल आधार पर सोने की कीमतों में 22% और अप्रैल 2024 के बाद से 20% तक की तेजी दिखी है. दूसरी तिमाही में कस्टम ड्यूटी में कम किए जाने के बाद तीसरी तिमाही में बिक्री बढ़ी है.
Disclaimer: शेयर बाजार में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.
Post a Comment