Stocks To Watch: सोमवार को इन शेयरों में दिख सकता है एक्शन, बाजार बंद होने के बाद आई बड़ी खबरें
Stocks To Watch: सोमवार को इन शेयरों में दिख सकता है एक्शन, बाजार बंद होने के बाद आई बड़ी खबरें
Zen technologies: डिफेंस ट्रेनिंग सॉल्यूशन कंपनी जेन टेक्नोलॉजीज लिमिटेड ने शनिवार (15 फरवरी) को वेक्टर टेक्निक्स प्राइवेट लिमिटेड और भैरव रोबोटिक्स प्राइवेट लिमिटेड में स्ट्रैटेजिक इन्वेस्टमेंट का एलान किया है. इन अधिग्रहणों के साथ, जेन टेक्नोलॉजीज कॉम्बैट ट्रेनिंग से आगे बढ़कर एडवांस डिफेंस टेक्नोलॉजी में एंट्री कर रही है, जिससे दुनिया भर में सशस्त्र बलों के लिए इंटीग्रेटेड सॉल्यूशन प्रदान करने की इसकी क्षमता मजबूत हो रही है. शुक्रवार को कंपनी का शेयर 7.26 फीसदी की गिरावट के साथ 1,345.40 रुपये पर बंद हुआ.
RVNL: कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में कहा कि वित्त वर्ष 2025 की तीसरी तिमाही में कंपनी के मुनाफे में गिरावट देखने को मिली है, जो 13.1 फीसदी की सालाना गिरावट के साथ 311.6 करोड़ रुपये पर आ गया है. वित्त वर्ष 2024 में इसी अवधि में कंपनी ने 358.6 करोड़ रुपये का मुनाफा दर्ज किया था. कंपनी की आय में भी गिरावट देखने को मिली है. कंपनी की आय पिछले साल की समान अवधि के 4,689.3 करोड़ रुपये से 2.6 फीसदी घटकर 4,567.4 करोड़ रुपये रह गई है.
Poonawalla Fincorp: शेयर बाजार को भेजी जानकारी में कंपनी ने कहा कि Brickwork Ratings ने कंपनी के इंस्ट्रूमेंट्स की रेटिंग की समीक्षा की है और उनमें से कुछ को अपग्रेड किया है. कंपनी के मुताबिक कुल मिलाकर 164 करोड़ रुपये से ज्यादा के इंस्ट्रूमेंट पर रेटिंग जारी की गई है या अपग्रेड किया गया है. इसमें से 50 करोड़ रुपये की प्रस्तावित एनसीडी को BWR AAA स्टेबल रेटिंग जारी की गई है. शुक्रवार के कारोबार में स्टॉक में तेज गिरावट देखने को मिली थी और स्टॉक 4 फीसदी गिर बंद हुआ था.
Utkarsh small finance: स्मॉल फाइनेंस बैंक ने कहा कि वित्त वर्ष 2025 की तीसरी तिमाही में स्मॉल फाइनेंस बैंक मुनाफे से घाटे में आ गया है. इस दौरान स्मॉल फाइनेंस बैंक ने 168 करोड़ रुपये का घाटा दर्ज किया है, जबकि एक साल पहले इस तिमाही में उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक ने 116 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया था. स्मॉल फाइनेंस बैंक की नेट इंटरेस्ट इनकम (NII) 0.5 फीसदी गिरकर 480 करोड़ रुपये पर आ गई है, जो एक साल पहले इस तिमाही में 482 करोड़ रुपये पर थी.
Aditya Birla Fashion: दिसंबर तिमाही में जानकारी के अनुसार कंपनी ने वित्त वर्ष 24 की तीसरी तिमाही में 51.3 करोड़ रुपये का घाटा दर्ज किया, जो पिछले वर्ष की इसी अवधि में दर्ज किए गए 77.9 करोड़ रुपये के घाटे 34 फीसदी कम है. कंपनी की कारोबार के जरिए आय साल दर साल के आधार पर 3.3 फीसदी बढ़कर 4,304.7 करोड़ रुपये पर पहुंच गई, साल भर पहले वित्त वर्ष 23 की तीसरी तिमाही में कंपनी की आय 4,166.7 करोड़ रुपये थी.
BHEL: कंपनी ने शुक्रवार को बाजार बंद जानकारी दी है उसे तेलंगाना में 800 मेगावाट की थर्मल पावर यूनिट स्थापित करने के लिए सिंगरेनी कोलियरीज कंपनी (SCCL) से 6,700 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है. बीएचईएल को तेलंगाना के मंचेरियल डिस्ट्रिक्ट में सिंगरेनी थर्मल पावर प्रोजेक्ट, फेज II (1x800 मेगावाट) के लिए 6700 करोड़ रुपये के ईपीसी पैकेज के लिए लेटर ऑफ इंटेंट (LoI) प्राप्त हुआ है. BHEL का शेयर शुक्रवार को 4.40 फीसदी की गिरावट के साथ 192.93 रुपये पर बंद हुआ.
