Stocks to watch: गुरुवार की सुबह इन शेयरों में दिखेगा फुल एक्शन- बाजार बंद होने के बाद आई खबरें
Stocks to watch Tomorrow : गुरुवार की सुबह इन शेयरों में दिखेगा फुल एक्शन- बाजार बंद होने के बाद आई खबरें
SWIGGY-ई-कॉमर्स कंपनी स्विगी ने अपने दिसंबर तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं. कंपनी के द्वारा दिए गए आंकड़ों के मुताबिक उसका घाटा पिछले साल के मुकाबले बढ़ गया है. घाटे में ये बढ़त तब देखने को मिली है जब साल दर साल के आधार पर कंपनी की आय भी बढ़ी है. आय में बढ़त के बाद भी घाटे में बढ़त की मुख्य वजह खर्चो में आय से तेज बढ़त दर्ज होना है. कंपनी का साल दर साल के आधार पर डिलीवरी और उससे जुड़े चार्जेस एडवरटाइजिंग और सेल्स प्रमोशन के साथ साथ कर्मचारियों पर खर्च पिछले साल के मुकाबले काफी बढ़ा है.कंपनी के द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक दिसंबर तिमाही में कंपनी का कंसोलिडेटेड घाटा 574 करोड़ रुपये से बढ़कर 799 करोड़ रुपये पर आ गया है. वहीं कंपनी की कंसोलिडेटेड आय 3049 करोड़ रुपये से बढ़कर 3993 करोड़ रुपये पर पहुंच गई है. यानि आय में 30.8 फीसदी की बढ़त रही है. आय के मुकाबले खर्चों में 32.3 फीसदी की बढ़त रही है और खर्चे 3700 करोड़ रुपये से बढ़कर 4898 करोड़ रुपये पर पहुंच गए. इसमें से भी डिलीवरी और उससे जुड़े चार्जेस साल दर साल के आधार पर 864.6 करोड़ रुपये से बढ़कर 1126 करोड़ रुपये रहे हैं.
स्मॉल कैप कंपनी Azad Engineering के स्टॉक में गुरुवार के कारोबार में एक्शन देखने को मिल सकता है. कंपनी ने बाजार के बंद होने के बाद शेयर बाजार को जानकारी दी है कि उसके साथ Rolls Royce Plc ने करार किया है. कंपनी के मुताबिक ये समझौता लंबी अवधि के लिए है और Rolls Royce के द्वारा सिविल एविएशन एयरक्राफ्ट के लिए इंजनों के कंपोनेंट से जुड़ा है. बुधवार के कारोबार में आजाद इंजीनियरिंग का स्टॉक एक फीसदी से ज्यादा की गिरावट के साथ बंद हुआ है.कंपनी ने शेयर बाजार को भेजी जानकारी मे कहा कि लंदन स्थित Rolls Royce Plc ने आजाद इंजीनियरिंग के साथ सिविल एयरक्राफ्ट इंजन कंपोनेंट की सप्लाई के लिए करार किया है. कंपनी के मुताबिक ये सुपर क्रिटिकल कॉम्प्लैक्स मशीन पार्ट्स का करार लंबी अवधि का है और समझौते में शामिल ईंजन के कार्यक्रम के जारी रहने तक समझौता भी बना रहेगा.
Info Edge Share: कंपनी का शेयर 3 फीसदी बढ़कर 7910 रुपये के भाव पर बंद. INFO EDGE ने 1,000 करोड़ रुपये तक निवेश करने के लिए IE Venture Investment Fund III के साथ करार किया.
ULTRATECH CEMENT-प.बंगाल के सोलर बांग्ला यूनिट में अतिरिक्त 0.6 MTPA ग्राइडिंग क्षमता शुरू की.
GE Vernova Q3 Results: कंपनी ने तिमाही नतीजों का एलान कर दिया है. सालाना आधार पर यानी कारोबारी साल 2023-24 की अक्टूबर दिसंबर तिमाही के मुकाबले कारोबारी साल 2024-25 अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में 49.3 करोड़ रुपये से बढ़कर 142.7 करोड़ रुपये हो गया है. आमदनी 27.8 फीसदी बढ़कर 1,073.7 करोड़ रुपये हो गया है. मार्जिन 11.5% से बढ़कर 16.7% फीसदी हो गई है.
WELSPUN CORP Q3: कंपनी ने तिमाही नतीजों का एलान कर दिया है. सालाना आधार पर यानी कारोबारी साल 2023-24 की अक्टूबर दिसंबर तिमाही के मुकाबले कारोबारी साल 2024-25 अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में 292 करोड़ रुपये से बढ़कर 674.7 करोड़ रुपये हो गया है. आमदनी 4,749.7 करोड़ रुपये गिरकर 3,613.5 करोड़ रुपये पर आ गया है. EBITDA मार्जिन 9.8% से बढ़कर 12% हो गए है.
CCL PRODUCTS Q3: कंसो मुनाफा बिना बदलाव के 63 करोड़ रुपये है. 664.5 करोड़ से बढ़कर 758.4 करोड़ रुपये हो गया है. EBITDA 111 करोड़ से बढ़कर 124.4 करोड़ रुपये हो गया है. EBITDA मार्जिन 16.7% से घटकर 16.4% पर आ गए है.
REDINGTON Q3: कंपनी ने तिमाही नतीजों का एलान कर दिया है. सालाना आधार पर यानी कारोबारी साल 2023-24 की अक्टूबर दिसंबर तिमाही के मुकाबले कारोबारी साल 2024-25 अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में 347.9 करोड़ रुपये से बढ़कर 403 करोड़ रुपये हो गया है. आमदनी 23,505 करोड़ रुपये बढ़कर 26,716 करोड़ रुपये पर हो गया है. EBITDA मार्जिन 2.2% से बढ़कर 2.3% हो गए है.
(Disclaimer: शेयर बाजार में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें)
Post a Comment