Header Ads

Asian Paints Share: कंपनी ने बाजार बंद होने के बाद किया बड़ा एलान, शेयर पर रखें नजर

 

Asian Paints Share Price: कंपनी ने बाजार बंद होने के बाद किया बड़ा एलान, शेयर पर रखें नजर



Asian Paints ने गुरुवार को बाजार बंद होने के बाद जानकारी दी है कि कंपनी इंडोनेशिया सब्सिडियरीज में अपना पूरा हिस्सा बेच देगी. कंपनी करीब 44 करोड़ रुपये में हिस्सेदारी बेचेगी. कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में कहा कि एशियन पेंट्स इंटरनेशनल प्राइवेट लिमिटेड (APIPL) ने आज पीटी एशियन पेंट्स इंडोनेशिया (PTAPI) और पीटी एशियन पेंट्स कलर इंडोनेशिया (PTAPCI) में एशियन पेंट्स इंटरनेशनल प्राइवेट लिमिटेड की पूरी हिस्सेदारी को SGD 6.8 मिलियन में बेचकर इंडोनेशिया ऑपरेशन का विनिवेश पूरा कर लिया है.

कंपनी ने एक्सचेंज का दी जानकारी में कहा ''कंपनी की सिंगापुर पूर्ण स्वामित्व वाली सब्सिडियरीज एशियन पेंट्स इंटरनेशनल प्राइवेट लिमिटेड ने ओमेगा प्रॉपर्टी इन्वेस्टमेंट्स प्राइवेट लिमिटेड, ऑस्ट्रेलिया की सहायक कंपनी बर्जर पेंट्स सिंगापुर प्राइवेट लिमिटेड, सिंगापुर के साथ शेयर पर्चेंज एग्रीमेंट किया था. इसके तहत APIPL की पूर्ण स्वामित्व वाली सब्सिडियरीज पीटी एशियन पेंट्स इंडोनेशिया और पीटी एशियन पेंट्स कलर इंडोनेशिया में 100% हिस्सेदारी बेची जाएगी.'' कंपनी ने कहा कि PTAPI & PTAPCI 20 मार्च 2025 से APIPL की सब्सिडियरी नहीं रह गई हैं.

शेयर का प्रदर्शन

गुरुवार को कंपनी का शेयर 0.31 फीसदी की तेजी के साथ 2,287 रुपये पर बंद हुआ. पिछले एक साल में कंपनी के शेयर में 18.99 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है. दिसंबर में समाप्त तिमाही में कंपनी का कंसोलिडेटेड मुनाफा 23.3 फीसदी की गिरावट के साथ 1,110.48 करोड़ रुपये पर आ गया है, जबकि एक साल पहले इस तिमाही में कंपन ने 1,447 .72 करोड़ रुपये का मुनाफा दर्ज किया था.

Disclaimer: शेयर बाजार में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.

No comments

Powered by Blogger.