Narayana Hrudayalaya: दिसंबर तिमाही में बाजार को दी गई जानकारी के अनुसार कंपनी का मुनाफा पिछले साल के मुकाबले 2.6 फीसदी बढ़ा है. कंपनी के मुताबिक मुनाफा 188 करोड़ रुपये से बढ़कर 192.9 करोड़ रुपये रहा है. वहीं कंपनी की आय 1203.7 करोड़ रुपये से बढ़कर 1366.6 करोड़ रुपये रही है. इसमें पिछले साल के मुकाबले 13.5 फीसदी की बढ़त देखने को मिली है.
MTNL: कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में कहा कि वित्त वर्ष 2025 की तीसरी तिमाही में कंपनी का घाटा कम हो गया है. कंपनी का घाटा घटकर 836 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है, जो एक साल पहले इस तिमाही में 839 करोड़ रुपये पर था. कंपनी ने कहा कि उसकी आय में गिरावट देखने को मिली है, जो घटकर `170 करोड़ रुपये पर पहुंच गई है, जो एक साल पहले इस तिमाही में 192.2 करोड़ रुपये पर थी. MTNL का शेयर शुक्रवार को 6.26 फीसदी की गिरावट के साथ 46.40 रुपये पर बंद हुआ.
Glenmark Pharma: कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में जानकारी दी है कि वित्त वर्ष 2025 की तीसरी तिमाही में कंपनी का घाटे से मुनाफे में आ गई है. दिसंबर तिमाही में कंपनी ने 347.9 करोड़ रुपये का मुनाफा दर्ज किया है, जबकि एक साल पहले इस तिमाही में कपनी ने 351.3 करोड़ रुपये का घाटा दर्ज किया था. ग्लेनमार्क फार्मा की आय में भी बढ़ोतरी देखने को मिली है. कंपनी ने कहा कि उसका मुनाफा बढ़कर 3,387.6 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है, जो एक साल पहले इस तिमाही में 2,506.7 करोड़ रुपये से 35.1 फीसदी की बढ़ोतरी है.
Easy Trip: कंपनी के मुताबिक दिसंबर तिमाही में उसका नेट प्रॉफिट 26.3 फीसदी गिरा है और 45.6 करोड़ रुपये से गिरकर 33.6 करोड़ रुपये पर आ गया है. कंपनी की आय 6.5 फीसदी गिरी है और 160.9 करोड़ रुपये से गिरकर 150.5 करोड़ रुपये पर आ गई है. शुक्रवार के कारोबार में स्टॉक 2.6 फीसदी की गिरावट के साथ 11.94 के स्तर पर बंद हुआ है.
GSK Pharma: जारी आंकड़ों के अनुसार कंपनी का एक्सेप्शनल आइटम और टैक्स से पूर्व का मुनाफा पिछले साल के मुकाबले 34.7 फीसदी बढ़ा है और 228.7 करोड़ रुपये से बढ़कर 308.1 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है. कंपनी की कारोबार के जरिए आय पिछले साल के मुकाबले 17.9 फीसदी बढ़ी है और साल दर साल के आधार पर 805.3 करोड़ रुपये से बढ़कर 949.4 करोड़ रुपये पर पहुंच गई है. शुक्रवार के कारोबार में स्टॉक एक फीसदी से ज्यादा की बढ़त के साथ 2018 के स्तर पर बंद हुआ है.
Zydus Lifesciences: कंपनी ने ने शुक्रवार को बाजार बंद होने के बाद जानकारी दी है कि यूएस एफडीए ने महाराष्ट्र के अंबरनाथ स्थित एपीआई मैन्युफैक्चिरिंग साइट का निरीक्षण पूरा किया, जिसमें कोई भी आपत्ति नहीं नहीं मिली है. यूएस एफडीए ने 10-14 फरवरी, 2025 तक एपीआई सुविधा का निरीक्षण किया था. शुक्रवार को कंपनी का शेयर 4.62 फीसदी की गिरावट के साथ 899.30 रुपये पर बंद हुआ.
Dilip Buildcon: दिसंबर तिमाही में कंपनी का मुनाफा बढ़कर 115.3 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है, जो एक साल पहले इस तिमाही में 107.4 करोड़ रुपये से 7.4 फीसदी की बढ़ोतरी है. कंपनी की आय 10 फीसदी बढ़कर 2,589.7 करोड़ रुपये पर रहा, जो एक साल पहले इस तिमाही में 2,876.8 करोड़ रुपये पर थी. शुक्रवार को कंपनी की शेयर 3.34 फीसदी की गिरावट के साथ 393.40 रुपये पर हुआ.
Wipro :विप्रो ने अमित कुमार को विप्रो कंसल्टिंग का मैनेजिंग पार्टनर और ग्लोबल हेड नियुक्त किया है. शुक्रवार को कंपनी का शेयर 0.13 फीसदी की गिरावट के साथ 308.15 रुपये पर बंद हुआ.
Alembic Pharma: कंपनी को वडोदरा के जरोद-बेस्ड सॉलिड ओरल फॉर्मूलेशन फैसिलिटी (F-4) के लिए वॉलंटरी एक्शन इंडिकेटेड (VAI) क्लासिफिकेशन के साथ यूएस एफडीए से EIR मिली है. यूएस एफडीए ने 14-22 नवंबर, 2024 तक फैसिलिटी का निरीक्षण किया. शुक्रवार को कंपनी का शेयर 1.91 फीददी की गिरावट के साथ 810 रुपये पर बंद हुआ.
Disclaimer: शेयर बाजार में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.
Post a Comment